क्या नवजात शिशु पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करना खतरनाक है?

क्या नवजात शिशु पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करना खतरनाक है

इस लेख में :

क्या नवजात शिशु के लिए पाउडर इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है?
नवजात शिशु को पॉउडर के इस्तेमाल से होने वाले संभावित मुख्य स्वास्थ्य नुकसान या क्षति? 
बेबी पॉउडर कैसे बनाया जाता हैं?
मैं कैसे बेबी पॉउडर को अपने नवजात शिशु के लिए सुरक्षित रुप से इस्तेमाल करुँ?
क्या मैं अपने नवजात शिशु के डायपर रैशेज के लिए पॉउडर का इस्तेमाल कर सकती हूँ? 
मुझे कौन सा बेबी पॉउडर इस्तेमाल करना सुरक्षित होगा?
बेबी पाउडर के अन्य विकल्‍प कौन कौन से हैं?
निष्कर्ष



Kya Navajaat shishu ko baby Powder lagaana 

surakshit hai?

जैसा कि आप सभी शुरु से देखते आ रहे हैं, कि हम सभी के घरों में बहुत समय पहले से ही पॉउडर का खुब इस्तेमाल करते हैं। आपको शायद याद होगा आपके माता पिता भी हमेशा पॉउडर का इस्तेमाल किया करते थे। चाहे वह छोटे नवजात शिशु के लिए, या बड़े बच्चों के लिए या आपने खुद अपने उपर भी पॉउडर का उपयोग किया करते थे।

 

लेकिन आज कल यदि आप डॉक्टर से, या किसी बाल रोग विशेषज्ञ के पास जाये, और पूछे कि क्या आप पॉउडर का इस्तेमाल अपने नवजात शिशु के साथ कर सकते हैं? तो डॉक्टर का जवाब होगा, नही! आप अपने नवजात शिशु के साथ पॉउडर का उपयोग ना तो करे और ना तो पॉउडर का इस्तेमाल करने की सलाह दे।


अब आप सोंच रहे होंगे, कि यदि पॉउडर का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए, तो इतने सारे कई तरह के ब्रांड के पॉउडर बाजार में क्यो उपलब्ध हैं? और आप यह भी सोंच रहे हो, कि हमारे पूर्वज, हमारे माता पिता हमेशा से पॉउडर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। और बहुत सारे परिवारों में आज भी पॉउडर का इस्तेमाल खुद के लिए भी और बेबी के लिए भी करते हैं। तब डॉक्टर क्यों पॉउडर लगाने को मना करते हैं? और ऐसा अचानक से पॉउडर इतना खतरनाक क्यों हो गया?


आइए जानते हैं, डॉक्टर या बाल रोग विशेषज्ञ आपको अपने नवजात शिशु के लिए पॉउडर का इस्तेमाल करने के लिए मना करते हैं। और पॉउडर अचानक से आपके नवजात शिशु के लिए खतरनाक क्यों हो गया? आपके इन सारे सवालों के जवाब आपको आज इसी लेख में मिल जायेगी।

 

क्या नवजात शिशु के लिए पाउडर इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है?

आमतौर पर पॉउडर का इस्तेमाल नवजात शिशु के शरीर से निकलने वाले पसीने को सोखने के लिए किया जाता हैं। या शिशु शरीर की खुशबू को बनाये रखने, या शिशु को रैशेज होने पर उपयोग किया जाता हैं।


वैसे पॉउडर की सुरक्षा को लेकर कई सारे शोध किये जा चुके हैं, जिससे पाया गया कि पॉउडर नवजात शिशु के इस्तेमाल के लिए एक हद तक सुरक्षित हैं।


लेकिन यदि पॉउडर सुरक्षित हैं, तो बाल रोग चिकित्सक पॉउडर नवजात शिशु के लिए उपयोग करने को क्यों मना करते हैं?


अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) पूरी तरह नवजात शिशु के लिए पॉउडर के उपयोग के खिलाफ हैं। 


अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) का कहना हैं, कि नवजात शिशु को पॉउडर की कोई आवश्यकता ही नहीं होती हैं, तो फिर माता पिता इतना चिंतित क्यो? आप नवजात शिशु के लिए पॉउडर के जगह तेल या लोशन का इस्तेमाल करे।


एक और अध्ययन के अनुसार, नवजात शिशु को पॉउडर लगाते समय पॉउडर के सूक्ष्म कण हवा में मिल जाते हैं, और नवजात शिशु के सांस के द्वारा नवजात शिशु के फेफ़ड़ों में पहुँच कर नुकसान या क्षति पहुँचाते हैं। कई बार देखा गया, पॉउडर के कारण नवजात शिशु को हुई सांस लेने में दिक्कत और समस्या आने लगी, नवजात शिशु का दम घुटने कारण बन गया और इस कारण शिशु की मौत भी हो सकती हैं।


