![]() |
Johnson baby powder |
भारत में नवजात शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ बेबी पाउडर
जन्म के बाद से ही नवजात शिशुओं को नहलाना-धुलाना, उसकी मालिश करना और फिर उसे पाउडर लगाकर तैयार करना, एक मां के मुख्य कामों में शुमार होता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि शिशुओं के लिए एक सही पाउडर का चुनाव किया जाए। अब बाजार में इतने बेबी पाउडर उपलब्ध हैं कि उनमें से किन Best Baby Powder For Newborn In India का चुनाव किया जाए।
पाउडर कौन-सा है, यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी मुश्किल को कुछ हद तक कम करने के लिए Babycaretips.in के इस लेख में हम नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध 16 सबसे बेस्ट पाउडर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह जानकारी सही बेबी पाउडर का चुनाव करने में आपकी मदद करेगी।
तो आइए, अब हम नवजात शिशुओं के लिए सबसे अच्छे बेबी पाउडर कौन-कौन से हैं, उनकी क्या क्या खासियत होनी चाहिए इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर लेते हैं।
List Of Best Baby Powder For Newborn In India :
इसे भी पढ़ें: नवजात शिशु मां की आवाज को कितने महीने में पहचानने लगता है?
1. Johnson baby powder:
जॉनसंस बेबी की कंपनी अपने बेबी प्रोडक्ट के लिए काफी मशहूर है , इस कंपनी ने जो भी प्रोडक्ट बनाया है, उसमे बच्चो की सॉफ्ट और स्मूथ स्किन का काफी ध्यान रखा गया है। पैराबेन और पैथालेट्स जैसे खतरनाक केमिकल से इसे पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है। इसको लगाने के बाद भीनी भीनी खुशबू आती है जिसे ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी खुशनुमा फील करते है। इसको लगाने के बाद बच्चे हैप्पी और फ्रेश फील करते है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इस पाउडर के इस्तेमाल से बच्चों की त्वचा पर जो अधिक नमी होती है वह नियंत्रित हो जाती है।
- इस प्रोडक्ट के प्रयोग से बच्चो की त्वचा को लम्बे समय तक सॉफ्ट और स्मूथ बनाये रखा जा सकता है।
- यह प्रोडक्ट स्किन की जलन और खुजली जैसी समस्याओ को कम कर देता है।
- अगर कभी लगाते समय यह गलती से आंख में पड़ जाए तो इसका कोई नुकसान नहीं होता।
- इसकी खास बात यह है की इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का कोई एलर्जिक रिएक्शन या स्किन सम्बन्धी समस्याए नहीं हो सकती।
- इस प्रोडक्ट को अच्छी तरह मेडिकली टेस्ट करके तैयार किया गया है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार के कोई अवगुण नहीं पाए जाते है।
2. Himalaya Baby Powder:
हिमालया ब्रांड का बेबी पाउडर खास तौर पर जिंक, जैतून के तेल, खस-खस घास और बादाम के तेल को मिलाकर बनाया गया है इसमें मौजूद सभी सामग्रिया बच्चो के स्किन पर होने वाली आम दिक्कते जैसे खाज खुजली बच्चों की त्वचा और उन पर होने वाली कुछ आम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हिमालया ने अपने इस प्रोडक्ट को तैयार किया है। इस बेबी पाउडर को कंपनी ने जिंक, जैतून का तेल, खस-खस घास और बादाम के तेल के मेल से तैयार किया है। इनकी मौजूदगी के कारण ही हिमालया बेबी पाउडर बच्चे की इस पाउडर को बच्चे की त्वचा पर लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इस के इस्तेमाल से पसीने होने की सम्भावनाये कम होती है
- इस पाउडर के इस्तेमाल से ठंडक महसूस होती है
- यह पाउडर शरीर की बदबू को खत्म करता है
- यह पाउडर स्किन को नर्म और सॉफ्ट बनाए रखने में सहायक होता है
- यह पाउडर बेबी को हमेशा ताजगी महसूस कराती है
- यह पाउडर पैराबेन( जो एलर्जी रिएक्शन पैदा कर सकता है) और पैथालेट्स (जिससे हार्मोन से जुडी हुई दिक्कते होती है) इन दोनों केमिकल से रहित है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- हो सकता है यह पाउडर टैल्क (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) के साथ आपको मार्केट में मिले।
