Top 15+ Best Sunscreen Lotion For Babies In India
भारत में टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ बेबी सनस्क्रीन लोशन 2023
Top 15+ Best Sunscreen Lotion For Babies In India: हम जानते हैं कि आप अपने नवजात शिशु को लेकर बहुत चिंतित हैं। आप जानते ही होंगे, कि आपके नवजात शिशु की त्वचा बहुत ही कोमल और नाजुक होती है। इसलिए, अगर नवजात शिशु को अभी भी सूरज की हानिकारक किरणों का सामना करना पड़ता है, तो यह उसके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। आप जानते ही है, कि सूरज की किरणें कितनी हानिकारक हैं। ऐसे में व्यस्क हो, या बच्चा हो या नवजात शिशु सूरज की किरणे सभी को हानिकारक नुकसान पहूँचाती है। अगर आप सूरज की किरणों से बचने के लिए अपने लिए Best Sunscreen Lotion का इस्तेमाल करते हैं, तो उसी तरह आपको अपने नवजात शिशु के लिए भी Best Sunscreen Lotion For Babies का इस्तेमाल करना चाहिए।
जब शिशु सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आते हैं, तो Best Sunscreen Lotion एक्सपोजर के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
अगर आप भी अपने शिशु के लिए एक अच्छा Best Sunscreen Lotion खरीदना चाहते हैं, तो इस लेख को पढ़कर आपको सनस्क्रीन लोशन के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी और आप अपने नवजात शिशु के लिए एक अच्छा सनस्क्रीन लोशन खरीद पाएंगे।
बच्चो के लिए सनस्क्रीन लोशनस खरीदते समय ध्यान देने योग्य बाते:
क्या आप Best Sunscreen Lotion के बारे में जानते है, हमारी त्वचा के लिए यह कितना आवश्यक है। इसका हमारे रोज के जीवन में क्या महत्त्व है। आज हम इस लेख के माध्यम से सनस्क्रीन लोशन के बारे में आपको विस्तार से बतायेंगे। बड़ो के लिए तो अलग-अलग ब्रांड के लोशन बाजार में उपलब्ध होते ही है। लेकिन बच्चो के लिए भी Best Sunscreen Lotion उतना ही आवश्यक है, जितना बड़ो के लिये।
हम जानते है की सूर्य से प्राप्त हानिकारक किरण जिसका हमारी त्वचा पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर बाहर निकलने से आधे घंटे पहले सनस्क्रीन लोशन लगा लिया जाये, तो त्वचा के बहुत फायदा होता है।
हम जानते है की बड़ो और बच्चो की त्वचा में बहुत अंतर होता है। बच्चो की त्वचा बड़ो के मुकाबले अधिक सेंसीटिव होती है, अधिक मुलायम होती है। इस कारण दोनों के सनस्क्रीन लोशन में भी अंतर होता है। बाजार में अलग अलग तरह के बच्चो और बड़ो दोनों के लिए सनस्क्रीन लोशन मिलता है।
यह भी पढ़ें: नवजात शिशु के सिर के आकार को गोल करने के उपाय
भारत में शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सनस्क्रीन लोशन की सूची
List of Best Sunscreen Lotion for Babies in India
Best Sunscreen Lotion
Best Sunscreen Lotion
Buy Now Sunscreen Lotion
Mamaearth Mineral Based Sunscreen Baby Lotion
Aveeno Baby Continuous Protection Sunblock Lotion
Adorable Baby by Loving Naturals SPF 30 Plus Sunscreen
Novalou Infants and Baby Mineral Based Sun Screen SPF 30 Body Lotion with Vitamin E
SebaMed Baby SPF 50
Neutrogena Ultrasheer Sunscreen, SPF 50+
Coppertone Pure & Simple Baby SPF 50 Sunscreen Lotion
Babyganics Mineral-Based Sunscreen Spray
Nurture My Body Organic Baby Sunscreen
Arish Bionaturals BABY PRO SUNSCREEN
Bepanthen Baby Sun Cream 50+
BANANA BOAT Sunscreen SPF 50-0.5 Pounds spray
Mother Sparsh Natural Baby Sunscreen Lotion
Mom & World Mineral-Based Baby Sunscreen Lotion
Chicco 75ml Sun Cream
California Baby SPF 30+
Biotique Aloe Vera Baby Sun Block SPF 20 UVA UVB Sunscreen
Best Sunscreen Lotion | Best Sunscreen Lotion | Buy Now Sunscreen Lotion |
