12 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
12 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
12 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
12 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ करता हैं?
12 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
12 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
12 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास:
12 महीने के बेबी को क्या खिलाना चाहिए?
12 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
आप अपने 12 महीने के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग कर सकते हैं?
12 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना आवश्यक होता हैं?
निष्कर्ष
12 Month ka Newborn baby Development in hindi :
आपका नवजात शिशु अब 12 महीने का हो गया हैं। जन्म के बाद अब तक आपके नवजात शिशु में बहुत सारे बदलाव आपने देखा।
हालांकि आपका नवजात शिशु एक साल का हो गया हैं, लेकिन आपको अब भी अपने नवजात शिशु की देखभाल का खास ख्याल रखना होगा।
आइए जानते हैं, कि 12 महीने के नवजात शिशु के विकास, स्वास्थ्य और 12 महीने के शिशु के मील का पत्थर क्या हैं। बेबी केयर टिप्स के इस लेख में आपको एक साल की बेबी के बारे सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
आपके 12 महीने का नवजात शिशु क्या क्या कर सकता हैं।
आपका नवजात शिशु 12 महीने के उम्र में चलना शुरु नहीं करता हैं। हालांकि अब कुछ समय बाद आपका शिशु धीरे-धीरे चलने भी लगेगा।
इस उम्र में शिशु बहुत ज्यादा गतिविधि करता हैं। और इस वजह से शिशु की शारीरिक विकास में मदद मिलती हैं।
आपका शिशु अब आपसे बात करने में जबाव देना पसंद करती हैं। जैसे कि आप अपने शिशु से पूछेंगे, कि उसका नाक, कान या आँख कहा हैं, तो आपका शिशु आपको इशारों से अपनी कान, या नाक या आँख को बताता हैं। शिशु की जैसे जैसे मानसिक विकास होती हैं, शिशु में इसका बदलाव देखा जा सकता हैं।
आप अपने शिशु को हर तरह की ज्ञान दे, शिशु को शिष्टाचार और मदद करना सिखाये। जैसे कि शिशु को बोले अपने खिलौने को अच्छे से हटा कर रख दे।
सम्बंधित : छोटे बच्चे को सुरक्षित तरीके से नहलाने का सही तरीका जानें
12 महीने के नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
शिशु बहुत जल्दी जल्दी विकास करता हैं, और यह शिशु के वजन को भी बढ़ाता हैं। शिशु इस उम्र में ज्यादा गतिविधि करते हैं। और शिशु के ज्यादा गतिविधि के कारण शिशु की शारीरिक विकास में भी मदद करती हैं। और शारीरिक विकास के वजह से शिशु की वजन भी अच्छे से बढ़ती हैं।
एक सामान्य 12 महीने के नवजात शिशु की औसतन वजन 8.1 कि.ग्रा. से 11.2 कि.ग्रा तक होता हैं।
जिसमें बेबी गर्ल की वजन लगभग 8.1 कि.ग्रा से 10.3 कि.ग्रा. तक होता हैं। और बेबी बॉय की वजन लगभग 8.7 कि.ग्रा. से 11.2 कि.ग्रा. तक होता हैं।
12 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
12 महीने के नवजात शिशु की शारीरीक विकास में शिशु की वजन और लम्बाई दोनो साथ साथ बढ़ती हैं। शिशु की वृद्धि में शिशु की देखभाल सबसे जरूरी मील का पत्थर होता हैं।
एक सामान्य स्वस्थ्य 12 महीने के नवजात शिशु की लम्बाई औसतन 74 से.मी. से 75 से.मी. तक होता हैं। जिसमें बेबी गर्ल की लम्बाई 74 से.मी. और बेबी बॉय की लम्बाई 75 से.मी. तक होता हैं।
नोट :- सभी शिशु की लम्बाई और वजन अलग अलग होते हैं। यह जरूरी नहीं कि आपकी शिशु की वजन और लम्बाई उपर बतायी संख्याँ से मिलती हो। यदि आपके शिशु की लम्बाई या वजन उपर बताये संख्याँ से नहीं मिलती हैं, तो आपको अपने बाल रोग विशेषज्ञ से इस बारे में बात करने की आवश्यकता है।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु अपनी माँ को सूंघ कर पहचान सकता है।
12 महीने के नवजात शिशु के विकास के माइल्सटोन क्या हैं?
