इस लेख में :-
8 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
8 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
8 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
8 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।
8 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ करता हैं?
8 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
8 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
8 महीने के नवजात शिशु को कौन से टीके लगाये जाते हैं।
8 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास :
8 महीने के बेबी को क्या खिलाना चाहिए?
8 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
आप अपने 8 महीने के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग कर सकते हैं?
8 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना आवश्यक होता हैं?
निष्कर्ष
8 Month ka Newborn baby Development in hindi :
आपका नवजात शिशु अब आठ माह का हो गया हैं, इसका मतलब हैं, आपका नवजात शिशु घुटनों के बल चलने का कौशल के साथ घर में रखी हर चीजों के बारे उत्सुकता के साथ जानना और समझना। इसके साथ ही आपका नवजात शिशु कुछ शब्दों को दौहराना सीख गयी हैं, जैसे- माँ, मम्मा, दादा, पापा, मामा आदि में से कोई भी शब्दों को हमेशा दोहराता हैं। नवजात शिशु की देखभाल सही से हो इसके लिए आपको नवजात शिशु के मील का पत्थर पता होना चाहिए।
आइए विस्तार से जानते हैं, 8 महीने के नवजात शिशु के विकास, वृद्धि और शिशु के विकास के मील के पत्थर के बारे में। जिसमें आपको अपने नवजात शिशु के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक विकास के बारे में जानकारी मिलेगी।
आपके 8 महीने का नवजात शिशु क्या क्या कर सकता हैं।
Aapake 8 month ka Newborn baby kya kya kar sakataa hai?
इस उम्र में शिशु घुटनों के बल चलना सीख जाते हैं। शिशु की सुरक्षा के लिए आपको शिशु को चोट पहुँचाने वाले सारे वस्तु को हटा देना चाहिए, जिससे शिशु को घुटनों के बल चलने के दौरान कोई परेशानी ना हो।
इस उम्र में शिशु आपके कहीं जाने पर रोना शुरु कर देता हैं। इसके साथ नये लोगो के साथ शर्माना भी शुरु कर देता हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु के सिर के आकार को गोल करने के उपाय
8 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
8 month ke baby ka weight kitna hona chahiye?
एक सामान्य 8 महीने के नवजात शिशु की औसतन वजन 6.9 कि.ग्रा. से 9.8 किग्रा होती हैं। जहाँ बेबी गर्ल की वजन लगभग 6.9 कि.ग्रा से 8.9 कि.ग्रा. के बीच होती हैं। और बेबी बॉय का वजन लगभग 7.5 कि.ग्रा. से 9.8 कि.ग्रा. होती है।
नोट :- नवजात शिशु की विकास को मापने के लिए आप हर महीने शिशु की वजन को जन्म के समय से मापे। जैसा कि पिछले लेख में मैंने बताया था, कि नवजात शिशु 5 महीने के बाद ही जन्म के समय के वजन से दोगुना हो जाता हैं। और जब आपका शिशु 12 महीने का हो जाता हैं, तो शिशु का वजन जन्म के समय के वजन से तीन गुणा हो जाता हैं।
8 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
8 month baby growth in hindi :
नोट :- आपके नवजात शिशु की वजन और लम्बाई उपर बताये गये संख्या के सामान होना निश्चित नहीं हैं। उपर बतायी गयी संख्या एक औसतन लम्बाई और वजन पर आधारित हैं। सटिक जानकारी के लिए आपको अपने नवजात शिशु को बाल रोग चिकित्सक के पास जाँच कराना चाहिए।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करना खतरनाक है?
8 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
8 mahine ke Newborn ka vikash ke Milestone kya hai?