Mamaearth Mineral Based Sunscreen Baby Lotion | ||
Aveeno Baby Continuous Protection Sunblock Lotion | ||
Adorable Baby by Loving Naturals SPF 30 Plus Sunscreen | ||
Novalou Infants and Baby Mineral Based Sun Screen SPF 30 Body Lotion with Vitamin E | ||
SebaMed Baby SPF 50 | ||
Neutrogena Ultrasheer Sunscreen, SPF 50+ | ||
Coppertone Pure & Simple Baby SPF 50 Sunscreen Lotion | ||
Babyganics Mineral-Based Sunscreen Spray | ||
Nurture My Body Organic Baby Sunscreen | ||
Arish Bionaturals BABY PRO SUNSCREEN | ||
Bepanthen Baby Sun Cream 50+ | ||
BANANA BOAT Sunscreen SPF 50-0.5 Pounds spray | ||
Mother Sparsh Natural Baby Sunscreen Lotion | ||
Mom & World Mineral-Based Baby Sunscreen Lotion | ||
Chicco 75ml Sun Cream | ||
California Baby SPF 30+ | ||
Biotique Aloe Vera Baby Sun Block SPF 20 UVA UVB Sunscreen |
भारत में शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सनस्क्रीन लोशन (Best Sunscreen Lotion for Babies in India):
1. Mamaearth Mineral Based Sunscreen Baby Lotion:
बच्चो की सनस्क्रीन लोशन की सूची में मामाअर्थ मिनरल बेस्ड सनस्क्रीन बेबी लोशन इस समय सबसे ज्यादा मशहूर प्रोडक्ट के रूप में सामने आया है। इसको विशेषत: बेबी की स्किन का ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस लोशन में कैलेंडुला के अर्क, शिया तथा कोको बटर के गुण मौजूद है।
यह लोशन एलोवेरा के गुण से युक्त हैं, जिससे त्वचा को ठंडक और आराम मिलता है यह प्रोडक्ट न सिर्फ वाटरप्रूफ है बल्कि हेल्दी स्किन के लिए आवश्यक भी है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इसमें एसपीएफ 20+ के गुण पाए जाते है।
✔ यह प्रोडक्ट न सिर्फ पूरी तरह हाइपोएलर्जेनिक है बल्कि डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड भी है और त्वचा को पोषण प्रदान करना इसका मुख्य गुण है।
✔ इसकी पैकिंग काफी बढ़िया है अत: इसे आसानी से कही भी ले आ और ले जा सकते है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
2. Aveeno Aveeno Baby Continuous Protection Sunblock Lotion:
इस अविनो बेबी कंटीन्यूअस प्रोटेक्शन को खासतौर पर बच्चों की सॉफ्ट स्किन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इस बेबी लोशन से सनबर्न से सुरक्षित रहने में मदद मिलती है। यह संवेदनशील स्किन के लिए भी बहुत कारगर साबित हो सकती है। इस लोशन में मौजूद ओटमील से बच्चे की नाजुक स्किन को काफी आराम पहुँचता है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इसका टेक्सचर चिपचिपा बिलकुल भी नहीं है।
✔ यह एक गंध रहित प्रोडक्ट है।
✔ तथा इसमें वाटर रेसिस्टेंट के गुण मौजूद है।
✔ एसपीएफ 55 से युक्त यह प्रोडक्ट त्वचा को लम्बे समय तक मुलायम रखती है और बड़ी आसानी से स्किन में अवशोषित हो सकती है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
Ⓧ इस प्रोडक्ट को यूएसए से आर्डर देकर मंगाया जाता है, इसलिए इसकी डेलिवरी में समय लग जाता है, कम से कम 7 से 14 दिन तो लग ही सकते हैं।
3. Adorable Baby by Loving Naturals SPF 30 Plus Sunscreen:
बेबी के लिए इस सनस्क्रीन का भी चुनाव करना उनकी स्किन के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यह बेबी की स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है। और साथ ही साथ उनकी स्किन को कोमल और मुलायम भी रखती है। यह स्किन को पोषण देने के साथ साथ उन्हें हेल्दी रखने का काम भी करती है।
यह एक विश्वसनीय प्रोडक्ट है, जो न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि किशोर और बड़ी उम्र वाले लोगो के लिए फायदेमंद है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह केवल घर के बच्चे ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए एक विश्वसनीय सनस्क्रीन लोशन है।
