10 Month ka Newborn baby Development in hindi :
10 महीने का नवाजात शिशु अब पहले से ज्यादा तेज और फुर्तीला हो जाता हैं। इस उम्र में आपका नवजात शिशु आपकी सारी बातो को समझता हैं। और ज्यादा खेलना भी पसंद करता हैं। आपका शिशु अब ज्यादा गतिविधियाँ करता हैं, इसलिए आपको अपने नवजात शिशु पर अब ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती हैं।
आइए विस्तार से जानते हैं, कि 10 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में और इस लेख में आपको आपके 10 महीने के नवजात शिशु की विकास, गतिविधि, वृद्धि और स्वास्थ्य संबंधी से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।
आपके दस महीने का नवजात शिशु क्या क्या कर सकता हैं।
आपका नवजात शिशु अब 10 महीने का हो गया हैं, आपका शिशु पहले से अच्छे और भी साफ बोल-चाल और बातचीत का कौशल सीख रहा हैं। अब आपका शिशु बहुत सारे शब्दों को तोड़ के नहीं बल्कि कुछ साफ ढ़ंग से बोल सकता हैं। आप अपको अपने शिशु के इस कौशल को निखारने में मदद करनी चाहिए।
जैसे कि यदि आपका शिशु किसी को पुकारता हैं, वो शायद अधूरा ही बोलता हैं, जैसे कि माँ को मम्मा, पापा को पप्पा, दादा को ददा, और किसी वस्तु को मांगने के लिए भी ऐसा ही करता हैं। जैसे खिलौने को खिलना, और बोल को बॉ, ऐसे ही कई शब्द अधूरे बोलने पर आप अपने शिशु को बोलने में सुधारे, मम्म को मम्मा बोलना हैं, पप्पा को पापा, और बॉ को बॉल बोलना हैं।
आपका शिशु अब ज्यादा क्रॉलिंग करता हैं। साथ ही किसी भी सहारा को लेकर उठ कर खड़ा हो जाता हैं।
सम्बंधित : छोटे बच्चे को सुरक्षित तरीके से नहलाने का सही तरीका जानें
10 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
नवजात शिशु हर महीने विकास के साथ वजन में भी बढ़त्तोरी कर रहा हैं। दस महीने का नवजात शिशु का वजन औसतन 8.2 किलोग्राम से 10.7 किलोग्राम होता हैं। जिसमें बेबी बॉय की सामान्य वजन लगभग 8.2 किलोग्राम से 10.6 किलोग्राम और वही बेबी गर्ल की सामान्य वजन लगभग 7.5 किलोग्राम से 9.7 किलोग्राम तक होता हैं।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु अपनी माँ को सूंघ कर पहचान सकता है।
10 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
10 महीने के नवजात शिशु की वजन और लम्बाई सामान्य गति से बढ़ता हैं। एक स्वस्थ्य शिशु की विकास, वजन, और लम्बाई शिशु की उचित विकास, सही देखभाल के कारण सामान्य गति से बढ़ता हैं।
एक स्वस्थ्य नवजात शिशु की औसतन लम्बाई 67.2 सेंटीमीटर से 75.6 सेंटीमीटर तक होता हैं। जिसमें बेबी बॉय की लम्बाई लगभग 69.2 सेंटीमीटर से 75.6 सेंटीमीटर और बेबी गर्ल की लम्बाई लगभग 67.1 सेंटीमीटर से 73.8 सेंटीमीटर तक होता हैं।
नोट: यदि आपके नवजात शिशु की वजन और लम्बाई में उपर बताये गये संख्याँ नहीं हो, तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं हैं। आप अपने बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
सम्बंधित : नए माता-पिता के लिए 8 सबसे महत्वपूर्ण बेबी केयर टिप्स
10 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
10 महीने के नवजात शिशु के विकास को जाँचने के लिये आपको अपने नवजात शिशु की मील का पत्थर () के बारे में पता होना चाहिए। नवजात शिशु के जन्म के बाद से हर महीने के मील के पत्थर अलग अलग होती हैं, जो कि शिशु के शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक बदलाव के बारे में जानकारी होता हैं।
