नवजात शिशु को चुसनी (Soother/Pacifier) से होने वाले नुकसान
Navajaat Shishu Ko Pacifier Se Hone Wale Nuksaan: जैसा की हम सब जानते है, 6 महीने तक के बच्चो के लिए माँ का दूध ही सर्वोत्तम आहार है। बच्चा कम से कम 6 महीने तक स्तनपान करता है। तभी उसकी बीमारियों से लड़ने की ताकत में वृद्धि होती है, लेकिन बच्चो के स्तनपान के अलावा भी उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।
लेकिन माँ के लिए यह तो संभव नही है की वो दिन भर बच्चे को लेकर बैठी रहे, इसीलिए बच्चे को बहलाने के लिए और घर के बाकि कामो पर भी ध्यान देने के लिए बच्चे को चुसनी या जिसे पेसीफायर भी कहते है, पकड़ा दिया जाता है वैसे तो मार्केट में अलग अलग गुणवत्ता वाले बहुत से पेसीफायर मौजूद है, लेकिन गलत पेसीफायर का चुनाव बच्चे की सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है ,ऐसे में हम अपने लेख के माध्यम से आपको बतायेंगे की आप अपने बच्चे के लिए सही पेसीफायर कैसे चुने।
यह भी पढ़ें: नवजात शिशु की नींद से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स
नवजात शिशु के लिए शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ शांत करनेवाला की सूची
1. Mothercare Orthodontic Soothers:
0-6 महीने के बेबी के लिए मदरकेयर ऑर्थोडॉन्टिक सूदर रोते हुए और या चिडचिडे बच्चे को शांत कराने में मदद करता है। जिस कंपनी ने इसे बनाया है वो कहती है यह शिशुओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया प्रोडक्ट है। किसी भी हानिकारक केमिकल से मुक्त इस प्रोडक्ट की खास बात यह है की इससे बच्चे के मौखिक विकास में सहायता मिलती है।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है –
- इसको सिलिकॉन से बनाया गया है, जो बेबी के सेहत की सुरक्षा करता है ।
- इसको छोटे बच्चे में मुंह में आसानी से फिट किया जा सकता है ।
- सुरक्षा के लिए इसमें कवर दिया गया है।
2. Mee Mee Baby Pacifier:
रोते हुए बच्चो को चुप कराना काफी मुश्किल हो सकता है ,ऐसे में आप मी मी ऑर्थोडॉन्टिक बेबी पेसिफायर की मदद ले सकते है इस प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी का दावा है की इसमें बहुत ही सॉफ्ट मटेरियल प्रयोग हुआ है।
इसका प्रयोग करते समय शिशु को ऐसा लगता है की वह अपनी मां की गोद में है। कंपनी बताती है कि यह बच्चे की जीभ को नेचुरल तरीके से मूव करने और ओरल भाषा को सीखने में मदद करता है ।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है-
- यह पेसीफायर सबसे हाई क्वालिटी और सॉफ्ट सिलिकॉन से तैयार किया गया है।
- इस पेसीफायर की खास बात यह भी है की यह पूरी तरीके से नॉन-टॉक्सिक और बीपीए रहित प्रोडक्ट है।
- यह हानिकारक बैक्टीरिया से सुरक्षित रहे इसके लिए एक ढक्कन लगाया गया है।
- यह पेसीफायर आपको दो रंगों में मिल जायेगा।
3. KASSY POP CURATED Silicone Nipple Baby Pacifier:
इस पेसीफायर को खासकर ऑरेंज कलर में बनाया गया है, इसमें ऐसी डिजाईन डाली गयी है जिससे बच्चे इसे खिलौने की तरह समझेंगे ।इस पेसीफायर की मदद से बच्चो का बहलाया और शांत कराया जा सकता है ।
जिन कंपनियों द्वारा इसे तैयार किया जाता है, वे कहते है की यह काफी मज़बूत पेसीफायर है। लम्बे समय तक इसे इस्तेमाल करने पर भी इसका कलर नहीं छूटता।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है –
- इस पेसिफायर को बनाने में सिलिकॉन फाइबर को इस्तेमाल किया गया है ।
- यह एक बीपीए मुक्त प्रोडक्ट है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है ।
- इसे ऑर्थोडॉन्टिस्ट द्वारा जांचने के बाद तैयार किया गया है ।
- इसके इस्तेमाल से बच्चे के दांत और मसूड़ों को विकसित करने में सहायता मिलती है ।
- इस पेसीफायर को कीटाणु रहित रखना आसान है, क्युकी इसे साफ करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती।
- यह हर प्रकार के गंध से मुक्त पेसीफायर है।
- इसकी सुरक्षा और स्वछता को बनाये रखने के लिए इसमें कवर दिए गए है।
4. Safe-O-Kid Cartoon Design Silicone Pacifier/Soother with Holder Chain :