3. Sebamed Baby Powder:
जर्मनी की एक जानी-मानी कंपनी जिसने बच्चों के लिए एक पाउडर तैयार किया जिसका नाम सेबामेड बेबी पाउडर है , जैतून के तेल से बेस्ड यह पाउडर बच्चों की स्किन को स्वस्थ और सॉफ्ट रखने में मदद करता है, बच्चों की स्किन पर होने वाली कुछ अन्य समस्याओं के लिए यह पाउडर एक अच्छा विकल्प है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इस पाउडर का असर बच्चों की त्वचा पर इतनी सौम्यता से होता है। कि नैपी पहनने के कारण उनके हिप एरिया में जो स्किन प्रॉब्लम आती हैं, इस पाउडर से वह सारी प्रॉब्लम दूर हो जाती है।
- यह पाउडर बच्चों की स्किन के एक्स्ट्रा मॉइस्चराइजेशन को दूर करके उन्हे ड्राई रखने में मदद करता है।
- इस मेडिकली टेस्टेड पाउडर की खुशबू बहुत अच्छी होती है जो बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी पसंद आएगी।
- स्किन की अन्य बीमारियों जैसे जलन ,चुभन इत्यादि को इस पाउडर की मदद से ठीक किया जा सकता है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट का सबसे बड़ा अवगुण यह है कि यह पाउडर मार्केट में मौजुद अन्य पाउडर के मुकाबले ज्यादा महंगा हो सकता है।
4. Mamaearth Baby Powder:
मामाअर्थ डस्टिंग पाउडर फॉर बेबीज को पूरी तरह नेचुरल से बनाया गया है। इसमें अरारोट का पाउडर, कॉर्न स्टार्च, ओटमील और लैवेंडर तेल इत्यादि से बना यह पाउडर बेबी की स्किन को सुरक्षित रखने के लिए काफी अच्छा विकल्प है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इसकी सहायता से त्वचा की अतिरिक्त नमी को हटाया जा सकता जिसके बाद बेबी स्किन और भी ज्यादा सॉफ्ट हो जाती है।
- प्राकृतिक सामग्रियों से बना यह पाउडर स्किन की ड्राई नेश और जलन तथा चुभन की दिक्कतों से बच्चो की स्किन को सुरक्षित रखता है।
- डायपर और गीली नैपी के कारण बच्चो की त्वचा पर चकते पड़ जाते है या रेशेस हो जाते है लेकिन इस पाउडर के इस्तेमाल से चकतों और रेशेस को ठीक किया जा सकता है।
- यह पाउडर सेंसिटिव स्किन के लिए काफी यूजफुल है।
- यह पाउडर पूरी तरह केमिकल फ्री है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट में कोई अवगुण नही हैं।
5. PIGEON BABY POWDER:
पिजेन बेबी पाउडर विद फ्रेगरेंस को बनाने वाली कंपनी कहती है, की इस पाउडर को कैमोमाइल व रोजहिप तथा जैतून आयल के मिक्सचर से बनाया गया है जो बच्चो की स्किन को हर तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखने में सहायक होता है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इसके इस्तेमाल से स्किन की जलन की समस्याए दूर होती है ।
- यह पाउडर स्किन की नमी को कंट्रोल करके रखता है
- इसके इस्तेमाल से कोई एलर्जिक रिएक्शन नहीं है।
- इसकी भीनी और मनमोहक खुशबू बच्चो को पसंद आएगी।
- यह प्रोडक्ट मेडिकली टेस्टेड है जिससे इसके रिएक्शन करने के चांस बहुत कम होते है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट में कोई अवगुण नहीं पाया जाता है।
6. Mee Mee Baby Talcum Powder:
मी मी बेबी पाउडर बनाने वाली कंपनी का दावा है की इसको लगाने के बाद यह स्किन को काफी सौम्य बना देती है। जिससे बच्चे की स्किन सुरक्षित रहती है, इस पाउडर को बनाने में सभी सामग्री की गुणवत्ता को जाँच परख कर बनाया गया है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
इस पाउडर से स्किन की फ्रेशनेस बनी रहती है ।
यह पाउडर स्वेट फ्री है इस कारण इसके इस्तेमाल से पसीना कम निकलता है ।
इसकी खास बात यह भी है की त्वचा पर इसका कोई एलर्जिक रिएक्शन नहीं होता है।
यह विशेषज्ञो द्वारा मेडिकली टेस्ट करके बनाया गया है
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इसमें कोई केमिकल मौजूद नहीं है।
- यह मार्केट में टैल्क (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) के साथ मौजूद है।