आइए जानते हैं, कि 10 महीने के नवजात शिशु की मील के पत्थर कौन कौन से हैं।
• 10 माह के नवजात शिशु सामाजिक और भावनात्मक विकास :
10 महीने के नवजात शिशु की भावनात्मक और सामाजिक विकास में बहुत बदलाव देखा जा सकता हैं। यहाँ नवजात शिशु के सामाजिक और भावनात्मक विकास के बारे में निम्नलिखित बदलाव को देखे जा सकते हैं।
- इस माह नवजात शिशु अपने जान पहचान वाले, जैसे माँ, पापा, दादा, दादी, चाचा, चाची, या अन्य परिवार के सदस्य को बाहर जाते समय बॉय-बॉय करना सीख जाते हैं।
- इस उम्र में शिशु अनजान लोगो को देख कर डर जाते हैं, खास कर जब कोई नये मेहमान आये हो तो।
- इस उम्र में नवजात शिशु की भावनात्मक विकास इतना हो जाता हैं, कि शिशु को बहुत तरह का डर मन में आ जाता हैं। जिसमें शिशु को माता पिता से दूर होने का डर होता है।
- इस उम्र में शिशु अपने चीजों के प्रति बहुत लगाव होता हैं। जैसे कि यदि कोई आपके शिशु के प्रिय खिलौने को छिन ले, या ले ले, तो शिशु बहुत जोर से रोने लगता हैं।
- इस उम्र में शिशु की प्रतिक्रिया पहले से ज्यादा बढ़ जाता हैं। शिशु आपसे ज्यादा बात करना पसंद करता हैं। शिशु आपके सवालो के जवाब देना शुरु कर देता हैं। शिशु गुस्सा, नाराज होना भी शुरु कर देता हैं।
• 10 माह के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास और संचार विकास :
10 महीने के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास निम्न हैं।
- 10 माह का शिशु अपने वस्तुओं को अच्छी तरह से पहचान जाता हैं। शिशु अपनी चीजे जैसे खिलौने, कपड़े, चप्पल, आदि को अच्छे से पहचान जाते हैं।
- इस उम्र में शिशु किसी चित्र, फोटो, या चित्र वाली किताबो को देख खुश हो जाता हैं।
- इस उम्र में शिशु को बहुत सारे रोज बोले जाने शब्दो को सीख जाता हैं। जैसे माँ के द्वारा हमेशा बोला जाने वाला कोई एक या दो शब्द।
- इस उम्र में आपका शिशु आपके द्वारा किये जाने वाले कामो में मदद करना या उस काम को खुद से करना शुरु कर देता हैं। आप इसे आदत को नकल भी बोल सकती हैं। क्योंकि आपका शिशु आपके द्वारा किये जाने वाले कामों, या बोले जाने वाले शब्दो से सीखता हैं।
- आपका शिशु इस उम्र में आपके द्वारा मना किये गये कामों, या निर्देशों का पालन करता हैं। जैसे कि यदि आप शिशु को कुछ खाने से मना करते हैं., तो आपका शिशु ऐसा नही करता हैं।
सम्बंधित : कैसे जाने कि आपका नवजात शिशु आपसे प्यार करता है।
• 10 माह के नवजात शिशु के शारीरिक विकास :
10 महीने का नवजात शिशु की शारीरिक विकास निम्नलिखित हैं।
- इस उम्र में शिशु अपने पैरों पर किसी सहारे के खड़ा होना शुरु कर देता हैं। और जब क्रॉलिंग करता हैं, तो घुटनो के बल पूरे घर और बाहर बहुत तेजी से भागता हैं।
- इस उम्र में शिशु खुद से बैठने की कोशिश करता हैं। लेकिन इस बार शिशु पेट के बल लेटे लेटे बैठना शुरु कर देते हैं।
- शिशु इस उम्र में चलने की कौशिश करता हैं। इस दौरान वह गिर भी सकता हैं। आप अपने शिशु की चलने में मदद कर सकते हैं।
- इस उम्र में शिशु के और भी दाँत आने शुरु हो जाते हैं। अभी सिर्फ चार दाँत दिखायी देते हैं।
- और शिशु इस उम्र में जन्म के बाद से और भी अच्छी तरह से देखना शुरु कर देते हैं।
10 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।
