10 सर्वश्रेष्ठ बेबी कैरियर भारत के नवजात के लिए | 10 Best Baby Carriers for Newborns in India [2025]

10 Best Baby Carriers for Newborns in India

10 सर्वश्रेष्ठ बेबी कैरियर भारत के नवजात के लिए

बच्चा जब जन्म लेता है, बिल्कुल असहाय अवस्था में होता है ऐसे में माता-पिता को ही उसकी हर जरूरत को समझ कर उसका ध्यान रखना होता है। बच्चे की छोटी-छोटी जरूरतों की लिस्ट काफी लंबी होती है जैसे उसके लिए कौन सा साबुन खरीदना है, कौन सा पाउडर अच्छा रहेगा, कौन सा डायपर लेना है। इस लिस्ट में एक और जरूरी सामान है जिसे हम 10 सर्वश्रेष्ठ बेबी कैरियर (Baby Carrier) भारत के नवजात के लिए के नाम से जानते हैं। 

यह बच्चों के लिए काफी जरूरी होता है बच्चे को कहीं भी ले आने ले जाने के लिए बेबी कैरियर माता-पिता की काफी सहायता करता है। 

आइए हम आपको 10 सर्वश्रेष्ठ बेबी कैरियर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है, जो आपके काफी काम आ सकता है।

List of 10 Best Baby Carriers for Newborns in India:

Best Baby Carrier Baby Carrier Ratings Baby Carrier Price
LuvLap Elegant Baby Carrier

CHECK PRICE HERE
INFANTSO 4-in-1 Adjustable Hip SEAT Baby Carrier
CHECK PRICE HERE
Chinmay Kids 4-in-1 Adjustable Baby Carrier

CHECK PRICE HERE
Mee Mee Elegant Lightweight & Adjustable Baby Sling Carrier

CHECK PRICE HERE
R for Rabbit Cuddle Snuggle New Baby Carriers

CHECK PRICE HERE
MOM'S PRIDE® 3 in 1 Baby Carrier

CHECK PRICE HERE
TRUMOM (USA) 3 in1 Baby Carrier

CHECK PRICE HERE
Cutieco Sling Backpack Baby Carry Bag

CHECK PRICE HERE
Infantino 4-In-1 Convertible Carrier 
CHECK PRICE HERE
Kiddale Baby Carrier
CHECK PRICE HERE


10 सर्वश्रेष्ठ बेबी कैरियर भारत के नवजात के लिए, जिन्हें भारत में आसानी से खरीदा जा सकता है:


1. LuvLap Elegant Baby Carrier :

LuvLap Elegant Baby Carrier


यह बेबी कैरियर खास तौर पर बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जैसा कि इसके नाम में ही लवलैप है, इस कारण बच्चे को इसमें प्रेम और सुरक्षा का एहसास होता है।

किस बेबी कैरियर को भी चार अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकते हैं, इसे तीन तरह के बेल्ट लगाए गए हैं जिसमे दो शोल्डर बेल्ट और एक वेस्ट बेल्ट है। जिससे बच्चे को कैरी करना काफी आसान होता है। बच्चे के नाजुक शरीर का ध्यान रखते हुए इसमें गद्देदार आर्म होल्ड और लेग ओपनिंग की व्यवस्था है। एडजस्टेबल साइड ओपनिंग बकल तथा बेल्ट के साथ यह कैरियर बच्चे के लिए एक अच्छा विकल्प है।

इस बेबी कैरियर के खास गुण :

  1. यह मार्केट में आकर्षक डिजाइन और रंगों के साथ उपलब्ध है
  2. इस कैरियर में आप 12 किलो तक के बच्चे को उठा सकते हैं।
  3. आगे पॉकेट होने के कारण बच्चे की छोटी मोटी जरूरत की चीज है इसमें रखी जा सकती हैं।
  4. इसमें ऐसा फैब्रिक लगाया गया है जो बच्चे को गर्मी में आराम पहुंच जाएगा।
  5. इसमें इतना हार्ड हेड सपोर्ट है कि , यह शिशु की गर्दन को बिल्कुल ठीक रखता है।
  6. इस बेबी कैरियर में  नवजात से लेकर  2 साल तक के बच्चे को कैरी किया जा सकता है।