आपका नवजात शिशु अब 12 महीने का हो गया हैं। आप सब अपने शिशु के एक साल के होने पर शिशु का जन्मदिन उत्सव को धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं।
लेकिन आपके शिशु को अब भी ज्यादा देखभाल की जरूरत हैं। और इसलिए आज यहाँ बेबी केयर टिप्स आपके लिए शिशु की 12 महीने के बाद शिशु के अच्छे से विकास, वृद्धि, और देखभाल के लिए मील का पत्थर लायी हैं।
• 12 माह के नवजात शिशु सामाजिक और भावनात्मक विकास :
12 महीने के नवजात शिशु की भावनात्मक विकास के बारे में निम्न जानकारी दी गयी हैं।
- इस महीने आपका नवजात शिशु बहुत तरह के छोटे शब्दों को बोलना शुरु कर देता हैं। जैसे कि मम्मा, दादा, आदि। इस समय आप अपने शिशु को और भी आसान आसान से शब्दों को बोलने में मदद कर सकते हैं।
- इसके अलावा शिशु बातों को समझने लगते हैं। जैसे कि प्यार से बात कौन करना हैं। और डाँट कौन लगाता हैं। शिशु आपसे इशारों में भी जबाव देता हैं।
- शिशु अपने भावनाओं को व्यक्त करता हैं। जैसे कि खुशी, डर, और दुख को आप शिशु के चेहरे पर देख सकते हैं।
- शिशु में इस उम्र में अंजान व्यक्ति के प्रति डर और असहज महसूस करने की भावना आ जाती हैं।
- शिशु में शर्मीला व्यवहार देखा जाता हैं। जैसे कि कोइ मामा, या चाचा के पास जाने से शर्मीला आचरण देखा जाता हैं।
- शिशु इस उम्र में अपने और अंजान व्यक्ति के बीच अन्तर कर सकते हैं। शिशु जिनके साथ ज्यादा रहते हैं, उनके साथ खुद खेलने और मिलने चले जाते हैं। या उनके सामने आने पर एक प्यारा सा मुस्कान दे देते हैं।
• 12 माह के नवजात शिशु के मस्तिष्क विकास और संचार विकास :
12 महीने के नवजात शिशु की मानसिक विकास के लिए निम्न जानकारी हैं।
- नवजात शिशु जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, शिशु की शारीरिक और मानसिक विकास साथ साथ बढ़ती हैं। शिशु अपने आपको खुद से तेज बनाने के लिए बहुत सारे परिश्रम करते हैं।
- जैसे कि यदि शिशु का पसंदीदा खिलौना खो जाये, तो शिशु खुद ही उस खिलौने को ढ़ुढ़ना शुरु कर देते हैं। आप ध्यान देंगे, कि आपका शिशु अपने खिलौने को उस जगह खोजता हैं, जहाँ उसने कुछ देर पहले उस खिलौने के साथ खेला या रखा था।
- आप अपने शिशु के साथ चीजों को छुपाना और खोजने वाले खेल खेल सकते हैं।
- आपका शिशु अब कई वस्तु को अच्छे से पहचानते हैं। जैसे कि शिशु से अगर आप उनके नाक, कान, और आँख के बारे में पूछे तो वह इशारों से बता देता हैं। अब आप अपने शिशु से शिशु के खिलौने, बॉल, कुछ किताब, या दूध के बोतल के बारे में पूछे,तो आपका शिशु उसे भी इशारे से बता सकता हैं।
- आप अपने शिशु के साथ चीजों के नाम पूछने वाला गेम खेल सकते हैं।
- आपने यह तो सुना ही होगा, कि आपका शिशु आपसे ही सब कुछ सीखता हैं। इस महीने आप अपने शिशु में यह बदलाव देख सकते हैं। शिशु आपकी कॉपी करना शुरु कर देता हैं। जैसे कि आप कोई काम कर रहे हैं, तो आपका शिशु भी उस काम को देखता हैं, और आपके ना होने पर खुद से उस काम को करता हैं, जैसे कि खिलौने को जगह पर रखना, कंघी से बाल बनाना, पॉउडर का इस्तेमाल आपके के ही जैसे करना आदि।
- आपका शिशु इस उम्र में आपकी सिर्फ कामों की ही नहीं कॉपी करता बल्कि इसके अलावा शिशु आपके भावना को समझ कर उस तरह का मूड भी चेंज कर लेता हैं। जैसे यदि आप उदास हो तो आपका शिशु भी उदास हो जाता हैं।, यदि आप रो रहे हो, तो शिशु भी रोना शुरु कर देता हैं। और आपके हँसने पर हँसना शुरु कर देता हैं।