10 महीने के होने के बाद भी आपको अपने नवजात शिशु की नियमित सोने का समय का ख्याल रखना चाहिए। एक स्वस्थ्य शिशु अपने रोज के सोने के समय खुद सो जाता हैं। लेकिन कई बार खेल में लगे रहने पर शिशु के सोने में देर हो जाती हैं।
10 महीने का नवजात शिशु 12 से 16 घंटे तक सो सकता हैं। जिसमें रात के समय 8 से 9 घंटे और दिन के समय भी एक दो झपकी ले सकते हैं।
सम्बंधित : अपने बच्चे के नाखूनों को सुरक्षित रूप से कैसे काटें?
10 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ
करता हैं?
10 महीने का नवजात शिशु 24 घंटे में बहुत सारी गतिविधि करते हैं। यहाँ शिशु के द्वारा किये जाने वाले निम्नलिखित गतिविधि के बारे में बताया गया हैं।
10 महीने का नवजात शिशु घुटनों पर चलना और क्रॉलिंग करना शुरु कर देते हैं। और शिशु 24 घंटे में बहुत बार पूरे घर में क्रॉलिंग करते हैं।
आपका शिशु आपके साथ छुपपन छुपाई खेलना पसंद करता हैं। इसके लिए आपको अपने शिशु के नजरों से छिप कर शिशु को आवाज लगानी होती हैं। आपका शिशु आपको खोज कर खुश हो जाता हैं।
आप शिशु के लिए चलने में मदद करे ऐसे खिलौने ला कअर दे, जिसे पकर कर या बैठ कर शिशु अपने आप चल सके।
आप अपने शिशु के लिए ऐसे खिलौने ला कर दे, जिससे शिशु की शारीरिक गतिविधि हो।
10 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
नवजात शिशु जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, शिशु की गतिविधियाँ भी बढ़ते जाती हैं। और शिशु जितनी गतिविधि करेगा, शिशु को संक्रमण का खतरे से स्वास्थ्य समस्याएँ हो जाती हैं। और माता पिता को अपने नवजात शिशु की स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती हैं।
यहाँ 10 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं।
- 10 महीने के नवजात शिशु को सबसे आम बीमारी सर्दी और जुकाम होती हैं। यह आमतौर पर संक्रमण के कारण होता हैं। या मौसम के बदलाव के कारण भी शिशु को सर्दी, जुकाम, और बुखार जैसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं।
- 10 माह के नवजात शिशु को दस्त लगना भी आम हैं। शिशु को दस्त होने पर शिशु को पतला मल त्याग होता हैं। यदि आपके शिशु को ऐसे लक्षण दिखायी दे, तो आप अपने बाल रोग चिकित्सक से तुरंत संपर्क करे। क्योंकि दस्त के कारण शिशु की शरीर में पानी की कमी हो सकती हैं, और यह शिशु अचानक मृत्यु () का कारण भी हो सकता हैं।
- इस उम्र में शिशु को दाँत से संबंधित समस्या भी हो सकती हैं। जैसे कि शिशु के दाँत आने पर शिशु का ख्याल रखना, यदि शिशु के दाँत आने पर सही देखभाल नही की जाये, तो दाँत का सड़ना भी शुरु हो जाता हैं।
- 10 माह के नवजात शिशु को पीलिया की भी समस्या हो सकती हैं। और शिशु को पीलिया होने की संभावना भी ज्यादा होती हैं। वैसे पीलियाँ एक आम स्वास्थ्य समस्या हैं,यह किसी भी उम्र में हो सकता हैं, इसमें ना सिर्फ बच्चे बल्कि व्यस्क को भी पीलिया की समस्या हो सकती हैं। पीलिया में त्वचा, आँख का रंग पीला होना या बदलना शामिल हैं।
- इन सब के अलावा नवजात शिशु को किसी खाद्य पदार्थ से एलर्जी भी एक समस्या ही हैं। ऐसा होने पर शिशु के शरीर पर रैशेज या चकत्ता देखे जाते हैं।
- नवजात शिशु बहुत ही नाजुक होता हैं, इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी होती हैं, कि आपके नवजात शिशु की उचित देखभाल कैसे की जाये, कि नवजात शिशु कभी बीमार ना पड़े।