इस बेबी कैरियर के अवगुण :

  1. इस बेबी कैरियर की क्वालिटी को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था।


2. INFANTSO 4-in-1 Adjustable Hip SEAT Baby Carrier Soft & Comfortable with Safety Belt:

INFANTSO 4-in-1 Adjustable Hip SEAT Baby Carrier Soft & Comfortable with Safety Belt
यह बेबी कैरियर आपको लाइट ग्रे कलर में मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इस बेबी कैरियर की कई खासियते है, यह एक पैडेड बेल्ट के साथ उपलब्ध है, जिससे बच्चे के हिप और कमर को पूरा सहारा मिलता है,जो बच्चे के लिए काफी आरामदायक भी है। 

इसके नाम में 4 in 1 है जिसका मतलब यह है कि इसमें माता-पिता 4 तरीके से बच्चे को कैरी कर सकते हैं। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है इस कैरियर के आकार में बदलाव करके नवजात से लेकर टॉडलर बच्चे तक इस कैरियर का उपयोग कर सकते हैं। 

इस बेबी कैरियर में नवजात बच्चों के लिए नैरो सीट फेसिंग, थोड़े से और बड़े बच्चे के लिए उसके सिर को कंट्रोल करने के लिए कैरियर को थोड़ा बड़ा किया जा सकता है,इसके अलावा इसमें टॉडलर्स के लिए चौड़ी सीट और पीछे से बच्चे को  कैरी करने की भी व्यवस्था है।

इस कैरियर के खास गुण :

  1. इस कैरियर में आप 20 किलोग्राम तक के बच्चे को रख सकते हैं।
  2. इसमें लगा हुआ बेल्ट स्ट्रेचेबल है और बेल्ट में पैड भी लगाया गया है , जिससे इसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।
  3. यह बढ़ते हुए बच्चे के लिए काफी आरामदायक होता है।
  4. बच्चा पतला हो या मोटा इस कैरियर को हर तरह के बॉडी टाइप के बच्चे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. इस कैरियर की क्वालिटी काफी अच्छी होती है।
  6. इस कैरियर से बच्चे की सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
  7. इसकी साफ-सफाई के लिए इसको बड़ी आसानी से वाशिंग मशीन में धोया जा सकता है।

इस बेबी कैरियर का अवगुण:

  1. सामान्य बजट वाले परिवार के लिए यह करियर थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

3. Chinmay Kids 4-in-1 Adjustable Baby Carrier:

Chinmay Kids 4-in-1 Adjustable Baby Carrier


इस बेबी कैरियर को कंगारू बैग भी कहते हैं क्योंकि इसमें बच्चे को चार अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकते हैं। चेस्ट ( सीने की तरफ), बैक (पीठ पर) , क्रॉस आर्म ( बाजू की तरफ) और कंगारू को तरह । इसमें अच्छी क्वालिटी का काटन फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है जो बच्चे को सॉफ्टनेस का अहसास दिलाते हैं। आकर्षक डिजाइन और कई रंगों में उपलब्ध कैरियर वेंटीलेटिंग पैड से लैस  है । इसमें बच्चे को गर्मी बिल्कुल नहीं लगती।

इस कैरियर के खास गुण :

  1. इसमें करीब 15 किलो तक के बच्चे को रखा जा सकता है।
  2. इस बेबी कैरियर में सिर को सपोर्ट करने के लिए कुशन और बाजू को सपोर्ट करने के लिए आर्म सपोर्टर भी लगाए गए हैं,इस कैरियर में बच्चे की कमर को सहारा मिल जाता है।
  3. यह काफी लचीला है ,इसे बहुत आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है जिससे माता- पिता और बच्चे दोनों के लिए ही काफी अच्छा कैरियर साबित हो सकता 
  4. यह बहुत आरामदायक है इसमें बच्चे को गर्मी बिल्कुल नहीं लगती है। 
  5. यह कैरियर पॉकेट के साथ उपलब्ध है।
  6. यह सामान्य बजट के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

