- क्रेडल कैप क्या है? (What is Cradle cap in Hindi?)
- क्या क्रेडल कैप सिर के अलावा अन्य अंगों पर भी हो सकता हैं।
- नवजात शिशु में क्रेडल कैप होने के क्या लक्षण हैं। (Cradle cap Symptoms in Hindi)
- नवजात शिशुओं में क्रेडल कैप कैसे होता हैं, और इसके क्या कारण हैं?
- क्या क्रेडल कैप नवजात शिशु के लिए संक्रामक होती हैं? (Are cradle caps contagious for the newborn in hindi)
- क्रेडल कैप का प्रभाव नवजात शिशु पर कब तक रहता है? (How long does cradle cap last for a newborn baby in hindi)
- नवजात शिशु क्रेडल कैप से कैसे बचाव करें? (How to protect a newborn from cradle cap in hindi)
- नवजात शिशु के क्रेडल कैप का उपचार कैसे करना चाहिए? (How to treat the newborn's cradle cap in hindi)
- नवजात शिशु को क्रेडल कैप होने पर कुछ सावधानी बरते।
- नवजात शिशु को क्रेडल कैप होने पर मुझे चिकित्सक से परामर्श कब लेना चाहिए?
क्रेडल कैप का मतलब नवजात शिशु के सिर पर पीले
रंग की मोटी सी परत को कहा जाता हैं। आमतौर पर क्रेडल कैप को नवजात शिशु के सिर की
पपड़ी के नाम से जाना जाता हैं। और इस क्रेडल कैप का वैज्ञानिक नाम क्रस्टा
लैक्टिया, पिटीरायसिस कैपिटिस, हनीकोंब
डिजीज, मिल्क क्रस्ट और इन्फेंटाइल सेबोरियोइक डर्मेटाइटिस हैं।
आमतौर पर क्रेडल कैप को नवजात शिशु के सिर पर
होना, शिशु की स्वच्छता का सही से देखभाल नही होने के कारण होता हैं। और
क्रैडल कैप नवजात शिशु के सिर, आँख, आँख के पलकों, नाक, कान
और डायपर क्षेत्र में होता हैं।
नये माता पिता अक्सर अपने नवजात शिशु के सिर पर
पपड़ी को लेकर चिंता करते हैं। लेकिन नवजात शिशु के सिर की पपड़ी का होना एक सामान्य
बात हैं। क्रैडल कैप से ना तो नवजात शिशु को कोई परेशानी होती हैं। और क्रेडल कैप
को हटाना भी बहुत ही आसान होता हैं।
आइए विस्तार से जानते हैं, कि
नवजात शिशु को क्रेडल कैप की समस्या क्यों होती हैं, और नवजात शिशु
को क्रेडल कैप की समस्या से कैसे आराम दिलाया जा सकता हैं।
क्रेडल कैप क्या है? (What is
Cradle cap in Hindi?)
क्रेडल कैप नवजात शिशु के सिर पर जमी पपड़ी को कहा जाता हैं, जो कि सिर पर रूसी (डैंड्रफ)
की तरह दिखाई देता हैं।
नवजात शिशु के सिर पर क्रेडल कैप होना आम हैं, यह चिपचिपा पीले रंग की पपड़ी के सामान, या लाल रंग में चिकना,
पीला, या भूरे रंग की पपड़ी के जैसे धब्बे से
ढ़का भी दिखता हैं।
नवजात शिशुओं के सिर पर पपड़ी आना 2 से 3 महीनों
में शुरु हो जाते हैं, जो संभवतः एक
साल तक के उम्र के शिशु में आमतौर पर हो जाते हैं। यह क्रैडल कैप कई महीनों या कुछ
सप्ताह में खत्म हो सकती हैं। कभी कभी कुछ बड़े बेबी में भी क्रेडल कैप की समस्या
हो सकती हैं।
नवजात शिशु को होने वाले क्रेडल कैप समय के साथ
सूखने लगते हैं, जिसे आप आसानी
से झाड़ कर हटा सकते हैं। लेकिन यह क्रेडल कैप
शिशुओं को ना तो खुजली करता हैं, ना ही कोई जलन देता हैं। क्रेडल कैप से शिशु को कोई नुकसान
नहीं होता हैं।
हालांकि,
यदि नवजात शिशु के साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा
जाए, तो यह
क्रेडल कैप शिशु के पूरे सिर पर फैल जाता हैं, और साथ ही यह शिशु के चेहरे, आँख, आँख के पलकों, नाक, कान, काँख (बगल में), या डायपर क्षेत्र में भी
हो जाता हैं। और इस तरह से जब क्रेडल कैप फैलने लगता हैं, इससे शिशु को सूजन होने
लगती हैं, शिशु के शरीर में लाल चकत्ते जैसे यह क्रेडल कैप दिखायी देते
हैं, तो
इसे सेबोरहोरिक एक्जिमा (डर्माटाइटिस) नाम की बीमारी कहते हैं।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु को रोज डायपर पहनाना सुरक्षित हैं या नही?