और ना सिर्फ पॉउडर सांस के द्वारा शिशु को क्षति पहुँचाया, बल्कि विशेषज्ञ के अनुसार, लड़की शिशु के लिए पॉउडर का इस्तेमाल खास कर शरीर पर खतरनाक प्रभाव डालता हैं।


यदि आप लड़की नवजात शिशु के जन्नांग के पास या डायपर क्षेत्र में पॉउडर के उपयोग से शिशु को डिम्बग्रंथि के कैंसर होने का उच्च जोखिम होता हैं। क्योंकि विशेषज्ञ का मानना हैं, पॉउडर में कुछ मात्रा में एस्बेस्टस होते हैं। जिससे जन्नांग और पॉउडर के नियमित संपर्क से डिम्बग्रंथि के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।


इसलिए सभी बाल रोग चिकित्सक और डॉक्टर नवजात शिशु को पॉउडर लगाने के लिए आपको कड़ी तौर पर मना करते हैं।

सम्बंधित : नवजात शिशु के इशारों और बॉडी लैंग्वेज को समझना बेहद जरूरी है। 


नवजात शिशु को पॉउडर के इस्तेमाल से होने वाले संभावित 

मुख्य स्वास्थ्य नुकसान या क्षति? 

नये माता पिता को अपने नवजात शिशु की देखभाल और सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। ऐसे जब बात नवजात शिशु को किसी प्रकार की क्षति की हो, तो माता पिता किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से एक बार सलाह जरूर लेते हैं।


पॉउडर से नवजात शिशु को होने वाले स्वास्थ्य नुकसान निम्न हैं।

फेफड़ों संबंधी समस्याँ :-

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के एक शोध के अनुसार बेबी पॉउडर में टैल्क पाया जाता हैं। जो बेबी के लिए हानिकारक होता हैं। जब आप शिशु को पॉउडर लगा रहे होते हैं, तो पॉउडर के छोटे छोटे कण हवा के साथ मिश्रित हो जाते हैं, और जब शिशु सांस लेता हैं, तो यह पॉउडर के छोटे कण शिशु के सांस के द्वारा फेफड़ों में चले जाते हैं, जिससे शिशु को फेफड़ों संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता हैं।


और बेबी पॉउडर का लगातार किया गया उपयोग बेबी में एक्यूट और क्रॉनिक लंग्स डिजीज (Acute or Chronic Lung Disease) नामक बीमारी का कारण होता हैं।


रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) और व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन (OSHA) के साथ साथ एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) की रिपोर्ट के अनुसार टेल्क को शिशु के सांस के द्वाआ फेफड़ों में जाने पर लंग्स फाइब्रोसिस यानि फेफड़ों को क्षति पहुँचाने का काम करते हैं। 


निरंतर और अधिक मात्रा में पॉउडर का इस्तेमाल से संवेदनशील बेबी को अस्थमा या निमोनिया जैसे लक्षण विकसित होने लगते हैं।   

सम्बंधित : नवजात शिशु को जन्म के कितने समय बाद नहलाना चाहिए? 


डिम्बग्रंथि के कैंसर :-

यह कैंसर खास कर महिलाओं को होने वाला कैंसर हैं, जो कि जन्नांग के रास्ते होता हैं।

नवजात शिशु को पॉउडर के इस्तेमाल से होने वाले संभावित मुख्य स्वास्थ्य नुकसान या क्षति


डिम्बग्रंथि के कैंसर छोटी बच्चियों में जन्नांगों क्षेत्र में पॉउडर के इस्तेमाल के कारण हो सकता हैं। इसलिए नवजात शिशु के शरीर पर कहीं भी पॉउडर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।


बेबी पॉउडर में सिलिकेट खनिज होता हैं, जो कि एस्बेस्टस के नाम से भी जाना जाता हैं। और एस्बेस्टस कई तरह के कैंसर का कारण होता हैं। विशेषज्ञ के अनुसार एस्बेस्टस युक्त पॉउडर बच्चियों में डिंबग्रंथि (Ovary) और मेसोथेलियोमा (कैंसर) का कारण बन सकता है

  

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में हुए एक शोध के अनुसार, जब जन्नांग क्षेत्रों में टैल्कम पॉउडर का उपयोग करने से आक्रामक डिम्बग्रंथि के कैंसर होता हैं।


विश्व स्वास्थ्य अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी (WHO) का भी कहना हैं, टैल्कम युक्त पॉउडर के इस्तेमाल से बच्चियों में डिम्बग्रंथि के कैंसर के होने की संभावना रहती हैं।

सम्बंधित : कब आपको अपने नवजात शिशु को फलों का जूस देना चाहिए ? 