इस बेबी कैरियर के अवगुण :

  1. इस कैरियर में सिलाई को थोड़ा और अच्छे से करके इसे बेहतर बनाया जा सकता था।
  2. बढ़ते हुए बच्चों के लिए यह उपयोगी नहीं है। क्योंकि इसमें कमर एरिया की साइज ज्यादा नहीं है।
  3. इसमें लंबे समय तक बच्चे को नहीं रखा जा सकता है, ज्यादा समय तक  इस को पकड़ने में दिक्कतें आती हैं।

4. Mee Mee Elegant Lightweight & Adjustable Baby Sling Carrier:

Mee Mee Elegant Lightweight & Adjustable Baby Sling Carrier


मी मी लाइट वेट बेबी कैरियर एक नया और अच्छा ब्रांड है इसकी क्वालिटी काफी बढ़िया है, इसमें लगाए गए फैब्रिक बच्चे के लिए काफी आरामदायक साबित होंगे।  बच्चे की हाइट और उसकी सुविधा के लिए इसमें बड़ी आसानी से बदलाव किए जा सकते हैं । यह हल्के वजन का आरामदायक बेबी कैरियर है।

इस बेबी कैरियर के गुण :

  1. बच्चे की सॉफ्ट और सेंसेटिव स्किन का ध्यान रखते हुए इसमें बहुत ही अच्छे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।
  2. इस कैरियर में हेड्रेस्ट के पास सॉफ्ट कुशन लगाई गई है जो कि बच्चे के नाजुक सिर और सेंसटिव नेक को सपोर्ट करेगा।
  3. इसे बच्चों को पहनाना और उतारना काफी आसान है।
  4. इसे चार अलग-अलग तरीकों से बच्चे के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  5. यह कैरियर वजन में हल्का तथा टिकाऊ है।
  6. इसकी यह अच्छी बात है कि इसे वाशिंग मशीन में बड़े ही आसानी से धुल सकते हैं

इस बेबी कैरियर के अवगुण :

  1. माता पिता के लिए इसका सेटअप थोड़ा मुश्किल पड़ सकता है।
  2. इसमें बेस्ट स्ट्रैप की कमी है, जिस कारण माता-पिता को थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

5. R for Rabbit Cuddle Snuggle New Baby Carriers cum Kangaroo Bag:

R for Rabbit Cuddle Snuggle New Baby Carriers cum Kangaroo Bag


यह बेबी कैरियर खासकर छोटे और नवजात बच्चों के लिए बनाया गया है, बच्चे को सही तरीके से पकड़ने में यह कैरियर मदद करेगा।यह प्रोडक्ट EN 13209 कि सिक्योरिटी से लैस है।

 आप अपने बच्चे के लिए यह कैरियर लेती है तो शिशु को तीन अलग-अलग तरीकों से पकड़ सकते हैं जिसमे फ्रंट कैरी ,फेस फ्रंट कैरी ,आउट बैक कैरी आ जाते है। आरामदायक गद्दों से

बच्चा इस कैरियर में आराम से एडजस्ट कर पाता है। इस कैरियर के उपयोग से ऐसा लगता है कि माता-पिता ने बच्चे को कडल किया हुआ है और बच्चा अधिक सुरक्षित महसूस करता है।

इस प्रोडक्ट के अवगुण :

  1. इसमें लगे हुए स्ट्रैप को और बेहतरीन किया जा सकता है था।
  2.  इस कैरियर का कैरियर बेस साइज में छोटा है।

6. MOM'S PRIDE® 3 in 1 Baby Carrier Ergonomic Adjustable Sling Kangaroo Design Baby Carry Bag:

MOM'S PRIDE® 3 in 1 Baby Carrier Ergonomic Adjustable Sling Kangaroo Design Baby Carry Bag