क्या क्रेडल कैप सिर के अलावा अन्य अंगों पर भी हो सकता हैं।
यदि नवजात शिशु के सिर पर क्रेडल कैप हो गयी हो, और इसके बावजूद शिशु के साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा हो, तो क्रेडल कैप नवजात शिशु के पूरे शरीर में फैलने की पूरी संभावना
रहती हैं। क्योंकि यह बहुत चिपचिपा होता हैं, और यह शिशु की स्वच्छता ना रखने का संकेत देता हैं।
और जब आपके द्वारा शिशु की
क्रेडल कैप की इलाज के लिए कोई खास उपाय नहीं कियाजाए, तो यह अक्सर आँख,आँख के पलकों, नाक, कान, मुँह, नाभी, काँख (बगल में), और शिशु के डायपर क्षेत्र
या जन्नांग में भी हो सकता हैं।
सम्बंधित : अपने बच्चे के नाखूनों को सुरक्षित रूप से कैसे काटें?
नवजात शिशु में क्रेडल कैप होने के क्या लक्षण
हैं। (Cradle cap Symptoms in Hindi)
नवजात शिशु को क्रेडल कैप के लक्षण को पता करना
बहुत ही आसान होता हैं। जब नवजात शिशु को क्रेडल कैप की समस्या होना शुरु हो जाती हैं, तो शिशु की सिर पर चिकनी परत हो जाती हैं। और यह
परत सफेद, पीले या भूरे और लाल रंग की पपड़ीनुमा धब्बे जैसे दिखायी देते
हैं।
जब आपको आपके नवजात शिशु
के सिर की त्वचा पर लाल चकत्ते, रूखी त्वचा का एहसास हो, या शिशु की त्वचा अत्यधिक तैलीय हो, या कंधे या गर्दन पर पीले
या भूरे रंग के चकत्ते दिखायी दे, तो यह सभी लक्षण नवजात शिशु को क्रेडल कैप होने के संकेत देते
हैं।
बहुत कम ममलों में नवजात
शिशु में क्रेडल कैप का रंग शिशु के शरीर के रंग जैसा ही दिखता हैं, जो अक्सर पता नहीं चलता
हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु के पहले 10 दिनों तक विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है
नवजात शिशुओं में क्रेडल कैप कैसे होता हैं, और इसके क्या कारण हैं?
नवजात शिशुओं मे क्रेडल कैप होने का कोई सटीक
कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया हैं,
लेकिन क्रेडल कैप एक प्रकार की एलर्जी, या
स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने के कारण बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता हैं।
नवजात शिशुओं में क्रेडल कैप होने के निम्न
कारण को बताया जाता हैं।
- बेबी सेंटर के अनुसार गर्भावस्था के दौरान नवजात शिशु के शरीर में रह गये हॉर्मोनों के विकास एक कारण होता हैं। यह हॉर्मोन त्वचा की तेल ग्रंथियों को स्त्रावित करती हैं। और यहीं कारण त्वचा की कोशिकाये सिर की त्वचा से चिपकी रहती हैं। और जब नवजात शिशु के जन्म के बाद कुछ समय बीत जाते हैं, तो हॉर्मोनों के द्वारा हो रही त्वचा तेल का स्त्राव रुक जाता हैं, और क्रेडल कैप ठीक हो जाता हैं।
- शिशु में क्रेडल कैप का कारण सिबेशियस ग्लैड के अधिक क्रियाशील होने के कारण फंगल इंफेक्शन हो सकता हैं। जिस कारण क्रेडल कैप की समस्या हो सकती हैं। सिबेशियस ग्लैंड (Sebaceous gland) शिशु त्वचा में पायी जाने वाली ग्रंथी होती हैं। जो कि शरीर के द्वारा ज्यादा क्रियाशील होने पर तेल स्त्रावित करती हैं। जो सीबम (Sebum) कहलाती हैं। सिबेशियस ग्लैंड शिशु द्वारा ज्यादा क्रियाशील होनेपर ज्यादा सीबम निकालती हैं, और इसके कारण नयी त्वचा का निर्माण होने लगता हैं, जिस दौरान यदि पुरानी त्वचा चिपकी रह जाती हैं, तो भी क्रेडल क्रेप हो सकता हैं।
- कहा जाता हैं, शिशु के गर्भावस्था के दौरान माँ ज्यादा मात्रा में एंटीबायोटिक दवा का इस्तेमाल करती हो, या नवजात शिशु के जन्म के बाद शिशु को एंटीबायोटिक दवा दिया जाता हो, तो भी शिशु को फंगल इन्फेक्शन हो सकता हैं।
- एक शोध में बताया गया, कि नवजात शिशु का क्रेडल कैप होने का कारण परिवार के सदस्यों में किसी को त्वचा एलर्जी जैसे एक्जिमा होना भी नवजात शिशु के क्रेडल कैप का कारण हो सकता हैं।