आइए जानते हैं शिशु के 8वें महीने के माइल्सटोन के बारे में :
शिशु के 8वे महीने के मील का पत्थर इस प्रकार हैं।
• 8 माह के नवजात शिशु सामाजिक और भावनात्मक विकास
• 8 माह के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास और संचार विकास
• 8 माह के नवजात शिशु के शारीरिक विकास
• 8 माह के नवजात शिशु सामाजिक और भावनात्मक विकास :
8 महीने के नवजात शिशु सामाजिक और भावनात्मक विकास निम्न प्रकार हैं।
- नवजात शिशु की भावनाओं को आप अब अच्छी तरह से देख सकते हैं। जैसे कि यदि आपने नवजात शिशु को नहलाने जा रहे हैं, तो आपका नवजात शिशु आपको अपनी इच्छा को जाहिर करने के लिए शिशु रोता हैं, या हंस कर पानी के साथ खेलना शुरु कर देता हैं।
- इस उम्र में शिशु अपनी मन के भावना को अच्छे से बता सकता हैं। यदि आप पने शिशु के साथ खेल रहे हैं, और आपके शिशु को यह अच्छा लगे तो वह इसमें अपनी उत्सुकता दिखाता हैं। और यदि शिशु का खेलने का मन ना हो, तो वह चिड़चिड़ा जैसे वयवहार करने लगता हैं।
- आपका शिशु इस उम्र में अपने उम्र या बड़े बच्चों के साथ खेलने में उत्सुकता और खुश हो सकता हैं।
- इस उम्र में शिशु आपको मदद करना शुरु कर देता हैं।, जैसे यदि आप शिशु को पुकारे, तो इसका जवाब देना, आपको किसी वस्तु की जरुरत हो, तो आपका शिशु उस वस्तु को आप तक पहुँचाने में आपकी मदद भी कर सकता हैं।
• 8 माह के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास और संचार विकास :
8वे महीने नवजात शिशु की मस्तिष्क का विकास और भी अच्छे से हो जाता हैं, जो निम्न प्रकार हैं।
- 8 माह का नवजात शिशु का मस्तिक का बहुत ही तेज हो जाता हैं। शिशु अपनी छीपी हुई वस्तु या खिलौने को इस उम्र में खोज सकता हैं। आप इस विषय में अपनी शिशु की जाँच करे, आप अपने नवजात शिशु की पसंदीदा खिलौने को छिपा दे, और अपने नवजात शिशु को उसे खोजने के लिए प्रेरित करे, आपका शिशु अगर उस खिलौने के पास पहुँच सके तो, वह उसे जरूर खोज सकता हैं।
- नवजात शिशु इस उम्र में खुद को पहचान सकता हैं। इसके लिए आप अपने नवजात शिशु को उसी का कोई फोटो या दर्पण दिखाए।
- इस उम्र मे शिशु की संचार इतनी अच्छी होती हैं, कि शिशु माता-पिता की आवाज को पहचान सकता हैं, इसके साथ शिशु अन्य व्यक्तियों की आवाज, गाड़ी मोटर की आवाज को भी समझ जाता हैं।
• 8 माह के नवजात शिशु के शारीरिक विकास :
8 महीने के नवजात शिशु की शारीरिक विकास निम्न प्रकार हैं।
- नवजात शिशु 8वे महीने शारीरिक रुप से मजबूत हो रहा होता हैं। इस उम्र मे शिशु अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करता हैं।
- नवजात शिशु की मांशपेशियाँ बहुत मजबूत हो रही होती हैं, इस कारण शिशु खेलते समय बहुत सारी गतिविधि करता हैं, जैसे कि बहुत बार पलट जाना।
- नवजात शिशु बिना सहारे खुद से बैठ सकता हैं। लेकिन शिशु को लम्बे समय तक बैठना मुमकिन नहीं होता हैं, इसलिए शिशु ज्यादा देर नही बैठता हैं।
- इस उम्र में पिछले महीने से अधिक शिशु के हाथों में पकड़ मजबूत हो जाती हैं। शिशु इस उम्र मे किसी वस्तु, खिलौने, या अपनी खाने वाली रोटी को पकड़ लेते हैं। शिशु इस उम्र में किसी वस्तु को पकड़ने के लिए अपने अंगूठे का उपयोग करना शुरु कर देता हैं।
8 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।
8 months old baby sleeping development in hindi :
8 महीने का नवजात शिशु की सही देखभाल के लिए शिशु का पूरी नींद लेना भी जरूरी हैं। शिशु को कितना नींद की आवश्यकता होती हैं, यह नये माता पिता को पता नहीं होता हैं, लेकिन इस बारे में जानकारी होनी आवश्यक होती हैं।
एक सामान्य स्वस्थ्य 8 महीने का नवजात शिशु 24 घंटे में 12 से 14 घंटे की नींद लेता हैं। शिशु रात को जल्दी सो जाते हैं,यदि आपका नवजात शिशु रात को स्तनपान करता हैं, तो रात को उठ सकते हैं। नवजात शिशु अपनी नींद पूरी करने के लिए रात दिन में भी सो जाते हैं।
सम्बंधित : 2021 में भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ डिजिटल थर्मामीटर
8 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ
करता हैं?