मॉम्स प्राईड कैरियर आपको आकर्षक लाल रंग में मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएगा या बच्चे को बहुत ही कंफर्टेबल कर देता है इसमें आप बच्चे को तीन अलग-अलग पोजीशन से कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा इसके अंदर लगे हुए सॉफ्ट फैब्रिक, एडजेस्टेबल बेल्ट यह सब इसे विशेष बनाते हैं। इस कैरियर को मजबूत बनाने के लिए भी खास ध्यान रखा गया है। सपोर्ट के लिए इसमें कमर बेल्ट लगाई गई है।

इस कैरियर के  गुण :

  1. इस कैरियर के उपयोग से बच्चे को तीन अलग-अलग पोजीशन में सामने, सीधे और पीठ पर कैरी कर सकते हैं।
  2. इस कैरियर में आप 12 किलो तक के वजन वाले बच्चे को आसानी से फिट कर सकते हैं।
  3. यह नवजात से लेकर डेढ़ साल तक के बच्चों के लिए अच्छा है।
  4. इसके एडजस्टेबल शोल्डर बेल्ट, माता पिता और बच्चे के लिए काफी आरामदायक होते हैं।
  5. इसमें डबल-प्रोटेक्शन सेफ्टी बकल व वेंटिलेटिंग बैक पैड कुशन लगाए गए हैं।
  6. इसमें एक पैडेड हेड सपोर्टर है जो बच्चे के सिर को सही पोजीशन में रखता है।

इस कैरियर के अवगुण :

  1. इस कैरियर में आपको कोई भी दोष या अवगुण देखने को नहीं मिलेगा।

7. TRUMOM (USA) 3 in 1 Baby Carrier:

TRUMOM (USA) 3 in 1 Baby Carrier


बच्चे के लिए जब भी कैरियर लेना होता है तो माता-पिता को सबसे पहले बच्चे की सुविधाओं का ध्यान आता है, माता-पिता यही चाहते हैं कि बच्चे के लिए ऐसा कैरियर खरीदें जो उन्हें आराम दे उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो।

ऐसे में ट्रूमॉम 3 इन 1 बेबी कैरियर मार्केट में एक अच्छे विकल्प के साथ मौजूद है। इसका नाम भी काफी सोच समझ कर रखा गया है ट्रूमॉम, जो बच्चे को मॉम वाली फीलिंग ही देता है।

इस कैरियर की खास बात यह भी है की इसमें साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन डीप, सॉफ्ट गद्देदार साइड विंग्स लगाए गए हैं।

जिससे बच्चे का सिर ,गर्दन  और रीढ़ की हड्डियां सही पोजीशन में होती है। इस कैरियर के इस्तेमाल से बच्चे को काफी आराम मिलता है।

इस कैरियर के गुण :

  1. यह आपको  आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में मिल जाएगा।
  2. बच्चा इसमें आराम से रहे इसके लिए चेस्ट पैड बनाए गए हैं
  3. बच्चों के कुछ जरूरी सामान जैसे बॉटल डायपर रखने के लिए इस कैरियर में सामने पॉकेट बनाई गई है।
  4. छोटे बच्चे से लेकर लगभग 3 साल के बच्चे के लिए यह कैरियर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
  5. इस कैरियर में करीब 9 किलो तक के बच्चे आसानी से फिट आ सकते हैं। 
  6. हर मौसम के लिए अनुकूल यह कैरियर बच्चों के लिए बहुत आरामदायक होता है।

इस कैरियर के अवगुण

  1. इस कैरियर मे एक असुविधा है की इसमें वेस्ट बेल्ट नहीं बनाया गया है जिससे कुछ माता-पिता असहज हो सकते हैं।
  2. नवजात के बजाय यह कैरियर टॉडलर बच्चों के लिए ज्यादा उपयोग में लाया जाता है।