 

बेबी पॉउडर कैसे बनाया जाता हैं?

बेबी के लिए बनने वाला सारे पॉउडर में एक बड़ा हिस्सा टेल्कम या तालक का मिला होता हैं। इसलिए इसे टेल्कम पॉउडर के रुप में जाना जाता हैं। टेल्कम पॉउडर का मुख्य घटक टैल्क को कहा जाता हैं। 


टेल्क एक खनिज होता हैं, जो कि सिलिकॉन, मैग्नीशियम और ऑक्सीजन का मिश्रण होता हैं। टेल्क में नमी को अवशोषण करने की क्षमता, और घर्षण को कम करने की क्षमता होती हैं।


बेबी के लिए सुरक्षित माना जाने वाला एक और पॉउडर पाया जाता हैं, जिसे टेल्कम पॉउडर से अच्छा विकल्प माना जाता हैं। यह पॉउडर मकई के स्टार्च से बने होते हैं। चुंकि यह मकई से बनाया जाता हैं, इसलिए यह पॉउडर बड़े कण होते हैं। और बाल रोग चिकित्सक भी कॉर्नस्टार्च बेबी पाउडर को सुरक्षित बताते हैं।


लेकिन आप कॉर्नस्टार्च वाले बेबी पाउडर को खरीदते समय लेबल की जाँच अवश्य करे। आपको जाँच करनी होगी।

सम्बंधित : कब नवजात शिशु अपनी माँ-पिता लोगों को पहचानते हैं ? 


मैं कैसे बेबी पॉउडर को अपने नवजात शिशु के लिए सुरक्षित रुप से

इस्तेमाल करुँ?

कई माता पिता के मन में यह प्रश्न रहता हैं, कि वो हमेशा से पॉउडर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, तो अब कैसे पॉउडर का इस्तेमाल रोक दे। हमारे परंपरा के अनुसार पॉउडर का इस्तेमाल करना सभी के घरों में आम हैं।


यदि आप अपने नवजात शिशु के लिए बेबी पॉउडर का इस्तेमाल करना ही चाहते हैं, तो आपको कुछ सावधानियाँ बरतनी चाहिए।


  1. आपको बेबी पॉउडर का इस्तेमाल करते वक्त अतिरिक्त सावधानी का उपयोग करना होगा, जिसमें आपको नवजात शिशु के फेफड़ों तक पॉउडर ना पहुँचे, इस्के लिए आप किसी दूसरे कमरे में जाकर एक सूती कपड़े में पॉउडर छिड़क ले। और फिर धीरे धीरे शिशु की बॉडी पर लगाये।
  2. बेबी पॉउडर कॉर्नस्टार्च वाला खरीदे। जो कि शुद्ध पॉउडर हो, जिसमें कोई भी टैल्क का प्रयोग नहीं किया गया हों।
  3. आप सिर्फ ब्रांडेड और बेबी के लिए सुरक्षित बाल रोग चिकित्सक द्वारा परामर्श लिया पॉउडर ही इस्तेमाल करे।
  4. सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं, कि यदि आप बेबी पॉउडर का इस्तेमाल लड़की शिशुओं के लिए इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो आप जन्नांग क्षेत्र में पॉउडर ना लगाये। क्योंकि लड़कियों में जन्नांग क्षेत्र (योनि) के रास्ते शिशु के जन्नांग को नुकसान पहुँचा सकता हैं। 
  5. और पॉउडर का इस्तेमाल बहुत ही सीमित मात्रा में करे। आप जितना कम पॉउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं, उतना कम करे।
  6. जैसा कि उपर आपको बताया जा चुका हैं, कि पॉउडर सांस के माध्यम से फेफड़ो तक पहुँचता हैं। इसलिए आप अपने हाथ को पॉउडर के इस्तेमाल के पहले और बाद अच्छी तरह से अवश्य धो ले। क्योंकि यदि आप भूल वश पॉउडर वाले हाथ से शिशु के आख, नाक, या मुँह या लड़की शिशु के जन्नांग को छू लेते हैं, तो पॉउडर के सूक्ष्म कण शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं।  
  7. और हमेशा याद रखे कि नवजात शिशु को सीधे पॉउडर कभी नहीं लगाना हैं। और संभव हो तो आप पॉउडर का इस्तेमाल ही ना करे।   


क्या मैं अपने नवजात शिशु के डायपर रैशेज के लिए पॉउडर का

इस्तेमाल कर सकती हूँ? 