- इसके अलावा शिशु कई जानवरो की आवाज की भी कॉपी करता हैं।
• 12 माह के नवजात शिशु के शारीरिक विकास :
12 महीने के नवजात शिशु के शारीरिक विकास के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं।
- आपका शिशु अब आसानी से बैठ सकते हैं। अब आपका शिशु किसी सहारे के बिना ही खुद बैठ जाते हैं।
- इस उम्र में शिशु खुद से बैठने के साथ साथ खुद कुछ समय के लिए अपने पैरो पर खड़ा हो सकते हैं। और साथ ही साथ किसी सहारे के शिशु खुद चलना भी शुरु कर देते हैं।
- जब आपका शिशु चलने की कोशिश करे, तो आप अपने शिशु की मदद करे, कि शिशु को कोई चोट ना लगे।
- इस उम्र में शिशु के दाँत भी बढ़ जाते हैं। शिशु के 8 दाँत देखे जा सकते हैं।
- इसके अलावा शिशु की आँखो की रोशनी में भी पहले से ज्यादा सुधार हो जाता हैं।
- शिशु किसी वस्तु या व्यक्ति की और इशारा करने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल बड़ो के जैसे करते हैं।
- और शिशु अपनी मुट्ठी का इस्तेमाल और पकड़ और भी मजबूत हो जाता हैं।
12 महीने के नवजात शिशु कितनी देर नींद लेता हैं।
नवजात शिशु जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, शिशु की सोने के समय में बदलाव आते जाता हैं। लेकिन शिशु बहुत ज्यादा गतिविधि, और खेल करते हैं, जिसके कारण शिशु को लम्बी और गहरी नींद आती हैं।
शिशु के विकास में नींद लेना सबसे आवश्यक होता हैं। इसलिए आपको शिशु को पूरी नींद लेने के लिए शिशु पर ध्यान देना चाहिए।
12 महीने का शिशु 24 घंटे में 12 से 16 घंटे तक की नींद लेता हैं। जिसमें 8 से 9 घंटे रात में और कुछ घंटे दिन के समय नींद लेते हैं।
सम्बंधित : अपने बच्चे के नाखूनों को सुरक्षित रूप से कैसे काटें?
12 महीने के नवजात शिशु 24 घंटे में कौन कौन सी गतिविधियाँ
करता हैं?
शिशु का जैसे जैसे विकास होता जाता हैं, शिशु की गतिविधि में वृद्धि होती जाती हैं। हालांकि खेल कूद और गतिविधि शिशु के वृद्धि, विकास में मदद करती हैं, लेकिन आपको अपने शिशु के गतिविधि में ध्यान देना चाहिए, कि कहीं आपका शिशु खुद को चोट ना पहुँचा ले।
यहाँ 12 महीने के शिशु के गतिविधि के बारे में निम्न जानकारी दी गयी हैं।
- आपका शिशु इस उम्र में क्रॉल के साथ साथ चलना भी सीख जाता हैं, लेकिन आपको ध्यान पड़ेगा, कि आपका शिशु खड़े होते समय, या चलते समय जब गिरे, तो उन्हे किसी प्रकार की चोट ना लगे।
- आपका शिशु इस उम्र में वाल्कर को बहुत पसंद करते हैं।
- आपका शिशु इस उम्र में ब्लॉक्स के साथ खेलना अच्छा लगता हैं।
- आपको अपने शिशु के साथ बात करनी चाहिए और सिखाये, कि कौन से शरीर अंग को क्या कहते हैं, और कौन शिशु के मामा, दादा और पापा और मम्मी हैं।
- आपका शिशु इस उम्र में गाना सुनने में उत्सुकता दिखाता हैं। अउर अपने सिर और पैर को हिलाना शुरु कर देता हैं।
- आप अपने शिशु के खेल में कुछ पढ़ाई भी करा दे। जैसे कि आप अपने शिशु को कविता, या राइम्स याद करा सकते हैं, या गिनती गिनने वाले खेल खेले।
- इसके अलावा चीजों के सही उच्चारण करना सिखाये। जैसे कौन से फल को किस नाम से जानते हैं, और कौन से सब्जी को किस नाम से कहते हैं।
सम्बंधित : जानें कि आपका नवजात शिशु पहली बार कब मुस्कुराएगा?