सेफ-ओ-किड सिलिकॉन पेसिफायर को विशेष तौर पर 0-6 महीने के बेबी को ध्यान में रखकर बनाया गया है , इस पेसीफायर के प्रयोग से बच्चे के सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, साथ ही इसे बच्चे के कपडे के साथ आसानी से अटैच किया जा सकता है क्युकी इसमें क्लिप लगी होती है , क्लिप लगे रहने के कारण यह गुम नहीं होता, साथ ही गंदगी से सुरक्षित रहता है।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है-
- इस प्रोडक्ट को फूड ग्रेड पॉलिप्रॉपलिन प्लास्टिक से तैयार किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह नहीं होती। इस पेसीफायर को बीपीए मुक्त रखा गया है ,जो बेबी की सेहत के लिए अच्छा होता है।
- इसे पूरी तरीके से हीट प्रूफ रखा गया है जिससे इसके गर्म होने का खतरा नहीं रहता।
- बच्चा सुरक्षित रहे इस कारण से इसमें कोई नुकीला कोन नहीं बनाया गया है।
- यह आपको मार्केट में अलग अलग डिजाईन और रंगों में मिल जायेगा।
5. BeeBaby Orthodontic Silicone Baby Pacifier :
आपके 0-6 महीने तक के बेबी के लिए बी बेबी ऑर्थोडॉन्टिक सिलिकॉन बेबी पेसिफायर मार्केट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में मौजूद है । बच्चे को साँस लेने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए इसमें दो होल दिए गये है साथ इसका एक पैक खरीदने पर आपको दो पेसीफायर मिलेंगे।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है –
- बच्चों के दांतों और मसूड़ों को विकसित करने के लिए यह पेसीफायर काफी मददगार साबित हो सकता है।
- इसको बनाने के लिए सिलिकॉन फाइबर का इस्तेमाल हुआ है जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बिलकुल सुरक्षित है।
- यह पेसीफायर किसी भी तरह के स्वाद या महक से पूरी तरह सुरक्षित है।
6. Buddsbuddy Premium Orthodontic Soft Silicone Soother:
बड्सबडी प्रीमियम ऑर्थोडॉन्टिक सॉफ्ट सिलिकॉन सूदर के प्रयोग से बच्चा ऐसा महसूस करता है की वह अपनी मां के पास है और स्तनपान कर रहा है। इससे आप बच्चे को काफी आसानी से शांत या चुप करा सकते है , इसको बनाने वाली कंपनी का दावा है की यह मार्केट की सबसे अच्छी और प्रीमियम गुणवत्ता वाली पेसिफायर है ।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है –
- यह प्रोडक्ट पूरी तरह बीपीए मुक्त है और सिलिकॉन फाइबर से बना हुआ है ,जिससे बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं होता ।
- यह नॉन-टॉक्सिक पेसीफायर है ,और बेबी और उसके विकास के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
- इसके प्रयोग से बच्चे की जीभ को मूव करने और दांत को विकसित करने में यह मददगार साबित हो सकती है ।
- इसके इस्त्तेमाल से बेबी का मुंह पूरी तरह सुरक्षित रहता है उसको चोट लगने की सम्भावनाये नहीं होती।
7. Pigeon Silicone Pacifier :
इस पेसिफायर का प्रयोग नवजात से पांच महीने तक के बच्चे के लिए किया जा सकता है । इसे निप्पल का नेचुरल शेप दिया गया है, इससे बेबी ऐसा महसूस करता है जैसे वह स्तनपान कर रहा है, इसके प्रयोग से बच्चे को शांत करने में सहायता मिलती है ।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है –
- बच्चे इसे निगल ना जाये इसका ध्यान रखते हुए इस प्रोडक्ट में शील्ड फिटिंग बनाई गयी है।
- इस पेसीफायर का प्रयोग करने से बेबी के दांत और मसूड़े अच्छी तरह विकसित हो पाते है।
- यह पेसिफायर बीपीए से मुक्त प्रोडक्ट है इसका टेक्सचर हानिकारक केमिकल से पूरी तरह से सुरक्षित है।
- आपको मार्केट में इसके अलग अलग डिजाइन मिल जायेंगे।
8. Chicco Physio Soft Baby Soother with Unique Shape to Support Psychological Breathing:
बेबी के लिए सबसे अच्छी पेसीफायर की लिस्ट में एक और नाम चिक्को फिजियो सॉफ्ट सूदर का भी जुड़ता है। इस प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी का कहना है की यह पेसीफायर बहुत सॉफ्ट होती है, और इसके प्रयोग से बच्चे बढ़िया नींद ले पाते है।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है-
- यह टेक्सचर में काफी कोमल है।
- इसके प्रयोग से बच्चा यह महसूस करता है की वह स्तनपान कर रहा है।
- यह प्रोडक्ट पूरी तरह ऑर्थोडॉन्टिस्ट (दांतों के विशेषज्ञ) द्वारा अप्रूव किया गया है।