8 month baby Activity in hindi :
आपका 8 माह का नवजात शिशु अब बहुत ज्यादा गतिविधि करता हैं। शिशु की मांशपेशियाँ जैसे जैसे मजबूत होती जाती हैं, शिशु उतना ज्यादा अधिक गतिविधि करता हैं। नीचे 8 महीने के नवजात शिशु के गतिविधि के बारे में निम्नलिखित बाते बतायी गयी हैं।
- 8 महीने के बाद नवजात शिशु पानी के साथ खेलना पसंद करते हैं। जब शिशु को नहलाया जाता हैं। उस दौरान शिशु को पानी के साथ खेलते देखा जा सकता हैं। शिशु अपने हाथ को पानी में डाल कर खेलना, खुद को भींगाना शिशु का पसंदीदा खेल होता हैं।
- 8 महीने का नवजात शिशु की किसी वस्तु की पकड़ने की कला का कौशल बढ़ गया हैं। शिशु किसी गेंद या अन्य खिलौने को पकड़ना और फेंकने का प्रयास करता हैं।
- इस उम्र में शिशु दोस्ती करना पसंद करते हैं। खास कर जब शिशु अपने ही उम्र के बच्चे के साथ हो, तो शिशु ज्यादा अच्छा महसूस करते हैं, आपस में बात करते हैं।
- शिशु इस उम्र में गाना सुनना, कहानी सुनना, लोरी सुनना पसंद करते हैं। गाना सुनते वक्त अपने हाथों को फेंकना, सिर हिलाना, अपने शरीर को हिलाना ये सारे प्रतिक्रिया से शिशु नाचने की कौशिश करते हैं।
- इस महीने आपने नवजात शिशु को चलने में मदद करने वाले खिलौने ला कर दे सकते हैं, जो आपके शिशु को चलने में मदद करे।
सम्बंधित : नवजात शिशु के इशारों और बॉडी लैंग्वेज को समझना बेहद जरूरी है।
8 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
8 mahine ke navajaat shishu ko hone waali health issues?
नवजात शिशु जैसे जैसे बढ़ रहा होता हैं, वैसे वैसे शिशु की गतिविधि और खेल भी बढ़ता जाता हैं, ऐसे में माता पिता को शिशु को अपने नवजात शिशु की सुरक्षा का खतरा की चिंता रहती हैं। नवजात शिशु की प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होती हैं, इसलिए शिशु को संक्रमण का खतरा होता हैं।
8 महीने के नवजात शिशु को होने वाले स्वास्थ्य समस्याएँ निम्न हैं।
- 8वे महीने नवजात शिशु को टीथिंग की समस्या हो जाती हैं, इसमें शिशु को दाँत आने के दौरान होने वाली दर्द के कारण होता हैं। आप अपने नवजात शिशु को नर्म, कोमल, टीथर ला कर दे, शिशु को इससे आराम मिलता हैं।
- शिशु को दूध पीने या कुछ अन्य अनाज से गैस की समस्या हो जाती हैं, आप शिशु को पेट के बल थोड़ी देर लेटाये (टम्मी टाइम)। या आप अपने शिशु को बर्प करवा कर भी गैस की समस्या से आराम दे सकते हैं।
- आपको अपने शिशु को निमोनिया जैसी समस्या से बचाना चाहिए, इसके लिए आपको अपने शिशु को रोज ठंडे पानी से नहलाने से बचाना चाहिए। आप अपने बाल रोग चिकित्सक से इस बारे में बात करे।
- शिशु को ज्यादा गतिविधि और खेल के कारण रैशेज का खतरा और भी बढ़ जाता हैं, इस उम्र में शिशु को रैशेज से बचाना जरूरी होता हैं।
- शिशु अब ठोस आहार का सेवन करना शुरु कर दिया हैं, ऐसे में शिशु को कब्ज जैसी समस्या हो जाती हैं। आप अपने शिशु को फाइबर युक्त भोजन जैसे- दाल, फल आदि का ज्यादा सेवन कराये।
सम्बंधित : बच्चों के दाँत एक लाइन में निकले इसके लिए माँ को क्या करना चाहिए?