✔ कंपनी के दावे के मुताबिक यह प्रोडक्ट 100% नेचुरल है।
✔ इस प्रोडक्ट में एसपीएफ 30 + भी शामिल है इसमें किसी तरह का नुकसानदेह रसायन जैसे – सल्फेट, फ्थैलेट और पैराबेन आदि मौजूद नहीं है।
✔ यह 40 मिनट तक की वाटर रेसिस्टेंट का गुण मौजूद रखता है यूएसए में निर्मित इस हैंडमेड प्रोडक्ट का बजट थोडा महंगा है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
4. Novalou Infants and Baby Mineral Based Sun Screen SPF 30 Body Lotion with Vitamin E
नोवालऊ इन्फेंट्स एंड बेबी मिनरल बेस्ड सन स्क्रीन की कंपनी एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। इस ब्रांड द्वारा बनाए गए। इस लोशन में शिया बटर, बीवैक्स और सूरजमुखी के तेल जैसे नेचुरल एलिमेंट्स शामिल हैं, जिससे स्किन को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। त्वचा की सुरक्षा करने में सहायता के लिए इसमें पैंथेनोल को शामिल किया गया है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इस प्रोडक्ट में एसपीएफ 30 भी मौजूद है।
✔ इसमें मौजूद सूरजमुखी आयल स्किन को मॉइश्चराइज रखती है। त्वचा के हाइड्रेशन के लिए इसमें विटामिन E मौजूद होता है।
✔ शिया बटर से स्किन मुलायम रहती है और स्किन पर एक एंटी-इन्फ्लेमेटरी की तरह काम करती है।
✔ यह प्रोडक्ट पूरी तरह से हाइपोएलर्जेनिक है तथा त्वचा रोग विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड भी है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
5. SebaMed Baby SPF 50:
सेबामेड का यह सन लोशन भी बच्चे की स्किन के लिए अच्छा विकल्प है। एसपीएफ 50+ से युक्त यह लोशन गर्म और ह्यूमिड मौसम में स्किन को कवच की तरह सुरक्षित रख सकता है। साथ ही साथ, इसमें पैराबेन और अल्कोहल का प्रयोग बिलकुल नहीं हुआ है। यह सनस्क्रीन लोशन बेबी की स्किन पर सॉफ्टनेश लाने का काम करती है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है।
✔ यह नाजुक और सॉफ्ट स्किन को मॉइश्चराइज रखने का काम कर सकती है।
✔ यह लोशन बिना किसी हानिकारक गुणों के फुली वाटरप्रूफ है।
✔ जिससे त्वचा पर रैशेज या जलन नहीं होती साथ ही साथ यह स्किन की पीएच को मेंटेन करके रखता है।
✔ इसका टेक्सचर बिलकुल चिपचिपा नहीं होता।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
6. Neutrogena Ultrasheer Sunscreen, SPF 50+:
यूवीए और यूवीबी की सुरक्षा से युक्त यह सनस्क्रीन लोशन बच्चो की कोमल और संवेदनशील त्वचा के लिए एक बेस्ट लोशन है। यह बेबी को रैशेज छोटी छोटी फुंसियो और सनबर्न से पूरी तरह रक्षा करती है। इसे एक हाइपोएलर्जेनिक सौम्य सनस्क्रीन भी कहा जाता है।
इसे हर दिन बेबी की स्किन पर लगा सकते है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ न्यूट्रोगेना प्योर एंड फ्री बेबी सनस्क्रीन लोशन खासतौर पर एलर्जी या एक्जिमा प्रोन स्किन के लिए प्रोटेक्शन का काम करता है।
✔ यह एक असरदार लोशन है इसका प्रयोग करने पर यह त्वचा को तैलीय नहीं बनाती ,इसका टेक्सचर चिपचिपा नहीं होता है।
✔ इसमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड और जिंक ऑक्साइड हैं, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं।
✔ यह 60+ एसपीएफ से युक्त होता है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
7. Coppertone Pure & Simple Baby SPF 50 Sunscreen Lotion :
बेबी के लिए सनस्क्रीन लोशन के सूची में कॉपरटोन वाटर बेबीज सनस्क्रीन लोशन भी एक बढ़िया चुनाव हो सकता है। कंपनी बताती है कि यह एक टीयर फ्री सौम्य सनस्क्रीन लोशन है। जो सुगंध, डाई और पाबा (PABA, हानिकारक रसायन) से पूरी तरह सुरक्षित है। यह हलके टेक्सचर वाला है और बेबी की सॉफ्ट स्किन के लिए एक बढ़िया सनस्क्रीन लोशन साबित हो सकती है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा पूरी तरह से टेस्टेड है और इस प्रोडक्ट में एसपीएफ 50 भी मौजूद है।
