आपके 11 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में | बेबी केयर टिप्स

आपके 11 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में  बेबी केयर टिप्स



इस लेख में :

आपके 11 महीने  का नवजात शिशु क्या क्या कर सकता हैं।
11 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
11 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
11 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
11 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।
11 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ करता हैं?
11 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
11 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
11 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास:
11 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
आप अपने 11 महीने  के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग कर सकते हैं?
11 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना आवश्यक होता हैं?
निष्कर्ष 



11 Month ka Newborn baby Development in hindi :

आपका नवजात शिशु अब 11 महीने के हो गया हैं। और बास इस महीने के बाद आपका नवजात शिशु अब 1 साल का हो जायेगा। यह जैसे कल की बात हो कि आपका शिशु बहुत छोटा सा था जब उसने जन्म लिया था, और अब बहुत जल्द ही 1 साल का हो जायेगा। माता पिता के लिए यह बहुत ही खुशियों और बहुत सारे यादों का पल होता हैं, कि अपने नवजात शिशु को बड़े होते देखना।

11 महीने का नवजात शिशु पहले की तुलना में बहुत मजबूत हो गया होता हैं। शिशु की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से विकास और वृद्धि कर रहा होता हैं।

आइए जानते हैं, आपके 11 महीने के नवजात शिशु की विकास और वृद्धि के बारे में। इस महीने से आपको अपने नवजात शिशु के लिए और भी ज्यादा सावधान रहना होगा, और शिशु की कई तरह की मील के पत्थर को आपको पहले ही जानना चाहिए। क्योंकि 11 महीने के बाद नवजात शिशु बहुत ज्यादा नटखट और चंचल हो जाते हैं।   


आपके 11 महीने  का नवजात शिशु क्या क्या कर सकता हैं।

11 महीने का नवजात शिशु बहुत समझदार हो जाता हैं। इस उम्र के बाद आपका शिशु आपकी हर बात को ध्यान से सुनता हैं, और समझता हैं। आपके द्वारा बताने वाली सारी सावधानी और निर्देश को अच्छे से समझता हैं। 

हालांकि शिशु मना की जाने वाली बातों को अच्छे से समझता हैं, क्योंकि आप उस शब्दों में ‘नहीं’ शब्द को जोड़ कर कहते हैं। और शिशु सिर्फ ‘ना’ और ‘नहीं’ समझ जाते हैं।

और शिशु अभी सिर्फ 11 महीने का हुआ हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आपका शिशु अभी से आपके सारे बातों को एक 5 साल की बच्चे की तरह सुनेगा।

सम्बंधित : नवजात शिशु के इशारों और बॉडी लैंग्वेज को समझना बेहद जरूरी है। 


11 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?

11 महीने का नवजात शिशु का वजन हर महीने बढ़ रहा होता हैं। और शिशु का वजन शिशु के स्वस्थ होने के बारे में बताता हैं।

11 महीने का स्वस्थ नवजात शिशु का वजन औसतन 7.8 कि.ग्रा. से 10.09 कि.ग्रा तक होता हैं। जिसमें एक बेबी गर्ल की वजन लगभग 7.8 कि.ग्रा से 10.07 कि.ग्रा तक होती हैं। और एक बेबी बॉय का वजन लगभग 8.4 कि.ग्रा. से 10.09 कि.ग्रा. तक होता हैं।


11 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?

11 महीने का नवजात शिशु की लम्बाई शिशु की सही देखभाल, और पोषण पर निर्भर करता हैं। शिशु की गतिविधि और शारीरिक खेल शिशु की विकास में मदद करता हैं।

11 महीने के नवजात शिशु की औसतन लम्बाई 72 से.मी. से 74 से.मी. तक होता हैं। जिसमें बेबी गर्ल की लम्बाई लगभग 72 से.मी और  बेबी बॉय की लम्बाई लगभग 74 से.मी तक होती हैं।  

नोट : यदि आपके 11 महीने की नवजात की वजन या लम्बाई उपर दिये संख्या से नहीं मिल रही हो तों चिंता ना करे, आपको अपने बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करने की आवश्यकता हैं।


11 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?

