नवजात शिशु को जन्म के कितने समय बाद नहलाना चाहिए?

जन्म के कितने समय बाद मुझे अपने नवजात शिशु को नहलाने चाहिए ?

Newborn Baby Bath Time In Hindi: सवाल यह है कि हर नई माँ के मन मे जरुर आती हैं कि मुझे अपने नवजात शिशु को जन्म के कितने समय बाद पहला स्नान देना चाहिए?

Newborn Baby Bath Time In Hindi
Image by amyelizabethquinn from Pixabay

आपके नवजात शिशु  को जन्म के समय उसी होस्पितल मे, डॉक्टर के आधार पर, आपके बच्चे को घर ले जाने से पहले स्नान  करने की सलाह दी जाती है।

हलांकि पुरानी प्रथा खत्म होती जा रही है, कि जन्म के तुरंत बाद आपके नवजात शिशु  को पहले साफ किया जाये फिर हल्के गर्म (समान्य से थोड़ा गर्म) पानी से नहलाने के बाद आपके शिशु को शिशु की माँ  को दिया जाता है मगर अब ये प्रथा लगभग समाप्त हो चुकी है।

क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन  का सुझाव है कि जन्म के कम से कम 24 घंटे बाद बच्चे को गर्म रखने के लिए पहला स्नान कराया जाए। अन्यथा, शिशु के माता-पिता  खुद व्यक्तिगत रुप से बच्चे को नहलाने की जिम्मेदारी लेगी।

डॉ. दीना कुलिक के अनुसार (Newborn Baby Bath Time In Hindi):-

मैंने जन्म के बाद कुछ दिनों तक अपने बच्चों को स्नान  नहीं कराया क्योंकि कुछ ऐसे पदार्थ जिनमें नवजात शिशु की त्वचा (वर्निक्स) कहा जाता है, में प्रतिरक्षा गुण होते हैं।

जो शिशुओं को स्वस्थ  रहने में मदद कर सकते हैं। यह मोमी कोटिंग एक प्राकृतिक क्लींजर  और मॉइस्चराइज़र  है, और यह संक्रमण  से बचाता है जो त्वचा के माध्यम से प्रवेश कर सकता है। यह बच्चे के तापमान को विनियमित करने में भी मदद करता है।

Conclusion – Newborn Baby Bath Time In Hindi :

“शिशुओं में संवेदनशील त्वचा होती है, इसलिए कोमल, हाइपोएलर्जेनिक साबुन का उपयोग करें और उन्हें बार-बार धोने से बचें, क्योंकि इससे जलन और शुष्क त्वचा हो सकती है। सप्ताह में दो बार स्नान करना उचित है – आप वैसे भी हर समय डायपर क्षेत्र की सफाई करेंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *