9 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
9 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
9 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
9 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।
9 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ करता हैं?
9 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
9 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
9 महीने के नवजात शिशु को कौन से टीके लगाये जाते हैं।
9 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास :
9 महीने के बेबी को क्या खिलाना चाहिए?
9 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
आप अपने 9 महीने के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग कर सकते हैं?
9 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना आवश्यक होता हैं?
निष्कर्ष
9 Month ka Newborn baby Development in hindi :
9 महीने का नवजात शिशु लगभग 3 महीने के बाद 1 साल का होने वाला हैं। आपका नवजात शिशु 9 महीने का हो गया हैं, और इसके साथ अब आपको अपने नवजात शिशु के विकास के बारे में जानने की इच्छा हो रही हैं। आप अपने शिशु को हमेशा चुस्त और स्वस्थ देखना चाहते हैं, इसलिए आप हर जगह से अपने 9 महीने के नवजात शिशु के बारे में बहुत सारी जानकारी जुटा रहे हैं।
9 महीने के बाद नवजात शिशु बहुत मासूम दिखने के साथ साथ सभी का मन मोह लेने वाला होता हैं, शिशु की प्यारी सी मुस्कान पर आपकी सारी थकान और चिंता एक पल में गायब हो जाती हैं। इस उम्र मे आपका नवजात शिशु की मानसिक, भावनात्मक, और शारीरिक विकास शिशु को बहुत चंचल और नटखट बनाती हैं, शिशु नयी नयी कौशल और गतिविधि करना शुरु कर दिया हैं।
आइए विस्तार से जानते हैं, आपके 9 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में, इस लेख में आपको नवजात शिशु की विकास, गतिविधि, और वृद्धि और स्वास्थ्य संबंधी और भी अन्य शिशु की सभी तरह की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक गुणों के बारे में जानकारी मिलेगी।
आपके नौ महीने का नवजात शिशु क्या क्या कर सकता हैं।
- नौ महींने का नवजात शिशु रात को समय पर सोता हैं, तो अब समय पर उठ भी जाता हैं, आपका शिशु नयी कौशल सीखने के लिए हर तरह की गतिविधि करता हैं।
- शिशु इस उम्र में बलॉक्स से खेलना, किसी डिब्बे को सजाना जैसे खेल खेलता हैं।
- शिशु इस उम्र खुद से खरा होने की कोशिश करता हैं, लेकिन ज्यादा किसी सहारे के मिलने पर खड़ा हो जाता हैं।
- शिशु इस उम्र मे आपसे ना या नहीं के शब्द को कहना शुरु कर देता हैं।
- शिशु आपसे कुछ इशारे में बात करना शुरु कर देता हैं।
9 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
9 महीने का नवजात शिशु बहुत जल्दी जल्दी अपना शारीरिक विकास कर रहा हैं। आपका शिशु वजन में भी हर महीने बढ़ रहा हैं। एक औसतन सामान्य 9 महीने का नवजात शिशु का वजन 7.2 कि.ग्रा से 10.2 कि.ग्रा तक होता हैं।
जिसमें बेबी गर्ल की वजन लगभग 7.2 कि.ग्रा से 9.3 कि.ग्रा और बेबी बॉय का वजन लगभग 7.9 कि.ग्रा से 10.2 कि.ग्रा तक होता हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु को बोलना कैसे सिखाएं?
9 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
9 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई भी तेजी से बढ़ती हैं, शिशु की वजन और लम्बाई में फर्क आप महीनों के बाद देख सकते हैं।
एक सामान्य 9 महीने के नवजात शिशु की औसतन लम्बाई 70 से.मी. से 72 से.मी तक होती हैं। जिसमें बेबी गर्ल की लम्बाई लगभग 70 से.मी और बेबी बॉय की लम्बाई लगभग 72 से.मी होती हैं।
नोट :- उपर बतायी गयी लम्बाई और वजन एक औसतन संख्या हैं, यदि आपको अपने 9 महीने के नवजात शिशु की वजन और लम्बाई में संकोच हो रहा हैं, आप अपने बाल रोग विशेषज्ञ से इस बारे में जरूर सलाह ले।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करना खतरनाक है?
9 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
आप अपने नवजात शिशु के विकास के बारे में हमेशा चिंता करते हैं, कि आपका नवजात शिशु की देखभाल आप सही से कर पा रहे हैं, या नहीं और आपका शिशु सही से विकास और वृद्धि कर रहा हैं, या नहीं।
इसलिए आपको अपने नवजात शिशु के विकास के बारे में सही जानकारी के लिए नवजात शिशु के विकास के मील के पत्थर के बारे में जानकारी आवश्यक हैं।
यहाँ 9 महीने के नवजात शिशु की विकास की मील के पत्थर के बारे में जानकारी दी गयी हैं।
• 9 माह के नवजात शिशु सामाजिक और भावनात्मक विकास :
आपका नवजात शिशु 9 माह का हो गया हैं, इस उम्र में आपका शिशु की भावनात्मक विकास बहुत अच्छी तरह से विकसित हो जाती हैं।
यहाँ शिशु की 9 माह बाद होने वाली भावनात्मक विकास के बारे में जानकारी दी गयी हैं।
- आपका शिशु अब अपने चीजों के प्रति ज्यादा लगाव कर लेते हैं, हमेशा शिशु उस खिलौने से खेलते हैं, जिससे शिशु बहुत लम्बे समय से खेलते आ रहे हैं।
- शिशु को इस उम्र में बहुत तरह की डर लगाना शुरू हो जाता हैं, जैसे कि किसी अंजान व्यक्ति के आ जाने पर डरना, अपने खिलौने के गुम हो जाने पर, और सबसे ज्यादा यदि शिशु यह समझे कि उनके माता पिता कही जा रहे हैं, तो भी डर जाते हैं, और बहुत जोर से रोना शुरु कर देते हैं।
- शिशु जिनके साथ ज्यादा समय बीताते हैं, उन्हे हमेशा पहचानते हैं।
- इस उम्र में शिशु घर के सभी सदस्य के नाम जानते हैं, जैसे कि घर के किसी सदस्य को सभी लोग पुकारते हैं, शिशु उनके नाम याद कर लेते हैं।
- इस उम्र में शिशु कुछ आसान से शब्द बोलना शुरु कर देते हैं, जैसे कि मम्मा, पापा, मामा, दादा आदि।
- शिशु 9 माह की उम्र में अपनी पसंद और नापसंद को बताना शुरु कर देते हैं।
• 9 माह के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास और संचार विकास :
9 माह के शिशु बहुत तरह के कौशल सीख जाते हैं, यहाँ 9 माह के नवजात शिशु के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास के बारे में निम्न्लिखित जानकारी दी गयी हैं, जिससे आपको अपने नवजात शिशु के मस्तिष्क के विकास के मील का पत्थर के बारे में जानकारी मिलेगी।
- शिशु अपनी कौशल का विकास करने के लिए की चीजे और गतिविधि करते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा हर चीज को जानने के लिए चीजों को मुँह में डालना।
- इस उम्र में शिशु चीजों को फेकना भी शुरु कर देते है।
- शिशु इस उम्र में आपकी नकल करने की कौशल भी सीखते हैं, आप जिस भी काम को करते हैं, शिशु भी उस काम को करने की कोशिश करते हैं।
- शिशु को कई तरह के आवाज निकालना भी आ जाता हैं।
- शिशु किसी व्यक्ति की और इशारा करके आपको उस व्यक्ति द्वारा अच्छा या बुरा व्यवहार की शिकायत करता हैं।
- शिशु को कई तरह के चित्र वाले किताबे देखना पसंद होता हैं।
- शिशु को खेल खेलना पसंद होता हैं।
- शिशु को आपके द्वारा किसी कार्य को मना करने की सीख को समझ जाता हैं।
• 9 माह के नवजात शिशु के शारीरिक विकास :
यहाँ 9 महीने के नवजात शिशु की शारीरिक विकास के बारे में जानकारी दी गयी हैं।
- 9 महीने का नवजात शिशु किसी सहारे के अब थोड़ी देर के लिए खड़ा हो जाता हैं।
- शिशु अब आराम से खुद बैठ सकता हैं।
- इस उम्र में आपका नवजात शिशु सबसे ज्यादा घुटनों के बल चलना (क्रॉल) पसंद करता हैं।
- शिशु इस उम्र में किसी भी चीज को बहुत मजबूती से पकड़ सकता हैं।
- इस उम्र में नवजात शिशु अपनी कंधों और हाथों का पूरा इस्तेमाल कर के खुद की शारीरिक गतिविधि के कौशल को बढ़ाते हैं।
सम्बंधित : जानिऐ नवजात शिशु के आँखों में सुरमा या काजल क्यों नहीं लगाना चाहिए?