✔ यह लोशन त्वचा विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा सुझाया जाता है।
✔ इस लोशन की खास बात यह भी है की यह 80 मिनट तक की वाटर रेसिस्टेंट रखता है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
8. Babyganics Mineral-Based Sunscreen Spray:
सनस्क्रीन लोशन तो त्वचा के लिए अच्छी होती ही है, लेकिन इससे अलग हटकर बेबी के लिए सनस्क्रीन स्प्रे को भी बढ़िया विकल्प माना जा सकता है। बेबीगेनिक्स मिनरल बेस्ड सनस्क्रीन स्प्रे को विशेषकर बेबी की स्किन सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बच्चे को यूवीए और यूवीबी से सुरक्षित रखने में सहायता कर सकता है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह किसी भी प्रकार के एलर्जिक रिएक्शन से पूरी तरीके से सुरक्षित है।
✔ इसे असरदार बनाने के लिए एसपीएफ 50+ को इसमें शामिल किया गया है।
✔ यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद और सौम्य होती है।
✔ इस प्रोडक्ट में वाटर रेसिस्टेंट मौजूद है जिससे आंखों में जलन की समस्या पैदा नहीं हो सकती।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
9. Nurture My Body Organic Baby Sunscreen :
बेबी की कोमल और नाजुक स्किन के लिए नर्चर माई बॉडी ऑर्गेनिक बेबी सनस्क्रीन एक फायदेमंद प्रोडक्ट है। इसे असरदार बनाने के लिए इसमें ऑलिव ऑयल और शिया बटर का प्रयोग किया जाता है। इस प्रोडक्ट की कंपनी कहती है, कि यह एक बिना सुगंघ वाली और नेचुरल एलिमेंट से युक्त सनस्क्रीन लोशन है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इस प्रोडक्ट को एफडीए अप्रूव्ड सनस्क्रीन माना जाता है।
✔ इसमें एसपीएफ 32 के गुण मौजूद है।
✔ इस प्रोडक्ट की खास बात यह भी है कि यह यूवीए और यूवीबी प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
✔ यह प्रोडक्ट ईडब्लूजी (EWG) द्वारा प्रमाणित किया गया है।
✔ यह छोटे बच्चे के लिए नहीं बल्कि यह 6 महीने या उससे ऊपर के बच्चे के लिए ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला प्रोडक्ट है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
10. Arish Bionaturals BABY PRO SUNSCREEN:
बेबी की सॉफ्ट त्वचा के लिए अरीश बायोनेचुरल्स बेबी सनस्क्रीन लोशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह प्राकृतिक है, जो बेबी की नाजुक स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके प्रयोग से त्वचा चमकदार और कोमल बनी रहती है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह गुलाब, हल्दी और दारुहरिद्रा जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त है।
✔ इस सनस्क्रीन लोशन से त्वचा को सनबर्न से सुरक्षित रखा जा सकता है।
✔ सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा हो सके इसलिए इसमें एसपीएफ 30 को शामिल किया गया है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
11. Bepanthen Baby Sun Cream 50+:
यह बेबी सनस्क्रीन लोशन खासतौर पर बच्चे की सॉफ्ट स्किन का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है। यह सेंसटिव स्किन के लिए एक बढ़िया सनस्क्रीन है, जिससे स्किन पर रैशेज या जलन जैसी कोई समस्या नहीं होती। एक सौम्य प्रोडक्ट होने के साथ-साथ यह पैराबेन, सुगंध और रंग से हीन सनस्क्रीन लोशन है जो बेबी के लिए काफी अच्छा सुरक्षित सनस्क्रीन लोशन है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इसे 6 महीने या उससे बड़े बच्चे के लिए प्रयोग में लाया जाये तो इसका अच्छा असर होगा।
✔ यह वाटर रेसिस्टेंट के गुण रखता है।