8 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
8 month old baby feeding in hindi?
8 महीने का नवजात शिशु अब दूध के साथ साथ ठोस आहार का भी सेवन कर रहा होता हैं। ऐसे में यह शिशु के पाचन तंत्र पर निर्भर करता हैं, कि वह कितना दूध पी सकता हैं।
यदि आपका शिशु कितना भी ठोस आहार खा ले, लेकिन स्तनपान करने वाला शिशु स्तनपान जरूर करता हैं। एक सामान्य 8 महीने का नवजात शिशु 946 मि.ली. स्तनपान करता हैं। और यदि आप अपने नवजात शिशु को फॉर्मूला दूध देते हैं, तो उसे आप 946 मि.ली. के करीब फोर्मूला दूध दे सकते है।
8 महीने के नवजात शिशु को कौन से टीके लगाये जाते हैं।
नवजात शिशु का टीकाकरण शिशु को किसी भी संक्रमण, या कमजोरी, और तंत्रिका तंत्र को मजबूत कराने के लिए दिया जाता हैं, जिससे शिशु को किसी भी आने वाली बड़ी स्वास्थ्य समस्या से बचाया जा सके।
नवजात शिशु को 8वें महीने निम्न टीका लगाये जाते हैं।
हेप-बी (Hepatitis B vaccine)
डीटीएपी (DTaP (Diphtheria, Tetanus, Pertussis) Vaccine)
एचआईबी (Hib (Haemophilus influenzae type b))
पीसीवी १३ (Pneumococcal conjugate vaccine (PCV13))
आईपीवी (Inactivated polio vaccine (IPV))
इन्फ्लुएंजा (Influenza vaccines)
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु को रोज डायपर पहनाना सुरक्षित हैं या नही?
8 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास :
8 mahine ke navajaat shishu ki sense development:
नवजात शिशु की देखने की क्षमता का विकास :
8 महीने के नवजात शिशु की देखने की क्षमता का विकास बहुत तेजी से हो रहा होता हैं, आठ महीने के दौरान शिशु किसी भी गतिशील वस्तु या व्यक्ति को अच्छे से देख सकता हैं। साथ ही शिशु दूर और पास की चीजों को भी आराम से देख सकता है। शिशु अपने माता पिता को दूर से ही देख कर खुश हो जाते हैं, और उनके पास शीघ्र पहुँचने के लिए घुटनों के बल चलते हैं।
नवजात शिशु की सुनने की क्षमता का विकास :
8 महीने के नवजात शिशु अब और भी अच्छे से सुन सकते हैं। शिशु अब अपने माता पिता, और भी घर के सदस्य जो शिशु के साथ खेलते हों, उनके आवाज को पहचान सकते हैं। कोई अचानक आ रही आवाज के आने पर चोक जाते हैं। इस उम्र में शिशु अपने नाम के सुनाई देने पर प्रतिक्रिया देना शुरु कर देते हैं।
नवजात शिशु की देखने की सुंघने का विकास :
8 महीने के नवजात शिशु की सुंघने की क्षमता का भी विकास हो रहा होता हैं। शिशु इस उम्र में खाने की वस्तु की सुगंध, और अन्य वस्तु की सुगंध के बीच अंतर कर पहचान सकते हैं।
नवजात शिशु की स्वाद की क्षमता का विकास :
इस उम्र में शिशु को हर तरह की स्वाद की जानकारी होने लगती हैं, क्योंकि शिशु इस उम्र में सभी वस्तु को जानने के लिए सबसे पहले हर वस्तु को मुँह में लेता हैं, इससे शिशु को अच्छे और खराब चीजों की स्वाद का पता होता हैं। नवजात शिशु स्तनपान और फॉर्मूला दूध के बीच का भी अंतर समझ सकते हैं।
8 महीने के बेबी को क्या खिलाना चाहिए?
8 month ke baby ko kya khilana chahiye? (8 month baby food in hindi. )
- नवजात शिशु को आप जितना हल्का और नर्म भोजन देंगे, आपका शिशु उसको उतनी जल्दी पचा सकेगा।
- शुरुआत में आप अपने शिशु को सेरलक दे, जो कि एक दिन (24 घंटे) में 4 से 8 चम्मच तक दे सकते हैं।
- आप अपने शिशु को हरी सब्जी दे सकते हैं, जो कि एक दिन (24 घंटे) में सिर्फ 4 से 8 चम्मच ही दे।
- आप शिशु को फल दे सकते हैं, यह भी एक दिन में 4 से 8 चम्मच तक।
- यदि आप मांसाहारी हैं, तो आप अपने नवजात शिशु को मांस खिलाने से पहले बाल रोग चिकित्सक से जरूर सलाह ले। वैसे शिशु को पूरे दिन में सिर्फ 1 से 2 चम्मच की मात्रा में मांस दे सकते हैं। ध्यान रहे मांस को पचा पाना शिशु के लिए कठिन होता हैं।
- यदि आप अपने नवजात शिशु को और भी कुछ अन्य वस्तु को खिलाना चाहते हैं, तो आप अपने नवजात शिशु के लिए खाद्य पदार्थ की जानकारी बाल रोग चिकित्सक से जरूर ले, क्योंकि शिशु अभी सभी तरह की खाद्य पदार्थ को पचा नही सकता हैं। यदि आप अपने नवजात शिशु के जिद्द करने पर कुछ भी खिला देते हैं, तो यह शिशु की स्वास्थ्य के लिए हानि हो सकती हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु की मालिश करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी
8 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
8 mahine ke navajaat shishu ki hygiene ka dhyaan kaise rakhe?
- नवजात शिशु को साफ और स्वच्छ रखने के लिए शिशु की रोज दो से तीन बार कपड़े बदले।
- नवजात शिशु को रोज नहलाये, यदि ऐसा संभव ना हो तो, आप गुनगुने पानी से शिशु की शरीर की सफाई कर दे।
- नवजात शिशु की कपड़े, बिस्तर को साफ करने के लिए एंटीसेप्टिक लिक्विड जैसे कि सेभलोन, डिटॉल आदि का इस्तेमाल करे।
- आपका नवजात शिशु कर खिलौने को मुँह में लेता हैं, इसलिए शिशु के हर खिलौने को रोज गर्म पानी में उबाल कर के साफ करे।
- नवजात शिशु को रैशेज की समस्या ज्यादा होती हैं, इसलिए शिशु के डायपर क्षेत्र को हर बार जरूर साफ पानी से साफ कर, थोड़ी देर हवा में सुखने दे। इससे शिशु को रैशेज की समस्या कम हो जाती हैं।
- शिशु को दाँत निकल रहे हैं, ऐसे में आप अपने शिशु को टीथर ला कर दे। शिशु के दाँतों और मसूड़ों की सफाई करे, इसके लिए आप बच्चों वाली ब्रश का इस्तेमाल करे, यदि आप अपने उँगली से शिशु के मसूड़ों और दाँतों की सफाई करना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करे, कि आपके नाखून ना हो, इससे शिशु को चोट लग सकती हैं, शिशु के मुँह में आपकी उँगली बहुत बड़ी हैं, थोड़ी आराम से करे, और आप अपने हाथ को पहले साफ से साबुन से धो ले।
आप अपने 8 महीने के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग
कर सकते हैं?