9 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।
नवजात शिशु की विकास में नवजात शिशु की नींद आवश्यक होती हैं। शिशु 9 महीने होने के बाद पूरे दिन गतिविधि करता है, और थक जाता हैं, और शिशु जब पूरी नींद सोता हैं, तो शिशु की थकावट कम हो जाती हैं, और फिर से एक्टिव मूड में होकर खेलना शुरु कर देते हैं।
नवजात शिशु सोते समय अच्छे से वृद्धि करते हैं।
एक सामान्य 9 महीने का नवजात शिशु 24 घंटे में 12 से 16 घंटे नींद लेते हैं। इसलिए शिशु रात को समय पर सोता हैं, और एक दो बार दिन के समय भी सो सकता हैं।
सम्बंधित : बच्चों के दाँत एक लाइन में निकले इसके लिए माँ को क्या करना चाहिए?
9 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ
करता हैं?
Baby movement in 9th month in Hindi :
आप अपने नवजात शिशु को नयी नयी गतिविधि करते देख खुश हो जाते हैं। और गतिविधि करने से शिशु की शारीरिक विकास में मदद भी मिलती हैं।
नीचे 9 महीने के नवजात शिशु इस उम्र में कौन कौन सी गतिविधि करता हैं, इसकी जानकारी दी गयी हैं।
- नवजात शिशु इस उम्र में हर तरह के खिलौने से खेलना पसंद करता हैं, आप अपने शिशु को नयी नयी कौशल का ज्ञान खेल के माध्यम से सीखा सकते हैं।
- शिशु इस उम्र में हाथों का पूरा इस्तेमाल करता हैं। शिशु अपने हाथों से चीजों को फेकने, गेंद को फेकना आदि खेल पसंद करता हैं।
- शिशु को इस उम्र में रंग बिरंगी, गाना और लाईट जलने वाली खिलौने पसंद आते हैं। आप अपने शिशु को गाना बजने पर ताली बजाना सीखाये, शिशु समझ जाते हैं, खुश होने पर ताली बजाते हैं।
- शिशु इस उम्र में पानी और बाल्टी से भी खेलना पसंद करते हैं। कुछ बच्चे अपने खिलौने पानी में डालना और पानी में हाथ डालकर पानी छिटना पसंद करते है।
सम्बंधित : बच्चों में दांत निकलने के दौरान कौन कौन से शारीरिक प्रभाव पड़ता हैं?
9 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
नवजात शिशु बड़े हो रहे हैं, शिशु अब कहीं भी घुटनों के बल चल कर जाते हैं, खिलौने को कहीं भी फेक कर फिर उठा कर मुँह में डालते हैं। इस तरह से कई तरह के संक्रमण शिशु को बीमार कर सकते हैं।
यहाँ 9 महीने के बाद शिशु को किस किस स्वास्थ्य समस्या होने की खतरा होती हैं, इसकी जानकारी दी गयी हैं।
- नवजात शिशु को इस उम्र में भी निमोनिया का खतरा रहता हैं। शिशु को लगातार बुखार, ठंड, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ जैसी लक्षण निमोनिया होने के संकेत हैं।
- शिशु को इस उम्र में कान में संक्रमण होने की समस्या देखी जाती हैं। ऐसे में शिशु इशारे कर सकते हैं, कि उन्हे कान में समस्या हैं, या सिर्फ रोते रहते हैं। ऐसे में आप अपने बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
- 9 महीने के बाद शिशु को सबसे बड़ी बीमारी काली-खांसी होती हैं, यह एक संक्रामक बीमारी हैं, और यह किसी सिर्फ बच्चों को ही नही व्यस्क को भी होती हैं, इस बीमारी में शिशु का नाक बहना, हल्का बुखार होना, और लगातार खांसी और सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण दिखायी दे, तो आप बिना समय बर्बाद किये आपको अपने नवजात शिशु को तुरंत बाल रोग चिकित्सक के पास ले कर जाये।
नोट :- शिशु को अन्य बीमारी का भी खतरा रहता हैं, शिशु को छूने से पहले किसी भी व्यक्ति के हाथ सेनेटाइज करे, या हाथ धुलाये, और शिशु के खेलने वाली जगह को स्वच्छ रखे। शिशु को खांसी, सर्दी और बुखार या किसी अन्य बीमारी में भी आपको अपने बाल रोग चिकित्सक से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु को रोज डायपर पहनाना सुरक्षित हैं या नही?