11 महीने के नवजात शिशु जन्म के बाद से बहुत बदलाव कर चुका हैं। लेकिन अब भी आपको अपने नवजात शिशु के अच्छी विकास के लिए 11 महीने के नवजात शिशु की मील का पत्थर के बारे में जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी।

आइए जानते हैं, 11 महीने के नवजात शिशु के माइल्सटोन के बारे में।


• 11 माह के नवजात शिशु सामाजिक और भावनात्मक विकास :

यहाँ आपके 11 महीने के नवजात शिशु की भावनात्मक और सामाजिक विकास के बारे में निम्न बदलाव देखे जा सकते हैं।

  1. आपका 11 महीने का नवजात शिशु आसान आसान से शब्दों को सीख कर बोलने की कोशिश करता हैं। आप अपने नवजात शिशु को ज्यादा खुश होने पर कुछ शब्दों को बार बार दोहराते हुए पायेंगे। ये शब्द बहुत आसान होते हैं।, जैसे कि मम्मा, दादा, मामा आदि।
  2. आपकी शिशु इस उम्र में बोलने के इतने इच्छुक होते हैं, कि शिशु आपके द्वारा बोले जाने वाले शब्द को दोहराते हैं, या बोलने की कोशिश करते हैं। आप इसे आपकी नकल करना भी कह सकते हैं।
  3. आपका शिशु इस उम्र में यह समझ जाता हैं, कि आप उस पर ध्यान दे रहे हैं, या नहीं। और यदि शिशु को ऐसा लगे, कि आप अपने शिशु पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो आपका शिशु आपकी ध्यान को अपनी को करने के लिए शिशु रोना शुरु कर देता हैं। शिशु को यह पता हैं, कि उसके रोने पर सभी उसपर ध्यान देते है।
  4. आपका शिशु कई बार आपको अपने दर्द, डर, और असुक्षित महसूस करने पर रो कर आपको इस बारे में बताता हैं।

• 11 माह के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास और संचार विकास :

11 महीने के नवजात शिशु की मस्तिष्क विकास के लिए निम्न जानकारी हैं।

  1. आपके नवजात शिशु अब इतना तेज हो गये हैं, कि अब अपनी चीजों को याद रखते हैं, कि वो कौन से खिलौने हैं। यदि आप अपने शिशु से उनके किसी खिलौने के बारे में पूछे, तो आपका शिशु उस खिलौने को झट से निकाल कर देता हैं। हालांकि, यदि शिशु पूरे दिन उस खिलौने के साथ खेलता हो।
  2. इस उम्र में आपका नवजात शिशु ना सिर्फ खिलौने, बल्कि अपने आस-पास रहने वाले व्यक्ति, और जो शिशु के साथ ज्यादा वक्त बीताते हैं, उसे उसके नाम से शिशु पहचान जाते हैं। क्योंकि शिशु की इस उम्र में शिशु की याद रखने की क्षमता का भी विकास होना शुरु हो जाता हैं।
  3. आप अपने नवजात को नये नये खिलौने ला कर दे, जो शिशु की ज्ञान शक्ति का विकास में मदद करता हैं। शिशु हमेशा नये खिलौने से खेलना पसंद करता हैं।
  4. शिशु आपका आज्ञाकारी होता हैं, आपके द्वारा मना करने में वो समझता हैं, इसे नहीं करना चाहिए। 
  5. शिशु “ना / नहीं” शब्द को अच्छे से समझ जाता हैं, कि यह शब्द क्यों इस्तेमाल होता हैं, इसलिए शिशु बोलने शुरु करने के बाद ज्यादा ना या नहीं शब्द का उपयोग करते हैं।  