- जहाँ बहुत गर्मी का मौसम हो, या ग्रीष्म्काल में ज्यादा आर्द्रता पड़ता हो, वहाँ शिशु को क्रेडल कैप होने का खतरा होता हैं। ज्यादा गर्मी वसामय ग्रंथी को सुखाने का कार्य करती हैं। गर्मी के कारण शिशु को ज्यादा पसीना आता हैं, इससे शिशु को डायपर क्षेत्र में चकत्ते पड़ने की संभावना होती हैं।
- विटामिन ‘बी’12 की कमी भी एक कारण हैं, जिससे शिशु को क्रेडल कैप हो सकता हैं। एक विशिष्ट एंजाइम के कमी से शिशु के शरीर में वसीय अम्ल में परिवर्तन होता हैं। जो क्रेडल कैप का कारण होता हैं।
- ऐसा माना जाता हैं, कि नवजात शिशु को अत्यधिक बार शैम्पू द्वारा स्नान कराने पड़ शिशु की वसामय ग्रंथियाँ सूखने लगती हैं। कुछ ब्रांड के शैम्पू नवजात शिशु की त्वचा के लिए कठोर होती हैं।
क्या क्रेडल कैप नवजात शिशु के लिए संक्रामक
होती हैं? ( Are cradle caps contagious for the newborn in hindi)
क्रेडल कैप नवजात शिशु के
लिए संक्रामक नही होता हैं। और ना ही किसी वैज्ञानिक द्वारा यह संकेत दिया गया
हैं।
क्रेडल कैप से नवजात शिशु
को कोई नुकसान नहीं होता हैं। ना ही कोई हानि का संकेत मिलता हैं। और क्रेडल कैप
ना तो शिशु को किसी प्रकार का खुजली या अन्य किसी तकलीफ पहुँचाता हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु को बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान | Baby Care Tips
क्रेडल कैप का प्रभाव नवजात शिशु पर कब तक रहता
है? ( How long does cradle cap last for a newborn baby in hindi)
क्रेडल कैप का प्रभाव नवजात शिशु पर ज्यादा देर
तक नहीं होता हैं। हालांकि, क्रेडल कैप की
शुरुआत नवजात शिशु में जन्म के बाद 2 से 3 महीनों में हो जाती हैं। और यह 8 से 12
महीनों के दौरान खत्म भी हो जाती हैं। लेकिन आपको अवश्य ही क्रेडल कैप की उपचार
करना पड़ेगा।
बहुत कम मामलों में शिशु को एक वर्षों के बाद
भी क्रेडल कैप पुनः हो सकता हैं।
सम्बंधित :अपने बच्चे को बोतल से फॉर्मूला-फीडिंग कराने के टिप्स | Baby Care Tips
नवजात शिशु क्रेडल कैप से कैसे बचाव करें?
(How to protect a newborn from cradle cap)
नवजात शिशु को क्रेडल कैप से बचाव के लिए
निम्नलिखित बातों पर ध्यान दे।
- जब आपको क्रेडल कैप होने के लक्षण का पता चले तो तुरंत बाल रोग चिकित्सक के पास जाये।
- क्रेडल कैप कोई बड़ी समस्या नहीं होती हैं, इसलिए ज्यादा चिंता ना करे।
- आप नवजात शिशु के सिर को साफ रखे, अगर संभव हो तो वनस्पति का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप शिशु की स्वच्छता का ध्यान रखे।
- आप एक नर्म ब्रश से बहुत आराम से शिशु के सिर को साफ रखे।
- आप नवजात शिशु के सिर को खास कर शैम्पू से साफ करे।
- नवजात शिशु के शरीर के तापमान को सामान्य रखने में मदद करे।
नवजात शिशु के क्रेडल कैप का उपचार कैसे करना
चाहिए? ( How to treat the newborn's cradle cap in hindi)
नवजात शिशु के क्रेडल कैप का उपचार सिर्फ शिशु
की अच्छे से साफ सफाई रखने से कुछ सप्ताह महीनों में ठीक हो जाती हैं।
नवजात शिशु को क्रेडल कैप हो जाने पर आप निम्न
तरीको को आजमाकर शिशु के क्रेडल कैप को हटा सकते हैं।
- आपको नवजात शिशु के पपड़ी को ढ़ीला करना चाहिए।
- शिशु के सिर के पपड़ी को ढ़ीला करने के लिए आप नवजात शिशु को नियमित रूप से बेबी शेम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नवजात शिशु के सिर पर नारियल तेल या वनस्पति तेल या बेबी ऑयल का इस्तेमाल करे। इससे पपड़ी ढ़ीला हो जाता हैं। और आप ऐसा रात को शिशु के सिर पर तेल लगा कर छोड़ दे, और सुबह ब्रश से कोमलता से साफ करे। इसके बाद शैम्पू से सिर को सुबह साफ कर दे।