- यह पेसिफायर बीपीए से मुक्त प्रोडक्ट है इसका मटेरियल हानिकारक केमिकल से रहित है।
- इसको बनाने के लिए सिलिकॉन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।
9. R for Rabbit Baby Apple Pacifier Ultra Light Soft Silicone Nipple:
नवजात से लेकर 6 माह के बेबी के लिए इस खास पेसीफायर को बनाया गया है, कभी कभी ऐसा होता है की बच्चो के अन्दर कुछ ऐसी कमिया हो जाती है जो उनके सामान्य बढवार में बाधा उत्पन्न करती है, ऐसे में R for Rabbit Baby Apple Pacifier Ultra Light Soft Silicone Nipple काफी मददगार साबित हो सकती है।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है-
- इसको बनाने के लिए सिलिकॉन फाइबर का प्रयोग करते है जो बेबी की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।
- इस पेसीफायर के निर्माण में दांत के विशेषज्ञो की राय ली गयी है ।
- इसमें यह पूरी तरह से गंधरहित होता है इसमें कोई खुशबू नहीं होती।
- इस पेसीफायर का प्रयोग दांतों और मसूड़ों को विकसित करने में बहुत मदद करता है ।
- इस पेसीफायर की सुरक्षा के लिए इसमें ढक्कन भी लगाया गया है।
- इस प्रोडक्ट के बॉक्स में दो पेसीफायर आते है ।
- यह पेसीफायर बिना किसी हानिकारक रसायन का प्रयोग किये ही बनाया गया है, हानिकारक रसायन जैसे बीपीए जैसे केमिकल बच्चो को नुकसान पहुंचा सकते है ।
10. Philips Avent Ultra Air Pacifier, 0-6 months, pink/peach
फिलिप्स एवेंट ग्लो का बेबी पेसीफायर नवजात से 6 महीने तक के बच्चे के लिए बहुत अच्छा चुनाव है, इस पेसीफायर के बारे में कंपनी का कहना है की यह बेबी के दांत और मसूड़ों के विकास में सहायक होता है इसके पैक में दो पेसीफायर आते है।
इस पेसीफायर की विशेषताए निम्न है-
- इसे दांत के विशेषज्ञो द्वारा जांचकर तैयार किया गया है।
- इसमें सिलिकॉन फाइबर का प्रयोग किया गया है , जो बेबी के लिए पूरी तरीके से सुरक्षित है।
- इस पेसीफायर में किसी प्रकार की कोई खुशबू या गंध नहीं होती है।
- इसका वजन बहुत कम होता है जिससे बच्चे को इसे प्रयोग करने में आसानी होती है।
- इस प्रोडक्ट में वेंटिलेशन बनी रहे इसका ध्यान रखते हुए दो होल दिए गये हैं, जिससे बेबी जब इसे प्रयोग करे तो उसे सांस लेने में मुश्किल ना हो।
- इसकी खास बात यह है की यह अंधेरे में चमकीली रौशनी प्रदान करता है, इस कारण इसे अंधेरे में ढूंढने में कोई समस्या नहीं होती।
- इसकी बनावट कुछ ऐसी है कि, इसमें एक रिंग का प्रयोग किया गया है जो बच्चे के मुंह से पेसीफायर को हटाने में सहायक होता है।
- मार्केट में इसके अलग अलग रंग और डिजाईन मौजूद है।
अब आइये आपको बताते है की अगर आपको पेसीफायर लेना है तो कौन कौन सी जरुरी बातो का ध्यान रखना चाहिए।
पेसिफायर खरीदते समय रखने वाली टिप्स:
Navajaat Shishu Ko Pacifier Chunne Ke Tips: पेसीफायर लेते समय सबसे पहले उसके मटेरियल का ध्यान रखना चाहिए , सिलिकॉन फाइबर से बना हुआ पेसीफायर बच्चे की सेहत के लिए हानिकारक नही होता है ।
आपको बच्चे के लिए हमेशा बीपीए मुक्त और नॉन-टॉक्सिक पेसीफायर ही लेना चाहिए ।
पेसीफायर का आकार आपके बेबी के मुंह के हिसाब से हो तो अति उत्तम होता है, अगर पेसीफायर छोटा होगा तो बच्चे के मुंह में अटक जाने का खतरा हमेशा बना रहेगा।
हमेशा एक ऑर्थोडॉन्टिक पेसीफायर को ही चुनना चाहिए, इन पेसीफायर की मदद से बेबी के दांत और मसूड़े अच्छी तरह विकसित हो पाते है।
ध्यान रखें कि पेसीफायर हर प्रकार की स्वाद या गंध से रहित होना चाहिये कुछ लोग बच्चे को शहद वाला पेसीफायर पकड़ा देते है, लेकिन शहद के मीठेपन की वजह से बेबी के दांत में कीड़े लग सकते है।
निष्कर्ष (Navajaat Shishu Ko Pacifier Se Hone Wale Nuksaan):
हमे उम्मीद है कि इस लेख में दिए गये Navajaat Shishu Ko Pacifier Se Hone Wale Nuksaan अलग अलग गुणवता वाले पेसिफायर की जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी इसीलिए जब भी आप अपने बच्चे के लिए पेसीफायर खरीदने जाए तो इस लेख की सहायता जरूर ले और अपने बच्चे के लिए बेस्ट पेसीफायर ही चुने।
यह लेख भी पढ़ें:
नवजात शिशु मुस्कुराना किस माह शुरु कर देते है?