 सम्बंधित : 5 कारण क्यों बच्चों के लिए जूस उतना स्वस्थ नहीं है जितना आप सोचते हैं 

11 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं


• 11 माह के नवजात शिशु के शारीरिक विकास :

यहाँ 11 महीने के नवजात शिशु की शारीरिक विकास के बारे में निम्न जानकारी दी गयी हैं।

  1. नवजात शिशु इस उम्र में शारीरिक रुप से थोड़ा मजबूत हो जाता हैं। ज्यादा फुर्तीला होने के साथ साथ किसी सहारे के बल पर खड़ा हो जाता हैं।
  2. इस उम्र में शिशु ना सिर्फ खड़े होते हैं, बल्कि खड़े होने के साथ साथ चलने की भी कोशिश करते हैं, यदि आप अपने नवजात शिशु के लिए चलने में मदद करने वाला बेबी वाल्कर ला कर दे।
  3. इस उम्र में नवजात शिशु की मांसपेशियों का भी विकास हो जाता हैं। शिशु अपनी हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल करना शुरु कर देता हैं। जैस कि अपने बेबी वाल्कर को पकड़ना, खड़े होने के लिए किसी सहारे को जोड़ से पकड़ना। 
  4. इसके अलावा शिशु को यदि आप रोटी को मोड़ कर, या फल को देंगे, तो शिशु उसे अच्छे से पकड़ कर सकता हैं, और खुद ही खा सकता हैं।

सम्बंधित : क्या नवजात शिशु को रोज नहलाना चाहिए? 


11 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।

नवजात शिशु की विकास के लिए नींद की आवश्यकता भी होती हैं, 11 महीने का नवजात शिशु 24 घंटे में 12 से 16 घंटे तक सो सकता हैं। हालांकि, आपका शिशु इससे ज्यादा भी सो सकता हैं, मगर रात को सिर्फ 8 से 9 घंटे ही सोता हैं। और फिर शिशु दिन के समय भी सो जाता हैं।

11 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ करता हैं?

11 महीने का नवजात शिशु निम्न गतिविधि करता हैं।

  1. आप तो जानते ही है, शिशु दिन भर कुछ ना कुछ गतिविधि करता ही रहता हैं। और शिशु का खेलना, क्रॉलिंग करना, गतिविधि करना शिशु के विकास में बहुत मदद करता हैं।
  2. आपका नवजात शिशु इस उम्र में भी ज्यादा क्रॉलिंग करना पसंद करता हैं।
  3. यदि आप अपने नवजात शिशु को बेबी वाल्कर खरीद दिये हैं, तो शिशु अब क्रॉलिंग के जगह सिर्फ बेबी वाल्कर के साथ खेलना पसंद करता हैं।
  4. आपका शिशु गाने की धुन पर नाचना चाहता हैं।
  5. शिशु घर के सभी चीजों के बारे में जानने की कोशिश करता हैं, इसलिए शिशु की पहुँच से शीशे वाली, या शिशु को चोट पहुँचाने वाली, या मुँह में लेने वाली चीजों को हटा दे।
  6. इसके अलावा आपका शिशु आपके साथ बात करना पसंद करता हैं। शिशु को चित्रों वाली किताब से कहानी सुनना बहुत पसंद हैं।
  7. आप अपने नवजात शिशु की शारीरिक विकास के लिए शिशु के साथ लुका-छुपी जैसे खेल खेल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपको बार बार ऐसे जगह छुपना हैं, जहाँ आपका शिशु आपको पकड़ ले। शिशु आपको पकड़ कर बहुत खुश हो जाता हैं।

 सम्बंधित : कब नवजात शिशु अपनी माँ-पिता लोगों को पहचानते हैं ? 


11 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?