7. Lotus Herbals Baby+ Love Sprinkle No-Talc Powder:
लोटस हर्बल पाउडर को शत प्रतिशत हर्बल तत्वों से बनाया गया है, कुछ खास जड़ी बूटियों कॉर्न स्टार्च इत्यादि के प्रयोग से बना यह पाउडर हानिकारक केमिकल से पूरी तरह मुक्त है। इसे बिना किसी डर के बच्चे की स्किन पर लगाया जा सकता है इस पाउडर से बच्चे को कोई खतरा नहीं होगा।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- यह पाउडर स्किन की सौम्यता का पूरा ध्यान रखती है।
- इस पाउडर के इस्तेमाल से स्किन की जो नेचुरल नमी होती है वो बनी रहती है।
- यह पाउडर बच्चे के पसीने से होने वाली समस्याओं को दूर हटाता है।
- विशेषज्ञों द्वारा जांच कर बनाया गया यह प्रोडक्ट स्किन के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट के अवगुणों की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
8. The Moms Co. Talc-Free Natural Baby Powder with Corn Starch (100% Natural):
बच्चो की सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रखकर यह खास फ्री नेचुरल बेबी पाउडर तैयार किया गया है। इसमें जो भी सामग्री डाली गयी है वो सभी नेचुरल है कॉर्न स्टार्च , कैमोमाइल ऑयल, जोजोबा ऑयल तथा केलैन्डयुला ऑयल से बना यह खास पाउडर बच्चो की स्किन को लम्बे समय तक अच्छा और स्मूथ बनाये रखने में सहायक होता है ।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- यह पाउडर स्किन की अतिरिक्त नमी को दूर रखता है और लम्बे समय तक त्वचा ड्राई रहती है।
- अगर त्वचा में थोड़ी जलन हो रही हो या चुभन जैसी कोई समस्या है तो यह पाउडर उस समस्या को दूर करने में सहायक होता है।
- इस पाउडर को लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है,
- जिससे किसी तरह की एलर्जी का कोई खतरा नहीं रहता।
- इसमें किसी भी तरह का कोई खतरनाक केमिकल नही होता ।
- यह पाउडर पूरी तरह टैल्क फ्री है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट के अवगुणों की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
9. Mother Sparsh Talc-Free Natural Dusting Powder for Babies:
सॉफ्टसेंस बेबी पाउडर के ब्रांड के नाम में ही सॉफ्ट शब्द का इस्तेमाल किया गया है, अपने नाम के जैसा ही यह प्रोडक्ट बच्चे की स्किन की सॉफ्टनेस को बनाये रखता है। अगर कोई स्किन सम्बन्धी समस्या है तो इसमें उपस्थित सभी प्राकृतिक तत्व जैसे- लौंग की पत्तिया, पचौली की पत्तियों का अर्क, जैतून आयल और एमरिस ऑयल इत्यादि की सहायता से बीमारियों को ठीक किया जा सकता है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इसको लगाने से किसी भी प्रकार के एलर्जिक रिएक्शन का कोई डर नही रहता है।
- इस पाउडर को संवेदनशील त्वचा पर भी बिना किसी संदेह के उपयोग किया जा सकता है ।
- यह त्वचा को अतिरिक्त नमी से सुरक्षित रखता है।
- इसको लगाने से शरीर की बदबू दूर भागती है।
- इसे बच्चो के साथ साथ बड़ो की त्वचा पर भी लगा सकते है ।
- इस पाउडर की गुणवत्ता को जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) ने प्रमाणित किया है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- हो सकता है की यह पाउडर आपको टैल्क (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) के साथ मार्केट में मिले।
10. Dabur Powder for Babies:
बच्चों की नाजुक त्वचा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Dabur BabyPowder को तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि इस पाउडर को बनाने के लिए अरारोट पाउडर और कॉर्न स्टार्च जैसे प्राकृतिक तत्वों को उपयोग में लाया गया है। इस कारण यह बेबी की त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाएं। यह पाउडर बच्चे की त्वचा को हर बीमारी से दूर रखता है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- ये पाउडर त्वचा की सौम्यता को बनाए रखता है।