नए माता पिता अपने बच्चों को हमेशा डायपर में रखते हैं, जिससे नवजात की डायपर क्षेत्र की त्वचा में चकत्ते या रैशेज पड़ जाते हैं। और डायपर रैशेज के इलाज के लिए नए माता पिता बेबीपॉउडर का इस्तेमाल करती हैं। जो कि लड़कों बेबी के लिए कोई बात नहीं मगर लड़की बेबी को जन्नांग के रास्ते कैंसर का खतरा होता हैं।


आप डायपर रैशेज से बचाने के लिए नारियल तेल, या बेबी रैश के लिए बटर का उपयोग कर सकते हैं।

डायपर रैश के लिए यदि आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो आप यह लेख पढ़े ( क्या नवजात शिशु को रोज डायपर पहनाना सुरक्षित हैं या नही )।


मुझे कौन सा बेबी पॉउडर इस्तेमाल करना सुरक्षित होगा?

जैसा कि आपको अब तक पता चल गया होगा, यह लेख भी आपसे यही सिफ़ारिश कर रही हैं, कि आप अपने नवजात शिशु की सुरक्षा के लिए बेबी पॉउडर का कभी इस्तेमाल ही ना करे।


लेकिन आप फिर भी बेबी पॉउडर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर भी मेरी सलाह होगी कि आप अपने बाल रोग विशेषज्ञ या चिकित्सक से जरुर संपर्क करे। क्योंकि  बेबी पॉउडर के जगह बहुत सारे अन्य क्रीम या तेल हैं, जिसे आप पॉउडर के लिए अन्य विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।  

सम्बंधित : कैसे जाने कि आपका नवजात शिशु आपसे प्यार करता है।


बेबी पाउडर के अन्य विकल्‍प कौन कौन से हैं?

यदि आप अपने नवजात शिशु के लिए बेबी पॉउडर के जगह अन्य विकल्प तलाश रहे, तो आप निम्नलिखित विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।


यदि आप अपने नवजात शिशु को खुशबूदार रखने के लिए पॉउडर का इस्तेमाल करने का सोंच रहे हैं, तो आप तीन माहीने से अधिक शिशु के लिए लैवेंडर या कैमोमाइल तेल का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके बेबी को खुशबू से महकता रखता हैं, और यह एक प्रकृतिक तरिका भी हैं। क्योंकि खुशबू वाली, या महकने वाली वस्तु नवजात शिशु के लिए नुकसानदेह हैं।


यदि आप नवजात शिशु की डायपर क्षेत्र पर पड़े चकत्ते या रैशेज को रोकने के लिए विकल्प सोंच रहे थे तो, आप गर्मियो में नारियल तेल का इस्तेमाल करे, क्योंकि नारियल तेल ठंडक प्रदान करता हैं। और ठंडे के मौसम में बटर का इस्तेमाल करे।


और भी अन्य तरह के कारण से आप यदि पॉउडर का इस्तेमाल कर रहे थे, तो अब आप अपने बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करे, चिकित्सक आपको सटिक जानकारी देगा।


निष्कर्ष :-

इस लेख में आपको अपने नवजात शिशु को बेबी पॉउडर लगाना हैं, या नहीं? इसकी जानकारी और साथ ही आपने जाना कि क्यों पॉउडर का इस्तेमाल खतरनाक हैं, और पॉउडर किस तरह से बनाया जाता हैं। साथ ही पॉउडर को इस्तेमाल करने के अन्य विकल्प के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।


उम्मीद हैं आपको इस लेख में बतायी गयी सारी जानकारी पसंद आयी होगी। अपने नवजात शिशु के लिए माता पिता हमेशा चिंतित रहते हैं, और बेबी केयर टिप्स आपके चिंता को दूर करती हैं।


आपको अपने नवजात शिशु के लिए सही उत्पाद चुनना चाहिए, जिससे आपका परिवार खुशहाल रहता हैं। अपने नवजात शिशु के अन्य किसी परेशानी को नीचे साझा करे, या इस लेख के बारे में अपना अनुभव नीचे कॉमेंट जरूर लिखे। साथ ही इस लेख को अपने परिवार और मित्रो को भी जरूर यह जानकारी शेयर करे।


इस लेख को भी पढ़ें:


Post a Comment

0 Comments