8. Cutieco Sling Backpack Baby Carry Bag:

Cutieco Sling Backpack Baby Carry Bag


इसे खास पिंक कलर में तैयार किया गया है , जो माता पिता और बच्चे दोनों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है। अगर माता-पिता को बच्चे को लेकर कहीं ट्रैवल करना हो तो यह कैरियर उनके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस कैरियर के अंदर की बनावट की बात करें तो इसमें एडजेस्टेबल बेल्ट के साथ कुशन की इनर शीट, आर्म होल  और लेग होल की भी सुविधा दी गई है । बच्चा इसमें आराम से रह पाए इसके लिए कंधे की पट्टीयों को सॉफ्ट और गद्देदार बनाया गया है। यह कैरियर न सिर्फ बच्चे बल्कि माता पिता के लिए भी काफी सुविधाजनक है।

इस बेबी कैरियर के खास गुण :

  1. यह बेबी कैरियर आपको 4 तरह की सुविधाओं के साथ मिलेगा।
  2. जिन बच्चों का वजन 4 से 12 किलो के बीच में है यह कैरियर उन्हें आसानी से फिट आ जायेगी ।
  3.  यह कैरियर छोटे बच्चों से लेकर ढाई साल तक के बच्चों के लिए उपयोग में लाया जा सकता।
  4. अंदर का फैब्रिक बच्चों के लिए काफी अच्छा है, सेंसिटिव स्किन वाले बच्चों के लिए यह कैरियर अच्छा होगा इसमें किसी तरह का कोई चुभने वाला मटेरियल नहीं है।
  5. बच्चा ठीक तरीके से सांस ले पाए इसके लिए इसमें प्रॉपर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है।
  6. इसमें लगाए गए बकल काफी अच्छी क्वालिटी के हैं इससे बच्चा पूरी तरह सुरक्षित होता है, माता-पिता की सुविधा के लिए इसमें आरामदायक बेल्ट लगाए गए हैं।
  7. इसका वजन काफी कम है इसे आसानी से मोड़ा जा सकता है इसलिए यह एक ट्रेवल फ्रेंडली कैरियर है इसे कहीं भी आसानी से ले आया और ले जाया जा सकता है।

इस कैरियर के अवगुण :

  1. इसे मशीन में वॉश नहीं किया जा सकता है।
  2. यह कैरियर मशीन वॉश के लिए बिल्कुल नहीं है इसे हाथ से ही धुलना होगा।

9. Infantino 4-In-1 Convertible Carrier - Light Grey:

Infantino 4-In-1 Convertible Carrier - Light Grey

इन्फैंटिनो का एक और बेबी कैरियर हमने हमारी लिस्ट में जोड़ा है। इसका रंग गहरे ब्लैक में होता है, अगर आप इसे प्रयोग में नहीं लाना चाहते हैं तो इसे कहीं आसानी से टांग सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए काफी अच्छा है, इस कैरियर को two-in-one भी माना जा सकता है क्योंकि यह काफी मजबूत और सॉफ्ट है।

इस कैरियर के गुण :

  1. इसमें 5 किलो से लेकर 18 किलो तक के बच्चे फिट हो सकते हैं।
  2. इसमें जो कैरियर बेल्ट लगाया गया है उसे बहुत ही आसानी से मोड़ सकते हैं और खोल भी सकते हैं।
  3. यह वजन में इतना हल्का होता है कि इसे कहीं भी आसानी से ले आ ले जा सकते हैं।
  4. इसमें गोल डिजाइन बनी हुई है जिससे बच्चे की पीठ पर सहारा मिलता है।
  5.  इसके प्रयोग से बच्चे को फीडिंग कराने भी काफी आसान होता है।

इस कैरियर के अवगुण :

  1. इस कैरियर से बच्चे के सिर को कोई सपोर्ट नहीं मिल पाता।
  2.  इसे कई घंटे तक लगातार नहीं पहना जा सकता है।

10. Kiddale Baby Carrier Sling:

Kiddale Baby Carrier Sling
इस कैरियर के अंदर टोटल कॉटन फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है जो बच्चे की सॉफ्ट और सेंसेटिव स्किन के लिए काफी अच्छी है।

इस कैरियर में हाई क्वालिटी के बकल लगाए गए हैं, जिससे माता-पिता बच्चे को आसानी से कैरी कर पाएंगे। इस कैरियर का इस्तेमाल 45 इंच तक की कमर वाले कर सकते हैं।