- इस पाउडर में टैल्क मौजूद नहीं है।
- यह पाउडर स्किन की एक्स्ट्रा नमी को कंट्रोल करता है और स्किन को ड्राई और सॉफ्ट बनाए रखने में सहायता करता है।
- एंटी-माइक्रोबियल (बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला) गुण मौजूद है, जो त्वचा के इन्फेक्शन को दूर रखता है।
- पसीना निकलने की प्रक्रिया को नियंत्रित कर सकता है।
- कुछ खतरनाक केमिकल जैसे पैराबेन, फैथलेट्स इत्यादि इस पाउडर में मौजूद नहीं है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- कोई ज्ञात अवगुण नही हैं।
11. Mothercare Unisex Natural Extracts Baby Talcum Powder
जैतून के तेल और कैमोमाइल से तैयार यह पाउडर बच्चों की स्किन के लिए काफी अच्छा होता है इस पाउडर का वजन दूसरे पाउडरो के मुकाबले हल्का होता है। जब बेबी को इसे लगाया जाता है तब उसकी स्किन पर यह आसानी से फैल जाता है। इसे रेगुलर लगाने से बच्चे की स्किन प्रॉब्लम दूर रहती है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- यह त्वचा की सौम्यता को बरकरार रखती है।
- यह पाउडर त्वचा की एक्स्ट्रा नमी को दूर करके उसे ड्राई रखने का काम करती है।
- इस पाउडर को लगाने से ज्यादा पसीना नहीं आता।
- अगर गर्मी की वजह से त्वचा पर जलन या चुभन हो रही है तो यह पाउडर बच्चे की त्वचा पर लगाकर उसे आराम दिलाया जा सकता है।
- इस पाउडर को मेडिकल ही टेस्ट करके ही मार्केट में उतारा गया है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट में एक अवगुण है कि हो सकता है इसमें टैल्क (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) मौजूद हो।
12. Chicco Baby Moments Talcum Powder, Soothes & Moisturises Baby’s Skin
चिक्को टेलकम पाउडर जो किसी भी हानिकारक केमिकल से फ्री है, इसे बनाने में चावल के स्टार्च का प्रयोग किया गया है। चावल के स्टार्च होने के कारण यह त्वचा को पूरी तरह सुरक्षित रखता है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इस पाउडर को लगाने से त्वचा की सौम्यता बनी रहती है।
- अगर स्किन पर कोई रैशेज है तो इस पाउडर को लगाने से वह ठीक हो सकता है।
- इस पाउडर में किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है।
- यह एक मेडिकल टेस्टेड प्रोडक्ट है जिसे लगाने से कोई एलर्जी नहीं होती।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस पाउडर के नाम में टैल्क जोड़ा गया है, इस कारण हो सकता है इसमें टैल्क (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) मौजूद हो।
13. Biotique Disney Mickey Baby Powder:
बायोटीक डिजनी मिकी बेबी पाउडर को पूरी तरह हर्बल तत्वों से बनाया गया है इस पाउडर में नीम, मंजिष्ठा, मक्का, तुलसी, बनहल्दी, सफेद चंदन का ऑयल और सिंगेजरहता जैसे प्राकृतिक तत्व मौजूद है जो नवजात बच्चों की स्किन का पूरा ध्यान रखते हैं। इन तत्वों की मौजूदगी के कारण बच्चे से लगाकर फ्रेश और सुरक्षित फील करते हैं।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इसे लगाने से त्वचा पर कोई खतरा नहीं है यह पाउडर त्वचा पर पूरी तरह सौम्य है।
- इस पाउडर की मदद से त्वचा की नमी को दूर किया जा सकता है, तथा स्किन को ड्राई रखा जा सकता है।
- बच्चे को अगर ज्यादा पसीना होता है तो यह पाउडर उसे रोकने में मदद करती है।
- बच्चे को अगर गीली डायपर और नैपी की वजह से रैशेज हो रहे हैं तो ऐसी स्थिति में यह पाउडर उनके लिए एक अच्छा विकल्प है।
- यह पाउडर बच्चे के शरीर के सेंसेटिव पार्ट के लिए भी अच्छा है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट का कोई अवगुण जानकारी में नहीं है।
14. Forest Essentials Baby Body Powder:
कॉर्न स्टार्च पाउडर, अरारोट, जैतून ऑयल, गुड़हल, जैसमिन, केसर और रोज़ जैसे इंग्रिडियंट के मिक्सचर बना यह खास पाउडर एक हर्बल प्रोडक्ट के रूप में जाना जाता है। इसे बच्चों की संवेदनशील त्वचा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- यह स्किन की सॉफ्टनेस को बनाए रखती है।