नवजात शिशु कितना भी बड़ा हो जाये, लेकिन माता पिता के सहयोग की हमेशा जरूरत होती हैं, क्योंकि शिशु की सही देखभाल से ही शिशु की व्यवहार, और आदत बनते हैं।
यहाँ कुछ टिप्स बताये गये हैं, जिससे आप अपने नवजात शिशु को उसके विकास में सहयोग कर सकते हैं।
- नवजात शिशु अपने माता पिता से सब कुछ सीखता हैं, आप ध्यान रखे शिशु के विकास के दौरान शिशु का माहौल और शिक्षा उत्तम हो।
- आप अपने नवजात शिशु के विकास में सहयोग करने के लिए शिशु को अकेला छोड़ देते हैं, कि आपका शिशु खुद विकास करे, नयी नयी कौशल सीखे, लेकिन आपको अपने शिशु को खेलते समय हमेशा साथ रहना है, क्योंकि इस उम्र में शिशु खुद को चोट पहुँचा सकता हैं।
- आप अपने शिशु को अच्छी अच्छी कहानी सुनाये, आप चित्रों वाली कहानी की किताब खरीदे, इससे शिशु को ज्यादा याद रहता हैं।
- आप अपने शिशु को सुलाते वक्त लोरी सुनाये।
- आप अपने नवजात शिशु की खाद्य पदार्थ का खास ध्यान रखे, ध्यान रहे, शिशु के विकास के लिए जो भी पौष्टिक आहार के विषय में बाल रोग चिकित्सक ने सलाह दी हैं, उसे शिशु के लिए उपलब्ध कराये।
- शिशु की मस्तिष्क और भावनात्मक विकास के लिए शिशु को बाहर पार्क में, संबंधियों के यहाँ ले कर जाये।
8 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना
आवश्यक होता हैं?
नवजात शिशु बहुत नाजुक होता हैं, और कई ऐसी समस्या हो जाती हैं, जो आपका शिशु खुद बता नहीं पाता हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता हैं, कि आपके शिशु को बाल रोग चिकित्सक की कब आवश्यकता हैं।
यहाँ कुछ ध्यान देने योग्य बाते बतायी गयी हैं, यदि आपको इनमें से कुछ भी अपने शिशु के साथ महसूस हो, तो तुरंत अपने नवजात शिशु को बाल रोग चिकित्सक के पास ले कर जाये।
- यदि आपका नवजात शिशु दूर की वस्तु या व्यक्ति या गतिशील व्यक्ति या वस्तु की पहचान नहीं कर पाता हैं, तो आपको बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करने की आवश्यकता हैं।
- यदि आपके नवजात शिशु की दोनों आँख एक सामान ना हो, या शिशु की आँख में किसी प्रकार की कमी हो, शिशु की आँखों में लाल आना, किसी रोशनी के प्रति अधिक संवेदनशील होना, आँखों का रगड़ना आदि समस्या आपके शिशु को हो, तो आपको इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए। शिशु को बाल रोग चिकित्सक के पास जाँच कराये।
- शिशु को इस उम्र में निमोनिया का खतरा बढ़ जाता हैं, ऐसे कोई लक्षण पर शिशु को बाल रोग चिकित्सक के पास जरूर ले जाये।
- इसके अलावा शिशु को किसी प्रकार की बुखार, खांसी, सर्दी, चिड़चिड़ापन, उदास, रात को सही से सो नहीं पाना, अधिक रोना जैसी समस्या में आपको अपने बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करने की आवश्यकता हैं।
निष्कर्ष (Conclusion) :
इस लेख में आपने जाना कि, आठ महीने का नवजात शिशु विकास के बारे में, जिसमें शिशु के विकास के मील के पत्थर शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, संचार और मस्तिष्क विकास के बारे में जानकारी मिली। इस लेख में 8 महीने के नवजात शिशु की स्वास्थ्य, इंद्रियों और शिशु के स्वच्छता के विषय में जानकारी मिली। इस लेख को अपने मित्र, संबंधी के साथ शेयर करे। अपने अनुभव और प्रश्न को नीचे कॉमेंट में साझा करे।
यह पिछला लेख भी पढ़ें :
आपके एक महीने के नवजात शिशु का विकास
आपके 2 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 3 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 4 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 5 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 6 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 7 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
यह अगले लेख भी पढ़ें :
आपके 9 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
0 Comments
Please don't try to comment on any spam link.