12 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ?
12 महीने के शिशु दिन भर बहुत सारे खेल और गतिविधि करते हैं, जिससे शिशु को संक्रमण का खतरा हो जाता हैं, और शिशु को स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं।
यहाँ 12 महीने के नवजात शिशु को होने वाली स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानकारी दी गयी हैं।
आमतौर पर इस उम्र में सामान्य समस्या सर्दी, बुखार और खांसी हो जाती हैं। इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए, कि आपके शिशु को खास कर बुखार हो जाये, तो आप तुरंत शिशु रोग चिकित्सक के पास ले कर जाये।
इसके अलावा शिशु को निमोनिया, डायरिया की भी खतरा होती हैं, आपको इसका ध्यान रखना चाहिए, कि यदि शिशु को डायरियाहो,और एक दो बार मल त्याग हो तब ही बाल रोग चिकित्सक के पास ले जाये। क्योंकि अधिक बार मल त्याग होने से शिशु को पानी की कमी हो जाती हैं,जिससे शिशु को अचानक मृत्यु होने का खतरा होता हैं।
इसके अलावा शिशु को द्स्त या कब्ज का भी खतरा बना रहता है। इसलिए शिशु के खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए। यह आमतौर पर किसी गंदी वस्तु के मुँह में लेने पर होता हैं। इसलिए शिशु किसी गंदी वस्तु को मुँह में ना ले, इसका ध्यान रखे। दस्त या कब्ज दोनो पेट संबंधी बीमारी हैं। और ऐसे होने पर आपको तुरंत शिशु रोग चिकित्सक के पास जाना चाहिए।
यदि आपके शिशु को सांस लेने में समस्या हो रही हो, या रात में शिशु को ज्यादा खांसी हो रही हो, तो आपके शिशु को अस्थमा या दमा की समस्या हो सकती हैं। आपको अपने शिशु रोग विशेषज्ञ से इस बारे में बात करना चाहिए।
यदि आपके शिशु को ठंड लगना, खासी, और बुखार जैसी समस्या हो,तो या शिशु को टी.बी. होने की समस्या हो सकती हैं। ऐसे में आप अपने शिशु को बाल रोग चिकित्सक से बात करनी चाहिए।
सम्बंधित : नवजात शिशु मुस्कुराना किस माह शुरु कर देते है?
12 महीने के नवजात शिशु कितना दूध पीता हैं?
आपका शिशु कितना भी बड़ा हो जाये, शिशु को दूध की अवश्य जरुरत होती हैं।
यदि आप अब भी स्तनपान करा रहे हैं, तो यह बहुत अच्छी बात हैं, लेकिन आपको अपने शिशु को ज्यादा पोष्टिक आहार ठोस आहार से देना चाहिए।
12 महीने का शिशु की दूध की मात्रा की बात करे, तो एक स्वस्थ्य शिशु औसतन स्तनपान 710 मि.ली. से 887 मि.ली. तक करता हैं। और फ़ॉर्मूला दूध की बात करे, तो शिशु फॉर्मूला दूध 710 मि.ली. से 946 मि.ली. तक पी सकता हैं।
नोट : आपका शिशु उपर बताये दूध की मात्रा से ज्यादा दूध भी पी सकता हैं, यह शिशु के ठोस आहार पर निर्भर करता हैं। शिशु यदि ज्यादा ठोस आहार ले रहा, तो इससे शिशु के दूध की मात्रा मे असर पड़ता हैं। आप चाहे तो अपने बाल रोग चिकित्सक से इस बारे में बात कर सकते हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु मां की आवाज को कितने महीने में पहचानने लगता है?