10 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
नवजात शिशु के लिए दूध बहुत जरुरी और शिशु के विकास के लिए फायदेमंद होता हैं। और यदि आप शिशु को स्तनपान कराते हैं, तो यह शिशु के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
वैसे जसे जैसे शिशु बड़ा होता जाता हैं, शिशु की खुराक भी बढ़ते जाती हैं। 10 महीने का नवजात शिशु एक दिन में लगभग 709 मि.ली से 887 मि.ली. स्तनपान करता हैं, और फॉर्मूला दूध की भी मात्रा स्तनपान की मात्रा के बराबर होती हैं।
नोट: यह जरूरी नहीं कि आपका शिशु उपर बताये गये दूध की मात्रा में दूध का सेवन करे, हो सकता हैं, आपका उपर बताये मात्रा से अधिक दूध का सेवन कर सकता हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु मुस्कुराना किस माह शुरु कर देते है?
10 महीने के नवजात शिशु को कौन से टीके लगाये जाते हैं।
10 माह के नवजात शिशु को कौन कौन से टीके दिये जाते हैं, इसके बारे में आप बाल रोग चिकित्सक से बात करे, और शिशु के जन्म के समय आपको अपने शिशु को दिये जाने वाले टीके की लिस्ट दी गयी होगी, आप इसमें भी नवजात शिशु के टीके से संबंधित सारी जानकारी मिल जायेगी, कि आपके नवजात शिशु को किस महीने कौन सी टीके दिये जाते हैं।
वैसे वैज्ञानिक के अनुसार, 10 माह के नवजात शिशु को सिवाय टाइफाइड, एमएमआर (measles-mumps-rubella) नाम के टीके दिये जाते हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु मां की आवाज को कितने महीने में पहचानने लगता है?
10 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास:
नवजात शिशु की ज्ञानेंद्रियों का विकास होना सबसे महत्वपूर्ण होता हैं। क्योंकि किसी शिशु या व्यस्क की इंद्रियाँ सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।
यहाँ 10 माह के नवजात शिशु के इंद्रियों के विकास के बारे में जानकारी दी गयी हैं।
नवजात शिशु की आँख की क्षमता का विकास:
इस उम्र में शिशु दूर और निकट की वस्तुओं को अच्छी तरह देखने और पहचाने की क्षमता हो जाती हैं। और साथ ही चलती हुई वस्तुओं को भी अच्छे से पहचान सकता हैं।
नवजात शिशु कि सुनने की क्षमता का विकास:
इस उम्र में आपका नवजात शिशु पहले से ज्यादा साफ सुनने की क्षमता का विकास हो जाता हैं। और अब शिशु बहुत सारे सुने जाने वाले शब्दों को समझता भी हैं।
नवजात शिशु की बोलने की क्षमता का विकास:
इस उम्र में शिशु पहले से ज्यादा शब्दो को बोलने की क्षमता का विकास करता हैं, आमतौर पर कई शब्दो को अधुरे ही सही लेकिन आपके द्वारा बोले जाने वाले या पूछे जाने वाले शब्दों की प्रतिक्रिया देता हैं।
नवजात शिशु की स्वाद की पहचान की क्षमता:
नवजात शिशु अब कई तरह की खाद्य पदार्थ को ग्रहण करना शुरु कर देता हैं। और हर खाद्य पदार्थ के स्वाद को पहचानना भी जानता हैं। शिशु को अब तीखा, खट्टा और मीठी स्वाद की समझ हो जाती हैं। शिशु को भोजन तीखा लगने पर रोना शुरु कर देता हैं, वही मीठी भोजन को ज्यादा पसंद करता हैं।
नवजात शिशु को सुंघने की क्षमता का विकास:
नवजात शिशु की सुंघने की क्षमता पहले से और भी बढ़िया हो जाती हैं। अब शिशु अच्छे और खराब गंध को पहचान सकता हैं। ज्यादात्तर शिशु भोजन की सुगंध, दूध की सुगंध को पहचानता हैं।
सम्बंधित : कब नवजात शिशु अपनी माँ-पिता लोगों को पहचानते हैं ?