9 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
9 महीने का नवजात शिशु ठोस आहार को ज्यादा मात्रा में लेना शुरु कर दिया हैं, इसलिए वह दूध कम मात्रा में पी सकता हैं, हो सकता हैं, कि आपका नवजात शिशु अब भी ज्यादा दूध पीता हो।
एक सामान्य 9 महीने का नवजात शिशु एक दिन में लगभग 5 बार दूध पीता हैं।
यदि आप स्तनपान कराती हैं, तो शिशु लगभग 946 मि.ली. तक स्तनपान कर सकता हैं। और फॉर्मुला दूध लगभग 950 मि.ली. तक पी सकता हैं।
यह जरूरी नहीं सभी शिशु एक समान ही दूध की मात्रा ले, नवजात शिशु की दूध की मात्रा शिशु के भूख और स्वास्थ्य पर निर्भर करता हैं।
सम्बंधित : बच्चों को पॉटी ट्रेनिंग (शौच प्रशिक्षण) शुरुआत करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी
9 महीने के नवजात शिशु को कौन से टीके लगाये जाते हैं।
9 महीने का नवजात शिशु का विकास और वृद्धि सही देखभाल के लिए शिशु को टीका लगाना आवश्यक होता हैं। नवजात शिशु को टीकाकरण शिशु की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं, जिससे शिशु की बीमारियों से बचने में मदद करता हैं।
वैसे तो नवजात शिशु को दिये जाने वाले टीके की सभी जानकारी आपको बाल रोग चिकित्सक से लेना सुरक्षित होता हैं।
9 महीने के नवजात शिशु को दिये जाने वाले टीके निम्न हैं।
• ओपीवी 2 (oral polio vaccine 2 (OPV-2))
• एमएमआर -1 (MMR-1 (Measles, Mumps, & Rubella))
सम्बंधित : नवजात शिशु की मालिश करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी
9 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास :
नवजात शिशु की 9 महीने के बाद इंद्रियों का विकास एक महत्वपूर्ण विकास होता हैं। इससे शिशु की देखने, सुनने, और बोलने आदि का विकास का पता चलता हैं।
यहाँ निम्न नवजात शिशु की इंद्रियों के विकास के बारे में जानकारी दी गयी हैं।
9 महीने के नवजात शिशु की देखने की क्षमता का विकास:-
9 महीने के नवजात शिशु की देखने की क्षमता पिछले महीने की तुलना में काफी तेज हो जाती हैं, और शिशु काफी साफ देख सकता हैं। और साथ ही साथ आपका नवजात शिशु दूर और निकट के सभी चीजों को साफ और अच्छे से देख सकता हैं।
इस उम्र में शिशु चलती हुई वस्तु को भी देख कर समझ जाता हैं।
9 महीने के नवजात शिशु की सुनने की क्षमता :-
इस उम्र में शिशु की सुनने की क्षमता का और विकास हो जाता हैं। इस उम्र में शिशु की सुनकर समझने की कौशल बढ़ने लगती हैं। शिशु जो शब्द समझ जाता हैं, उस शब्द की प्रतिक्रिया जरूर देता हैं।
9 महीने के नवजात शिशु की सुंघने की क्षमता का विकास:
नवजात शिशु इस उम्र में अच्छे खुशबू की ओर आकर्षित होने लगता हैं। आप शिशु को अच्छे और खराब खुशबू का कौशल सीखाने के लिए शिशु को अच्छे खुशबू को सुंघाये, जो शिशु के लिए हानिकारक ना हो। आप हल्की मात्रा में शिशु को सुघाये और बताये यह अच्छा सुगंध हैं।
9 महीने के नवजात शिशु की स्वाद की क्षमता :
9 महीने के नवजात शिशु को स्वाद की समझ आ जाती हैं, शिशु अपने पसंदीदा खाने के सामान को पहचान लेते हैं। इस उम्र में शिशु अपना पसंद की चीज को खाना और जिसे नही पसंद करते हैं, उनके लिए शिशु मना भी कर देते हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु में क्रेडल कैप की समस्या और समाधान
9 महीने के बेबी को क्या खिलाना चाहिए?