12 महीने के नवजात शिशु की इंद्रियों का विकास:
आपके 12 महीने के शिशु की इंद्रियों का विकास बहुत आवश्यक होता हैं। इंद्रियों के विकास के कारण शिशु और भी ज्यादा गतिविधि करता हैं।
यहाँ 12 महीने के शिशु के विकास के बारे में कुछ टिप्स बताया गया हैं। जो आपको आपके शिशु के वृद्धि में मदद करता हैं।
शिशु की देखने की क्षमता का विकास:
नवजात शिशु अब एक साल का हो गया हैं, इस उम्र में शिशु दूर की चीजों को और साफ देखने लगता हैं। इसके अलावा चलती हुई वस्तु और व्यक्ति को भी अच्छे से पहचान सकता हैं। शिशु के साथ जो ज्यादा समय बीताते हैं, उन्हे शिशु दूर से भी पहचान लेते हैं। शिशु को रंग बिरंगी वस्तु और चित्र अच्छे से समझ आ जाती हैं।
शिशु की सुनने की क्षमता का विकास:
आपका शिशु इस उम्र में और भी अच्छे से साफ सुनने की क्षमता में विकास कर लेता हैं। और उनके सुनने की क्षमता का विकास हो रहा हैं, शिशु को बोले जाने वाले शब्दों को दोहराने से समझ सकते हैं। आपके बोलने या पुकारने पर प्रतिक्रिया देना ही शिशु के सुनने की क्षमता के विकास के बारे में बताता हैं।
शिशु की स्वाद की क्षमता का विकास:
शिशु अब ठोस आहार लेने लगे हैं, इसका मतलब हैं, आप शिशु को हर नयी तरह की खाने वाली वस्तु को शिशु को चखने को दे रहे हैं। और आपका शिशु भी नयी नयी तरह के स्वाद को जान रहा हैं। शिशु को जो पसंद आता हैं, शिशु उसे खा लेता हैं, और जो पसंद नहीं आता उसे शिशु फेकना भी शुरु कर देता हैं।
शिशु की सुंघने की क्षमता का विकास:
आपका शिशु खाने पीने देखने के साथ सुंघने की क्षमता में भी लगातार विकास कर रहा होता हैं, आपका शिशु अच्छी और खराब चीजों की, खाने पीने वाले वस्तु की और भी कई सारे तरह की सुगंध की पहचान करना सीख रहा होता हैं। शिशु को सुंघने की क्षमता में विकास के लिए आप शिशु को हल्के गंध वाली फूल, खाने वाली वस्तु को सुंघा सकती हैं। आप अपने बाल रोग चिकित्सक से बात कर सकते हैं, कि आपका नवजात शिशु की सुंघने की क्षमता में विकास कर रहा हैं या नहीं।
सम्बंधित : कब नवजात शिशु अपनी माँ-पिता लोगों को पहचानते हैं ?
12 महीने के बेबी को क्या खिलाना चाहिए?
नवजात शिशु की विकास और वृद्धि शिशु की सही खान पान और उत्तम देखभाल पर निर्भर करता हैं।
- शिशु को हरी सब्जी ¼ कप या ½ कप रोज खिला सकती हैं।
- शिशु को मौसमी फल 1 से ½ कप रोज तीन चार बार खिला सकती हैं।
- दूध से बनी उत्पाद जैसे पनीर और दही आदि भी शिशु को प्रोटीन के लिए उत्तम हैं, आप शिशु को पनीर के छोटे छोटे टुकड़े में और दही और डेयरी उत्पाद सिर्फ ½ कप ही खिलाये।
- आप शिशु को मांसाहारी खाद्य पदार्थ जैसे अंडे, चिकन शिशु को खिला सकते हैं। रोज सिर्फ 1/4 कप की मात्रा में।
- इसके अलावा आपा अपने शिशु को पानी भी पिलाये। शिशु को रोज औसतन एक कप मतलब लगभग 118 मि.ली. से 236 मि.ली. तक पानी की आवश्यकता होता हैं।
नोट: आप अपने शिशु के खाने पीने की वस्तु के लिए अपने बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे। जैसा कि हमने पहले भी बताया हैं, कि हर शिशु अलग अलग होता हैं, वैसे ही आप अपने शिशु के लिए एक साल के हो जाने पर बाल रोग विशेषज्ञ से डायट चार्ट बनवा ले। जो आपके शिशु के लिए आवश्यक हो।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु को रोज नहलाना चाहिए?
12 महीने के नवजात शिशु की स्वच्छता का ध्यान कैसे रखे?