- इसकी भीनी भीनी खुशबू से बच्चे इसे जरूर पसंद करेंगे।
- यह पाउडर पसीने की समस्या और स्किन की अतिरिक्त नमी को दूर हटाता है।
- यह किसी भी खतरनाक रसायन से मुक्त प्रोडक्ट है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- हो सकता है इसमें डाली गई औषधियां कुछ बच्चो को स्किन को फायदा न पहुंचा पाए।
- और एलर्जी का कारण बन जाए इससे बचने के लिए इसका पैच टेस्ट करवाना आवश्यक है।
15. BeyBee Talc-Free Natural Dusting Baby Powder for New Born Babies:
अरारोट, लैवेंडर, कॉर्न और कैलेंडुला जैसे प्राकृतिक तत्वों के मिश्रण से बनाया गया यह पाउडर खास करके नवजात बच्चों की त्वचा की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इसके प्रयोग से बच्चे फ्रेश और हैप्पी फील करते हैं।
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- यह पाउडर त्वचा पर सौम्य रहता है।
- 5बच्चे को अगर ज्यादा पसीना होता है ऐसे में यह पाउडर पसीने से होने वाली समस्याओं को दूर करता है
- इस पाउडर में जितने भी तत्व डाले गए हैं, वह सभी प्राकृतिक हैं।
- इस पाउडर में पैराबेन और एसएलएस जैसा कोई भी रसायन जो स्किन को नुकसान पहुंचाता है, वह इस पाउडर में मौजूद नहीं है।
- इसे विशेषज्ञों द्वारा जांच कर बनाया गया है तथा यह संवेदनशील त्वचा के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- इस प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार का कोई अवगुण नहीं पाया जाता है।
16. Softsens Baby Powder:
PROS (इस प्रोडक्ट के निम्न गुण है )
- इसको लगाने से किसी भी प्रकार के एलर्जिक रिएक्शन का कोई डर नही रहता है।
- इस पाउडर को संवेदनशील त्वचा पर भी बिना किसी संदेह के उपयोग किया जा सकता है ।
- यह त्वचा को अतिरिक्त नमी से सुरक्षित रखता है।
- इसको लगाने से शरीर की बदबू दूर भागती है।
- इसे बच्चो के साथ साथ बड़ो की त्वचा पर भी लगा सकते है ।
- इस पाउडर की गुणवत्ता को जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) ने प्रमाणित किया है।
CONS (इस प्रोडक्ट के निम्न अवगुण है )
- हो सकता है की यह पाउडर आपको टैल्क (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) के साथ मार्केट में मिले।
आइए आपको बताते हैं कि बच्चों के लिए जब पाउडर खरीदा जाता है तो ऐसी कौन सी खास बातें हैं जिनका ध्यान रखना आवश्यक है:
अपने बच्चो के लिए पाउडर खरीदते समय माता -पिता किन बातों का ध्यान रखें:
- वह पाउडर त्वचा की सौम्यता को बरकरार रखने में सहायता करें।
- पाउडर पूरी तरह केमिकल फ्री हो , कुछ खतरनाक केमिकल जैसे पैराबेन, एसएलएस (सोडियम लारेल सल्फेट) और टैल्क (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) से युक्त प्रोडक्ट बच्चो की स्किन को एलर्जिक बना सकते हैं।
- प्रोडक्ट लेते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि वह मेडिकली टेस्टेड हो।
- प्रोडक्ट में त्वचा की अतिरिक्त नमी को दूर हटाने की क्षमता हो।
- प्रोडक्ट हल्की खुशबूदार होनी चाहिए ताकि बच्चे उसे पसंद करें, और लगाकर बढ़िया महसूस करें।
Conclusion of Best Baby Powder For Newborn In India:
उम्मीद है आपको हमारा लेख पढ़कर अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा पाउडर चुनने में सहायता मिलेगी। इस लेख में आपको हर प्रकार की छोटी-बड़ी सभी जानकारियां दी नहीं है जो आपको प्रोडक्ट खरीदते समय मदद करेंगी। जब भी आप अपने बच्चे के लिए पाउडर खरीदने जाए तो इस लेख में दिए गए सुझावों को ध्यान में रखें।
यह लेख भी पढ़ें:
नवजात शिशु की नींद से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स
अपने नवजात बच्चों को सुलाने का सही और सुरक्षित तरीका।
नवजात शिशु को स्तनपान कराने में कितना समय लगता है।
0 Comments
Please don't try to comment on any spam link.