नवजात शिशु को आप 9वे महीने धीरे-धीरे पौष्टिक तत्व युक्त आहार खिलाये, यह शिशु के विकास में शिशु की मदद करता है।
यहाँ 9 महीने के शिशु के लिए खाने योज्य पौष्टिक तत्व युक्त आहार के बारे में जानकारी दी गयी हैं।
- आप शिशु को कुछ मिश्रित आनाज दे जो कि सिर्फ 4 से 8 चम्मच या इससे ज्यादा भी दे सकते हैं।
- शिशु को हरी सब्जियाँ भी खिला सकते हैं। यह सिर्फ ¼ या ½ कप ही एक से दो बार पूरे दिन में खिलाये।
- आप अपने शिशु को फल खिलाये, फल भी ¼ से ½ कप ही दो से तीन बार खिलाये।
- आप शिशु को दूध से बने उत्पाद या डेयरी उत्पाद (दूध, दही) दे सकते हैं। यह ¼ कप पूरे दिन में 2 बार दे सकते हैं।
- प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ (अंडे, चिकन) भी खिला सकते हैं, यह ¼ कप दिन भर में दो बार । अंडे में शिशु को सफेद भाग नही खिलाना चाहिए। अंडे खिलाने से पहले बाल रोग चिकित्सक से इस बारे में जरूर पूछे।
- इसके अलावा शिशु को पानी की भी आवश्यकता होती हैं। शिशु को लगभग 125 से 250 मि.ली. (एक कप) पानी की आवश्यकता होती हैं।
नोट :- नवजात शिशु को फल का जूस 12 महीने के बाद ही देना चाहिए।
सम्बंधित : नवजात शिशु को बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान
9 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान रखने से शिशु को संक्रमण और बहुत तरह की स्वास्थ्य समस्या से बचाया जा सकता हैं।
नवजात शिशु को स्वच्छ रखने के लिए कुछ टिप्स:
- शिशु को रोज नहलाना चाहिए। यदि मौसम ठंड का हो, तो आप शिशु को ना नहलाये। आप थोड़ा हल्के गर्म जिसमें आप अपनी कोहनी डाल कर देखे शिशु को खतरा ना हो। आप इस पानी में सूती कपड़े डाल कर शिशु के शरीर को पोछ दे।
- आप अपने नवजात शिशु को छुने या गोद लेने से पहले हाथ को जरूर धोये, आप हमेशा सेनेटाइजर साथ रखे, आप अपने शिशु को छूने वाले सभी व्यक्ति को जरूर सेनेटाइज कराये।
- नवजात शिशु के खेलने वाले, या शिशु जिस जगह तक घुटनों के बल पहुँच सकता हैं, उस जगह को जरूर सवच्छ रखे।
- शिशु के खिलौने और अन्य शिशु के सामान को पानी में उबाल दे।
- शिशु के कपड़े को हमेशा हल्के गर्म पानी और एंटीसेप्टिक लिक्विड में धोये।
- शिशु के खाने पीने वाले बर्तन को अलग रखे और साफ से धोये।
- शिशु की दांत की सफाई करना आवश्यक होता हैं। इसके लिए आप शिशु के लिए बने कोमल और नर्म ब्रश खरीदे।
आप अपने 9 महीने के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग
कर सकते हैं?