आपका नवजात शिशु दिन भर फर्श पर, या यहाँ वहाँ खेलता रहता हैं, जिससे शिशु कई तरह की कीटाणु और वायरस के संपर्क में आता हैं। और जिसके संक्रमण के कारण शिशु को कई तरह की बीमारी या स्वास्थ्य समस्या होने लगती हैं।
इसलिए बेबी केयर टिप्स की टीम आपके लिए शिशु को स्वच्छ रखने के लिए कुछ टिप्स दे रही हैं। जो आपके शिशु को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में मदद करेगी।
- आप अपने शिशु को रोज नहलाये, यदि यह उचित नहीं, तो मौसम के अनुसार शिशु को हल्के गर्म अथवा ठंडे पानी में तौलिये को भिंगो कर शिशु के शरीर को पोछ दे। आप ऐसा दो बार कर सकते हैं, एक सुबह के समय और दूसरा जब शिशु शाम में खेलकर थक जाता हैं, तो शिशु को पोछ कर साफ कपड़े पहना दे। शिशु को गहरी नींद आती हैं। ऐसा ठंड के मौसम में ना करे, इससे शिशु बीमार पड़ सकता हैं।
- शिशु के खेलने वाले जगह को पूरी तरह साफ कर दे, जिससे शिशु उस जगह खेले, तो शिशु को कोई संक्रमण ना फेले।
- इसके अलावा शिशु की सोने वाली बिस्तर रोज एंटिसेप्टिक से धोये।
- शिशु के कपड़े भी गर्म पानी और एंटीसेप्टिक लिक्विड में धोये, और कभी भी शिशु के कपड़े बड़ो के कपड़े के साथ ना धोये। इससे शिशु को बड़ो वाले बीमारी फेलने से बचाया जा सकता हैं।
- शिशु के बर्तन भी अलग रखे, उसमें कोई बड़े को खाना नहीं परोसे। शिशु के बर्तन को साफ रखे। क्योकि शिशु को संक्रमण जल्दी फैलता हैं।
- शिशु हर वस्तु को मुँह में लेना पसंद करता हैं। इसलिए शिशु की सारी खिलौने को पानी में उबाल दे।
- शिशु अब ठोस आहार खा रहा हैं, इसलिए शिशु की मुँह की सफाई जरूरी हैं। शिशु के लिए मुलायम ब्रश ला कर दे, और धीरे धीरे शिशु को ब्रश करना सीखाये। शिशु के अब दांत भी आ गये हैं, इसलिए शिशु को ब्रश करना शिशु के दांत को सड़ने से बचायेगा।
- आप अपने शिशु को हाथ धोने की आदत लगाये, खाने से पहले हाथ धोना, खाना खाने के बाद हाथ धोना जरूरी हैं।
- शिशु को कोई गोद में ले, उससे पहले उसे अवश्य हाथ धुलवाये, या सेनेटाइज करवाये।
सम्बंधित : 5 कारण क्यों बच्चों के लिए जूस उतना स्वस्थ नहीं है जितना आप सोचते हैं
आप अपने 12 महीने के नवजात शिशु के विकास में कैसे सहयोग
कर सकते हैं?
आपका सहयोग आपके शिशु के अच्छे से वृद्धि और विकास में मदद करता हैं।
यहाँ कुछ टिप्स बताये गये हैं, जो आप अपने एक साल के शिशु के विकास में सहयोग कर सकते हैं।
- आपका शिशु अब एक साल पूरा कर लिया हैं, और शिशु की इस उम्र में मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से विकास कर लेता हैं। अब बस आपकी दिशानिर्देश की जरुरत होती हैं। इसलिए आप अपने शिशु को नयी नयी चीजों को सीखाये, नयी नयी शब्दों को सीखाये, किताब की सहायता ले।
- आप अपने शिशु को चित्रों से समझाये, कि कौन से फल और कौन से पक्षी हैं। शिशु को रंगों की समझ बताये।
- आपका शिशु अभी भी बहुत सारी शरारत और गतिविधि करती हैं, जिससे शिशु को चोट लगने की संभावना होती हैं, इसलिए शिशु के लिए घर को प्रुफ बनाये। जैसे कि नुकीली वस्तु चाकू, कैंची, को हटा दे। टेबल कुर्सी के कोर्नर, और बीजली की स्वीच को फुल प्रुफ कर दे, जिससे शिशु को किसी तरह की चोट ना लगे।
- आप अपने शिशु को चलने और क्रॉल करने में सहयोग करे।
- आप अपने शिशु के साथ समय बीताये, और शिशु को लोरियाँ और कहानी सुनाये।
सम्बंधित : नवजात शिशु को जन्म के कितने समय बाद नहलाना चाहिए?
12 महीने के नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना
आवश्यक होता हैं?