- आप कभी भी जैतून का तेल का इस्तेमाल ना करे। यह शिशु की त्वचा को नुकसान पहुँचा सकता हैं।
- संभव हो तो तेल के विषय में डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
- और डॉक्टर आपको क्रेडल कैप के लिए बना दवा युक्त शैम्पू दे सकते हैं।
- आप बिना बाल रोग चिकित्सक के सलाह के कोई भी तेल या शैम्पू का इस्तेमाल नवजात शिशु के साथ नही करे, नहीं तो आप नवजात शिशु की त्वचा को नुकसान पहुँचा सकते हैं।
- यदि आपके नवजात शिशु को त्वचा के संबंधी कोई अन्य भी बीमारी हो, तो आप बाल रोग चिकित्सक से पहले संपर्क करे। बाल रोग चिकित्सक आपको सही और सटीक उपचार बतायेंगे।
- क्रेडल कैप हो जाने पर डॉक्टर आपको हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम का उपयोग करने दे सकते हैं।
- यदि आपका भरोसा होम्योपैथिक दवाओं पर हो, तो आप क्रेडल कैप की उपचार के लिए एक रजिस्टर्ड होम्योपैथिक डॉक्टर से ही संपर्क करे।
नवजात शिशु को क्रेडल कैप होने पर कुछ सावधानी बरते।
यदि आपके नवजात शिशु को क्रेडल कैप हो गया हो, तो आपको कुछ सावधानी जरुर बरतने की आवश्यकता हैं:
- नवजात शिशु के क्रेडल कैप या सिर की पपड़ी को खरोचने या निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इससे नवजात शिशु की त्वचा को नुकसान होता हैं, शिशु को दर्द होता हैं, और खून का बहाव हो सकता हैं। साथ ही इंफेकशन होने की संभावना होती हैं।
- आपके शिशु की क्रेडल कैप ठीक हो जाने पर भी साफ सफाई की नियमितता बनाये रखे। इससे पुनः क्रेडल कैप होने की संभावना ना रहे।
- क्रेडल कैप के लिए आप किसी भी घरेलु उपचार पर विश्वास नहीं करे, यह आपके नवजात शिशु को और भी नुकसान पहुँचा सकता हैं।
- यदि आप किसी आया के द्वारा नवजात शिशु की मालिश करवाती हैं, तो आप उन्हे भी सतर्क कर दे, कि वो किसी प्रकार की घरेलु उपचार ना करे, ना ही क्रेडल कैप को खुरचे।
नवजात शिशु को क्रेडल कैप होने पर मुझे
चिकित्सक से परामर्श कब लेना चाहिए?
नवजात शिशु को किसी भी बिमारी या इंफेकशन होने
पर आपको तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।
हालांकि क्रेडल कैप के मामलों में यदि आपके
नवजात शिशु के क्रेडल कैप में निम्न समस्या दिखायी दे, तो तुरंत आपको बाल रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।
- यदि क्रेडल कैप लाल और सूज गयी हो।
- यदि क्रेडल कैप से रक्तस्त्राव हो रहा हो।
- क्रेडल कैप में दरार के साथ लाल, और खुन दिखायी दे।
इन सभी गंभीर समस्या में आपको बाल रोग
विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
कभी कभी क्रेडल कैप के साथ लम्बे समय
तक दस्त की समस्या भी हो सकती हैं,
ऐसा होने पर भी बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
इस लेख को भी पढ़ें :
नवजात शिशु के इशारों और बॉडी लैंग्वेज को समझना बेहद जरूरी है।
छोटे बच्चे को सुरक्षित तरीके से नहलाने का सही तरीका जानें
नवजात शिशु की नींद से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स
नवजात शिशु के जन्म के बाद पहला सप्ताह क्या है सबसे महत्वपुर्ण?
संदर्भ :
Interventions for infantile seborrhoeic dermatitis (including cradle cap) By NCBI
5 Easy Ways to Get Rid of Cradle Cap By Healthline
Treating Cradle Cap in Children By Webmd
Cradle Cap causes prevention and the 10 best treatment methods By Mustelausa
Cradle Cap By American Academy of Pediatrics
Cradle cap (infantile seborrhoeic dermatitis) By Baby center
0 Comments
Please don't try to comment on any spam link.