9 महीने का नवजात शिशु आपकी बतायी गयी दिशानिर्देश का पालन करता हैं, और आपकी आदतों की अनुसरण करता हैं। इसलिए आपकी सहयोग की आपके शिशु को बहुत आवश्यकता होती हैं।
यहाँ आपके लिए कुछ टिप्स दिये गये हैं, जिसे आप अपना कर अपने शिशु को सहयोग कर सकते हैं।
- आप अपनी शिशु को अच्छी अच्छी आदते सीखाये।
- शिशु को खाना पूरा खा कर ही उठना सीखाये।
- शिशु को आप कहानी सुनाये, बाते करे।
- आप अपने शिशु के कौशल को बढ़ाने के लिए नयी खिलौने लाकर दे।
- नवजात शिशु को टम्मी टाइम दे।
- और आप इस बारे में खुद सोंचे कि आप अपने शिशु को कौन कौन से अच्छी सीख दे सकते हैं। याद रखे शिशु यह सीख अपनी आदतों में शामिल कर लेता हैं।
9 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना
आवश्यक होता हैं?
9 महीना का शिशु इतना भी बड़ा नही कि आपका शिशु अपनी समस्या आपसे बताये। आपको नीचे दी गयी बात पर ध्यान देना चाहिए।
- आपका नवजात शिशु अभी खड़ा होना शुरु कर रहा हैं, लेकिन शिशु सहारे के खड़ा हो सकता हैं, यदि आपके शिशु को 9वे महीने भी खड़ा होने में समस्या हो, तो आप शिशु को बाल रोग चिकित्सक के पास ले जाये।
- यदि आपका नवजात शिशु किसी वस्तु या खिलौने को सही से पकड़ नही सकता हैं, तो आपको बाल रोग चिकित्सक के पास जाना चाहिए।
- यदि आपका शिशु अब भी दूर की वस्तु या किसी व्यक्ति को देख नही पाता हैं,तो इस बारे में आपको बाल रोग चिकित्सक के पास जाना चाहिए।
- आपका शिशु अपनी आँखों में जलन महसूस कर रहा हो, या रगड़ रहा हो, तो आपको बाल रोग चिकित्सक के पास इस बारे मे बात करे।
- आपका शिशु अब भी किसी भी आवाज पर प्रतिक्रिया ना देता हो, तो आपको बाल रोग चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता हैं।
- आपका शिशु सही से बैठ नहीं पाता हो, तो आपको बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
- यदि आपका शिशु बहुत ज्यादा रो रहा हैं, तो आप तुरंत ही बाल रोग चिकित्सक के पास जाये।
सम्बंधित : नवजात शिशु की नींद से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स
निष्कर्ष (Conclusion) :
आपने इस लेख में जाना, कि 9 महीने के नवजात शिशु के विकास और वृद्धि के बारे में जिसमें शिशु के शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक विकास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिली। साथ ही शिशु के स्वास्थ्य, स्वच्छता, इंद्रियों के विकास, और शिशु के दूध की मात्रा और ठोस आहार खिलाने के संबंध में जानकारी दी गयी। आपको यह लेख पसंद आया, तो आप इस लेख को शेयर करे, और अपने अनुभव को नीचे शेयर करे।
यह पिछला लेख भी पढ़ें :
आपके एक महीने के नवजात शिशु का विकास
आपके 2 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 3 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 4 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 5 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 6 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 7 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 8 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
यह अगले लेख भी पढ़ें :
आपके 10 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
संदर्भ (Reference) :-
Data Table of Infant Weight-for-age Charts By CDC
Your Baby's Hearing, Vision, and Other Senses: 9 Months By kidshealth
Your Child's Development: 9 Months By KidsHealth
9-Month-Old Baby: Developmental Milestones And Growth By Momunction
Your 9-Month-Old Baby’s Development By verywellfamily
9-Month-Old Baby By whattoexpect
9-10 months: baby development By raisingchildren
What is the average baby weight by month? By medicalnewstoday
Your baby's developmental milestones at 9 months By UNICEF
9-Month-Old Baby: Developmental Milestones and Guidelines By Healthline
7-9 Months Milestones By pathways
Your baby's growth and development - 9 months old By pregnancybirthbaby
Baby development: your 9 month old By Babycenter
9 Month Old Baby Development By Parents
The Growing Child: 7 to 9 Months By stanfordchildrens
Developmental milestones record - 9 months By medlineplus
Healthy Sleep Habits: How Many Hours Does Your Child Need? By healthychildren
The development of motor behaviour By NCBI
0 Comments
Please don't try to comment on any spam link.