आपका नवजात अभी भी बोलना नहीं पाता, जो आपका शिशु अपनी समस्या बतायेगा। लेकिन कुछ ऐसी भी समस्या होती हैं, जो आपको खुद शिशु के साथ जाँचना पड़ेगा। और इस समस्या में आपको तुरंत शिशु को बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले जाना पड़ेगा।
- यदि आपका शिशु को क्रॉल करने समस्या होती हो, तो आप बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
- शिशु को खड़ा हो पाने में समस्या हो, तो आप बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
- शिशु अब भी चल नहीं पाता हो, तो बाल रोग चिकित्सक से इस बारे में बात करे।
- आपका शिशु कुछ भी नही बोल पाता हो, तो आप बाल रोग विशेषज्ञ से इस बारे में बात करे।
- आपका शिशु आपके बोलने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता हो, तो बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
- आपका शिशु लगातार रोता जा रहा हैं या हमेशा रोता रहता हैं, और चिड़चिड़ा व्यवहार करता हैं, तो शिशु को कोई समस्या हो वो समझ नही पा रहा हो, इसलिए आप तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ के पास जाये।
- आपका शिशु हमेशा सुस्त और उदास रहता हो, तो भी बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
- आपका शिशु यदि इस उम्र में किसी वस्तु या व्यक्ति की ओर इशारा ना करता हो, तो भी आप तुरंत बाल रोग चिकित्सक से मिले।
- यदि आपका शिशु इस उम्र में अपनी छिपायी हुई वस्तु को खोज नही पा रहा हो, तो आप बाल रोग चिकित्सक से संपर्क करे।
निष्कर्ष (Conclusion) :
आपने बेबी केयर टिप्स के इस लेख में जाना कि आपकी 12 महीने की नवजात शिशु की विकास, वृद्धि के बारे में। जिसमें शिशु के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण माइल्स्टोन जैसे शारीरिक विकास, भावनात्मक विकास, और मस्तिष्क विकास की जानकारी मिली। इसके अलावा शिशु की स्वास्थ्य, इद्रियों, और स्वच्छता के विषय में भी संपूर्ण जनकारी मिली। आपको यह लेख पसंद आया, तो अपना सुझाव नीचे कमेंट करे। आप यह लेख अपने मित्र, परिवार के साथ शेयर करे।
यह पिछला लेख भी पढ़ें :
आपके एक महीने के नवजात शिशु का विकास
आपके 2 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 3 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 4 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 5 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 6 महीने के नवजात शिशु का विकास के बारे में
आपके 7 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 8 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 9 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 10 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
आपके 11 महीने के नवजात शिशु के विकास के बारे में
संदर्भ (Reference) :
Developmental milestones record - 12 months By medline plus
Developmental Milestones: 12 Months by healthy children
Baby’s First Tooth By healthy Children
Your Baby's Hearing, Vision, and Other Senses: 12 Months By kidshealth
Feeding Guide for the First Year By URMC
Healthy Sleep Habits By Healthy Children
Your Baby's Hearing, Vision, and Other Senses: 12 Months By Kidshealth
Infant and Children's Oral Health By HealthNY
Feeding & Nutrition Tips: Your 1-Year-Old By Healthy children
Communication and Your 1- to 2-Year-Old By Kidshealth
Milestones at 1 Year By childmind
Speech and language development (from 12 to 24 months) By Gosh NHS
Movement, Coordination, and Your 1- to 2-Year-Old By Kidshealth
Language Milestones: 1 to 2 Years By Healthline
Your Baby at 12 Months By ucsfbenioffchildrens
Important Milestones: Your Child By One Year By CDC
Development milestones - your child 12 to 18 months By Pragnancybirth & baby
10-12 Months Milestones By Pathways
YOUR 12-MONTH-OLD BABY’S DEVELOPMENT By Emmasdiary
1-Year-Old Child Development Milestones Verywellfamily
Your Child’s Development: 1 Year (12 Months) By KIdshealth
12-Month Baby Developmental Milestones, 1-Year-Old By Helpmegrow
12 Month Old Baby Milestones By parents
Baby Growth and Development: 8-12 Month Milestones By Parents
Child Development Guide: 10 to 12 Months By CHOC
Ages 8 to 12 Months—5 Months of Magical Milestones By Similac
Developmental milestones for 1-year-olds By Understood
DEVELOPMENTAL MILESTONES 6 TO 12 MONTHS By Children's Minnesota
0 Comments
Please don't try to comment on any spam link.