10 महीने के बेबी को क्या खिलाना चाहिए?
10 माह के नवजात शिशु को कौन कौन से खाद्य पदार्थ खिलाने चाहिए इसकी जानकारी निम्नलिखित हैं।
- नवजात शिशु को अनाज खिलाऐ, जो कि मात्र 4 से 8 चम्मच तक ही हो।
- नवजात शिशु को हरी सब्जियाँ खिलाऐ, जो कि आधे कप एक दिन में 2 से 3 बार।
- नवजात शिशु को फल भी खिला सकते हैं। यह भी आधे कप या इससे कम की मात्रा में एक दिन में दो से तीन बार।
- आप शिशु को दूध से बनी खाद्य पदार्थ जैसे दही खिला सकती हैं। यह ¼ कप एक दिन में 1 से 2 बार काफी हैं।
- आप नवजात शिशु को प्रोटीन युक्त (जैसे- मांस, चिकन, मछली, अंडे, बीन्स) भोजन दे सकती हैं।लेकिन मात्र 1/4 कप एक दिन में 1 से 2 बार काफी हैं।
- आप अपने नवजात शिशु को अन्य अनाज (जैसे- गेहूं से बनी ब्रेड, ब्राउन राइस, नरम रोटी) खिला सकती हैं। यह ¼ कप एक दिन में 1 से 2 बार काफी हैं।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु को रोज नहलाना चाहिए?
10 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत जरूरी होती हैं। क्योंकि शिशु पूरे दिन घर में क्रॉलिंग करती रहती हैं, जिससे शिशु को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हैं।
यहाँ शिशु को स्वच्छ रखने के लिए निम्न उपाय बताये गये हैं।
- नवजात शिशु को रोज नहलाना चाहिए, यदि मौसम ठंड का हो, तो आप सिर्फ हल्के गर्म पानी से शिशु की शरीर को पोछ दे, और कपड़े भी बदल दे।
- नवजात शिशु अब ठोस खाद्य पदार्थ खाना शुरु कर दिया हैं, जिसके बाद आपको रोज शिशु की मुँह को साफ करना चाहिए। आप शिशु को ब्रश करने सिखा सकती हैं। आप शिशु को नर्म ब्रश ला कर दे। और ब्रश करने सीखा सकते हैं।
- नवजात शिशु 10 माह के बाद खाने के लिए खुद के हाथ को इस्तेमाल करना शुरु कर देते है। ऐसे में शिशु के हाथ को धोये और धोने के लिए आदत बना दे।
- 10 महीने के बाद शिशु के बाल बढ़ने लगते हैं। ऐसे में आप अपने शिशु के बालों की देखभाल जरूर करे।
- इसके अलावा शिशु के खिलौने को गर्मे पानी में धों दे। और शिशु के कपड़े जल्दी गंदे हो जाते हैं। इसलिए आप शिशु के कपड़े को गंदे होने पर बदल दे।
सम्बंधित : 5 कारण क्यों बच्चों के लिए जूस उतना स्वस्थ नहीं है जितना आप सोचते हैं
आप अपने 10 महीने के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग
कर सकते हैं?