यह ergonomically designed प्रोडक्ट  है, इसलिए इसे किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस कैरियर के गुण :

  1. इस 5 इन 1 बेबी कैरियर में बच्चे की सुरक्षा और सुविधा के अनुसार इसे पांच अलग-अलग पॉजिशन में प्रयोग कर सकते हैं।
  2. इसमें 20 किलो तक के वजन वाले बच्चे आसानी से फिट आ सकते हैं।
  3. इस कैरियर के उपयोग से बच्चे को फीडिंग कराना आसान होता है।
  4. बच्चे के जरूरी सामान को कैरी करने के लिए इसमें पॉकेट की भी सुविधा है।
  5. बच्चे के हिप को सपोर्ट करने के लिए गद्देदार सपोर्टर लगाया गया है।
  6. इसे सभी मौसम में प्रयोग कर सकते है, बच्चे को कवर करने के लिए इसमें कवर बनाए गए हैं।
  7. यह भारी नहीं वजन में काफी हल्का होता है।
  8. यह बच्चे और माता-पिता दोनों की सुविधा के अनुसार तैयार किया गया है।

इस कैरियर के अवगुण :

  1. इस बेबी कैरियर कब बजट थोड़ा ज्यादा है सामान्य परिवार को यह थोड़ा महंगा लग सकता है।




उम्मीद है आपको हमारा लेख पढ़कर समझ में आया होगा, कि आपके बच्चे के लिए कौन सा कैरियर बेस्ट रहेगा।

अब आगे जानते हैं कि जब आप बच्चे के लिए कैरियर खरीदने जाएंगे तो कौन कौन सी जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे।

  1. जब भी आप कह रही है लेने जाएं तो बच्चे की उम्र के हिसाब से ही कैरियर खरीदें, कोशिश करे की ऐसा कैरियर ले जो नवजात के साथ साथ टॉडलर भी काम आ जाए।
  2. कैरियर में कुछ सुविधाएं होनी चाहिए जो बच्चे के गर्दन शेर और कमर को अच्छे से सपोर्ट करें।
  3. बाहरी बनावट के साथ-साथ अंदर के फैब्रिक का भी ध्यान रखें, अंदर कोई चुभने वाला सामान नहीं होना चाहिए जो बच्चे को तकलीफ दे ।
  4. कैरियर लेते समय उसकी क्वालिटी और मजबूती का खास ध्यान रखें।
  5. ऐसा कैरियर नहीं जो हर मौसम में काम आए।
  6. जरूरी बात यह भी है कि बच्चे के कैरियर को मां या पिता दोनों में से कौन पहनने वाला है, ऐसा कैरियर ले जो  हर साइज और शेप के व्यक्ति पहन सकें।
  7. आप बच्चे को कितनी देर कैरियर पहना कर रखने वाले हैं यह सोचकर बहुत ही आरामदायक प्रोडक्ट का चुनाव करें।
  8. बेहतर होगा कि यह तो डॉक्टर से जरूर परामर्श ले ले कि बच्चे के लिए कैसा कैरियर ठीक रहेगा।
  9. अगर माता-पिता कहीं घूमने जा रहे हैं तो कैरियर का उपयोग अच्छा ऑप्शन है इससे तनाव कम रहता है साथ ही बच्चे की पोजीशन भी सही रहती है वह सुरक्षित रहते हैं।

Conclusion:

हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख 10 सर्वश्रेष्ठ बेबी कैरियर भारत के नवजात के लिए अच्छा लगा होगा और इसे पढ़कर आपको जानकारी मिली होगी कि आप अपने बच्चे के लिए किस तरह के कैरियर का चुनाव करें ताकि आपका बच्चा सुरक्षित रहे और उसे आराम भी मिले।


Read Also This Article:

भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ बेबी प्रैम या स्ट्रॉलर की कीमत
भारत में शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सनस्क्रीन लोशन 
भारत के बेस्ट टॉप 14 बेबी डायपर
भारत में नवजात शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ बेबी पाउडर


Post a Comment

0 Comments