नवजात शिशु चाहे कितना भी बड़ा हो, लेकिन संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता हैं, इसलिए यहाँ आपके 11 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानकारी दी गयी हैं।

  1. इस उम्र में शिशु पानी में खेलना पसंद करते हैं, जिसके कारण शिशु को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या हो सकती हैं।
  2. इसके अलावा शिशु की नाजुक त्वचा किसी संक्रमण के प्रभाव से एलर्जी जैसी समस्या हो जाती हैं। यह रैशेज जैसे भी हो सकते हैं। अगर अपके शिशु को ऐसा कुछ समस्या दिख, तो शिशु को आप बाल रोग चिकित्सक के पास ले जाये।
  3. शिशु इस उम्र में अपने पैर पर खड़ा होने की कोशिश करता हैं, जिसके कारण शिशु को खड़े होने में बैलेंस ना मिलने पर गिर जाता है। जिसके कारण शिशु को बहुत चोटे आती हैं।
  4. आपका नवजात शिशु इस उम्र में बहुत ज्यादा क्रॉलिंग, या पैरों पर चलना सीखता हैं। और जब शिशु को चोट लग जाती हैं, शिशु रोने लगता हैं। इसके लिए शिशु के आप घर को बेबी प्रूफ बनाये। क्योंकि शिशु किसी भी तरह से जख्मी हो सकता हैं। जैसे कि शिशु बिजली के स्वीच में उंगली डाल सकता हैं, टेबल की कोने के नुकील से शिशु को चोत लग सकता हैं। शिशु के सोने के जगह को ऐसा रखे कि शिशु खुद उतर सके, कहीं गिर ना जाये। 
  5. शिशु कुछ खाये पीये उससे पहले आप ध्यान रखे, कि शिशु की खाने पीने की वस्तु उतना ही गर्म हो कि शिशु के मुँह ना जले। यह शिशु के सभी खाने पीने वाली वस्तु के साथ करे। 


11 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?

नवजात शिशु के लिए दूध और स्तनपान सबसे जरूरी होता हैं। डॉक्टर के अनुसार स्तनपान शिशु के लिए अमृत के समान होता हैं।

लेकिन स्तनपान शिशु को 6 महीने तक सबसे जरूरी होता हैं। हालांकि सभी बच्चे सिर्फ 6 महीने तक स्तनपान का सेवन नहीं करते हैं, कुछ बच्चे 1 से 2 साल तक स्तनपान करते हैं।

11 महीने के नवजात शिशु की खुराक में ठोस आहार भी सामिल होता हैं, इसलिए दूध या फॉर्मूला दूध की खुराक कम हो जाती हैं। 

एक स्वस्थ नवजात शिशु 700 मि.ली. तक स्तनपान और फॉर्मूला दूध भी 700 मि.ली. तक पीता है।

हालांकि आपका शिशु इस उम्र में उपर बताये संख्या से ज्यादा दूध पी सकता हैं।   


11 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास:

नवजात शिशु के विकास में सबसे जरूरी विकास शिशु की इंद्रियों की शक्ति होती हैं।

यहाँ नवजात शिशु के सभी इंद्रियों के विकास के बारे में बताया गया हैं।

नवजात शिशु के आँखों की क्षमता :

आपका नवजात शिशु 11 महीने का हो गया हैं, शिशु की पास और दूर की दृष्टि का अच्छे से विकास हो रहा होता हैं। शिशु दूर से चलती हुई वस्तु या व्यक्ति को आराम से देख सकता हैं। यहाँ तक की नवजात शिशु अपने खिलौने को बहुत दूर से भी देख सकता हैं, और पहचान जाता हैं।

नवजात शिशु की सुनने की क्षमता :

नवजात शिशु की इस उम्र में सुनने की क्षमता और भी बेहतर हो जाता हैं। 

शिशु आपके भाषा को सुनकर समझता हैं, इसलिए शिशु इस उम्र में आपके शब्दों को अच्छे से सुन कर समझ जाता हैं।

नवजात शिशु की सुंघने की क्षमता:

आप अपने नवजात शिशु को बाहर ले जाये, प्राकृतिक सुगंधों से शिशु की सुंघनने की क्षमता में सुधार लाये। लेकिन आप कोई भी परफ्युम या ड्युड्रेंट को शिशु के लिए प्रयोग ना करे, यह शिशु को एलर्जी कर सकता हैं।

नवजात शिशु की स्वाद की क्षमता :

आपका नवजात शिशु इस उम्र में कई तरह की ठोस पदार्थ का सेवन करता हैं, और अब शिशु की तरह के भोजन को पसंद भी करता हैं, क्योंकि शिशु को उसकी स्वाद पसंद आ गयी हैं। आप अपने शिशु को नये भोजन को भी चखने दे सकते हैं, लेकिन आप कोई भी भोजन देने से पहले यह जरुर जाँच ले, कि वह भोजन शिशु के लिए सुरक्षित हैं, और कितनी मात्रा में शिशु को देने के लिए आवश्यक हैं। आप शिशु को थोड़ा सा ही नये भोजन को चखाये। 

हालांकि आप शिशु के नये भोजन देने से पहले अपने बाल रोग विशेषज्ञ से जरूर बात करे, क्योंकि कुछ गलत भोजन से शिशु को एलर्जी और बीमार होने का खतरा बढ़ जाता हैं।

सम्बंधित : नवजात शिशु मुस्कुराना किस माह शुरु कर देते है? 


11 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?

 नवजात शिशु को किसी भी संक्रमण से बचाने के लिए शिशु की स्वच्छता का ध्यान रखना शिशु के विकास में मदद करता हैं।

11 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे


यहाँ 11 महीने के नवजात शिशु को स्वच्छ रखने के लिए कुछ टिप्स बताये गये हैं।

  1. नवजात शिशु के खेलने वाले जगह को रोज सेनेटाइज करे, या अच्छे से साफ करे।
  2. नवजात शिशु के हर खिलौने को गर्म पानी में धों दे। क्योंकि आपका नवजात शिशु कब उसे अपने मुँह में डाल ले।
  3. नवजात शिशु की त्वचा की देखभाल भी जरूरी हैं। शिशु को इस उम्र में डायपर रैश का खतरा बढ़ जाता हैं। 
  4. आप अपने नवजात शिशु को रोज नहलाये, हालांकि आपको अपने नवजात शिशु को नहाने से पहले मौसम का भी खास ख्याल रखना हैं। ठंड के मौसम में शिशु को गर्म पानी से किसी सूती कपड़े से शिशु के शरीर को पोछ दे।
  5. नवजात शिशु के कपड़े को सभी के कपड़े के साथ ना धोये। शिशु के सभी कपड़े को एंटीसेप्टीक और गर्म पानी में धोये, जिससे सारे बैक्टैरिया खत्म हो जाये।
  6. नवजात शिशु की बर्तन भी अलग धोये, शिशु को संक्रमण से बचाने के लिए शिशु के खाने वाले बर्तन को अलग से धोये। 

सम्बंधित : जानें कि आपका नवजात शिशु पहली बार कब मुस्कुराएगा? 


आप अपने 11 महीने  के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग कर सकते हैं?

आप अपने नवजात शिशु से बहुत प्यार करते हैं, इसलिए आप अपने नवजात शिशु के विकास में पूरा सहयोग करना चाहते हैं।

इसलिए आपके लिए कुछ टिप्स:

  1. आप अपने नवजात शिशु की मानसिक विकासके लिए शिशु को नये नये कहानी सुनाये, कोशिश करे कहानी सुनाते वक्त आप चित्रों का उपयोग करे।
  2. आप अपने नवजात शिशु से ज्यादा से ज्यादा बात करे और आपके बात करने में शिशु को नये शब्दों को बोलने में मदद करे। 
  3.  आप अपने नवजात शिशु के लिए नये नये खिलौने लाये, जिससे शिशु को खुशी मिले। अब शिशु को गाने बजने वाले खिलौने अच्छे लगते हैं।
  4. आप अपने नवजात शिशु को ट्म्मी टाइम दे। ध्यान रहे टम्मी टाइम के समय आप वही मौजूद रहे।
  5. आप अपने नवजात शिशु को खुद से खाने के लिए सिखाये।
  6. शिशु की चलने और खड़े होने में मदद करे, लेकिन आप अपने शिशु को खुद अपने बल पर खड़ा होना सिखाये। आप वाल्कर ला कर दे।
  7. शिशु को चोट ना पहुचे इसलिए आप अपने घर को ही बेबी प्रूफ करे, जिससे शिशु को कोई शारीरिक विकास करने में खतरा ना पहुँचे, ना ही कोई पाबंदी हो।

 सम्बंधित : नवजात शिशु मुस्कुराना किस माह शुरु कर देते है? 


11 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना आवश्यक होता हैं?

आपका शिशु अभी भी बहुत नाजुक हैं, और आपका शिशु अब भी अपने परेशानी आपसे बोल नहीं सकता कि आपको पता चले। इसलिए आपको इन लक्षण से पता करे, कि आपके नवजात शिशु को डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता हैं या नहीं।

  1. यदि आपका नवजात शिशु आपकी आवाज पर प्रतिक्रिया नही देता हैं, तो आपको अपने नवजात की सुनने की क्षमता की जाँच करवानी चाहिए। इसके लिए आपको अपने नवजात शिशु को अपने बाल रोग चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए।
  2. यदि आपका नवजात शिशु आसान से शब्दों को भी बोल नहीं पाता हैं, तो आपको बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
  3. यदि आपका शिशु हमेशा रोता रहता हैं, तो आपको बाल रोग चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए।
  4. यदि आपका नवजात शिशु सुश्त रहता हैं, तो भी आपको अपने नवजात शिशु को बाल रोग चिकित्सक के पास जाना चाहिए।


निष्कर्ष :

आपने इस लेख में पढ़ा कि 11 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, जिसमें नवजात शिशु की विकास, मील के पत्थर, शारीरिक विकास, मानसिक विकास, और भावनात्मक विकास के बारे में बताया गया हैं। साथ ही शिशु की स्वच्छता, स्वास्थ्य, और डॉक्टर के पास कब ले जाना चाहिए, इस बारे में जानकारी मिला। आपको यह लेख पसंद आया, तो आप इस लेख को अपने मित्र, संबंधी और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करे। 



यह पिछला  लेख भी पढ़ें :

आपके एक महीने के नवजात शिशु का विकास

आपके 2 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में

आपके 3 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में

आपके 4 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में

आपके 5 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में

आपके 6 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में

आपके 7 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में

आपके 8 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में

आपके 9 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में

आपके 10 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में


यह अगले लेख भी पढ़ें :

आपके 12 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में


संदर्भ (Reference) :-

Your Baby's Hearing, Vision, and Other Senses: 11 Months by Kidshealth
Bottle feeding - nutrition and safety By Better health
Your 11-Month-Old Baby’s Development By Verywellfamily
11-Month-Old Baby By Whattoexpect
YOUR 11-MONTH-OLD BABY’S DEVELOPMENT By emmasdiary
11-12 months: baby development By Raisingchildren
Infant and toddler health By Mayoclinic
Ages 8 to 12 Months—5 Months of Magical Milestones By simiac
11-Month-Old Baby: Milestones and Development By Baby center
Data Table of Infant Weight-for-age Charts By CDC
Developmental milestones By Acecqa
Child development 9–12 months By Healthyway
Evidence-based milestone ages as a framework for developmental surveillance By NCBI
Feeding Guide for the First Year By URMC
Healthy Sleep Habits: How Many Hours Does Your Child Need? By healthy children
Safety for Your Child: 6 to 12 Months By Healthy Children

Post a Comment

0 Comments