नवजात शिशु के विकास में माता पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है। यहाँ माता पिता के लिए कुछ टिप्स बताये गये हैं, जिससे आप अपने नवजात शिशु की विकास में और भी सहयोग कर सकते हैं।
- आपको अपने नवजात शिशु से बात करना चाहिए। जिसमें आप अपने नवजात शिशु को कुछ अच्छे आदतों के बारे में या शिशु की भावनात्मक विकास में मदद करे।
- आप अपने नवजात शिशु को खिलौने सिर्फ ऐसे दे, जिससे शिशु की मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिले।
- आप अपने नवजात शिशु के भोजन को पोष्टिक रूप में दे, जिससे आपके शिशु को विटामिन और मिनरल मिलती रहे।
- आप अपने नवजात शिशु को बाहर घुमाने ले जाए। और कुछ शारीरिक एक्टिविटी कराये।
- आप अपने नवजात शिशु के आस पास किसी तरह की नशीली पदार्थ (तंबाकू, एल्कोहल आदि) का सेवन ना करे।
सम्बंधित : नवजात शिशु को जन्म के कितने समय बाद नहलाना चाहिए?
10 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना
आवश्यक होता हैं?
10 महीने के नवजात अभी भी बहुत छोटा होता हैं, और अपनी परेशानी आपसे नही कह सकता हैं। इसलिए आपको अपने नवजात शिशु की देखभाल खुद करनी होगी।
यहाँ 10 महीने के नवजात शिशु को निम्न समस्याँऐ होने पर आपको तुरंत डॉकटर के पास जाना चाहिए।
- यदि आपके नवजात शिशु की त्वचा पर किसी तरह की रैशेज, घमोरियाँ हो,तो आपको अपने बाल रोग चिकित्सक से इस बारे में बात करनी चाहिए।
- यदि आपका नवजात शिशु अपने आँखों को बार बार रगड़ता हैं, तो आपको अपने रोग विशेषज्ञ से बात करनी चाहिए।
- यदि आपका नवजात शिशु अच्छे से ठोस आहार नही खाता हैं, तो आपको अपने नवजात शिशु से बात करनी चाहिए।
- नवजात शिशु को दस्त, नाक बहना, बुखार होने पर, आप तुरंत ही बाल रोग चिकित्सक के पास जाये।
- आपको बाल रोग चिकित्सक के पास जाने में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। यदि आप अपने नवजात शिशु को किसी भी परेशानी में तुरंत बाल रोग चिकित्सक के पास ले जाते हैं, तो आप अपने नवजात शिशु को किसी बड़े स्वास्थ्य समस्या से बचा सकते हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु के इशारों और बॉडी लैंग्वेज को समझना बेहद जरूरी है।
निष्कर्ष (Conclusion) :
आपने इस लेख में जाना, कि 10 माह के नवजात शिशु के विकास और वृद्धि के बारे में जिसमें शिशु के शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक विकास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिली। साथ ही शिशु के स्वास्थ्य, स्वच्छता, इंद्रियों के विकास, और शिशु के दूध की मात्रा और ठोस आहार खिलाने के संबंध में जानकारी दी गयी। और साथ ही इस लेख को अपने परिवार या मित्र के साथ जरूर शेयर करे।
यह पिछला लेख भी पढ़ें :
आपके एक महीने के नवजात शिशु का विकास
आपके 2 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 3 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 4 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 5 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 6 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 7 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 8 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 9 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
यह अगले लेख भी पढ़ें :
आपके 11 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 12 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
संदर्भ (Reference) :-
0 Comments
Please don't try to comment on any spam link.