✔ इसमें एसपीएफ 50+ मौजूद है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
12. BANANA BOAT Sunscreen SPF 50-0.5 Pounds spray:
बनाना बोट अल्ट्रामिस्ट क्लियर किड्स सनस्क्रीन की मार्केट में एक अच्छा खासा मुकाम है। सूर्य की हानिकारक किरणों से बच्चे की त्वचा सुरक्षित रहे। इसके लिए इसमें एसपीएफ 50+ को शामिल किया गया है। बेबी की सॉफ्ट स्किन का ध्यान रखने के लिए यह एक अच्छा सनस्क्रीन लोशन साबित हो सकता है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इस लोशन को त्वचा में लगाने पर यह जल्दी अवशोषित हो जाती है। लगाने के बाद यह अपने आप ही स्किन पर स्प्रेड हो जाती है। इसे स्किन पर लगाने के बाद बहुत ज्यादा रगड़ने की जरूरत नहीं होती है।
✔ यह लोशन वाटर रेसिस्टेंट वाले गुण के साथ मौजूद है जो स्प्रे के फॉर्म में आता है, जिससे यह त्वचा पर आसानी से लग जाती है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
13. Mother Sparsh Natural Baby Sunscreen Lotion:
बच्चे की त्वचा बहुत कोमल होती है। इसको तेज धूप के दुषप्रभाव से इसकी रक्षा के लिए एसपीएफ 30+ से युक्त सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग बिना किसी संदेह के कर सकते है। यह बच्चो के लिए बढ़िया बेबी सनस्क्रीन लोशन है। यह त्वचा को एलर्जी से मुक्त रखता है।
यह सनस्क्रीन और ज्यादा असरदार व प्रभावी बने इसके लिए इनमे जिंक ऑक्साइड और कोको बटर तथा एलोवेरा के साथ साथ विटामिन E को भी सम्मिलित किया गया है। यह सनस्क्रीन लोशन गर्मी में हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने को दो तीन घंटे तक झेल सकता है। क्योंकि यह सनस्क्रीन लोशन वाटर रेसिस्टेंट है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह लोशन सामान्य और संवेदनशील त्वचा दोनों के के लिए ही बहुत कारगर है।
✔ कंपनी कहती है की इस बेबी सनस्क्रीन लोशन में 95% तक प्लांट बेस्ड सामग्री मिली हुई है।
✔ इसके प्रयोग से त्वचा में मॉइश्चराइजेशन बनी रहती है। इसकी एक खास गुणवत्ता यह भी है, की यह लगाने के बाद चिपचिपाहट नहीं पैदा करती है।
✔ यह हानिकारक केमिकल से मुक्त होती है तथा एक ऑर्गेनिक सर्टिफाइड प्रोडक्ट भी है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
14. Mom & World Mineral-Based Baby Sunscreen Lotion:
एसपीएफ 50 पीए +++ युक्त यह सनस्क्रीन लोशन जिंक और टाइटेनियम डाइऑक्साइड युक्त है। सनस्क्रीन बच्चो की सॉफ्ट स्किन पर एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करती है। और सूर्य की हानिकारक किरणों से इसकी रक्षा करती है। इसके साथ साथ इसमें विटामिन C, विटामिन E और विटामिन B3 सम्मिलित है। जिसका मुख्य कार्य बेबी की स्किन को हेल्दी और मॉइश्चराइज रखना है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह एक पैराबेन, सल्फेट और मिनरल ऑयल से मुक्त प्रोडक्ट है जिसमे नेचुरल आयल मौजूद होता है।
✔ गुणवत्ता में यह नॉन-एलर्जेनिक है, इस कारण जब बच्च्चे की त्वचा पर इसे लगाते है तो बच्चे की त्वचा जलन जैसी समस्या से मुक्त रहेगी।
✔ यह टेक्सचर में चिपचिपी नहीं होती इसका प्रयोग टैन और सनबर्न की समस्या से बचने के लिए भी किया जा सकता है।
✔ इसकी पैकेजिंग पंप में होती है, इस कारण इसका उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
15. Chicco 75ml Sun Cream :
चिको ब्रांड अपने बच्चों के प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। इस प्रोडक्ट के बारे में कंपनी बताती है कि इसे विशेष तौर पर बच्चों की त्वचा के लिए तैयार किया गया है। जिसे हर दिन प्रयोग कर सकते है। यह एक बढ़िया बेबी सनस्क्रीन क्रीम है। जो कृत्रिम खुशबू, अल्कोहल और डाई रहित है।
यह असरदार और प्रभावी हो इसके लिए विटामिन-E का प्रयोग किया गया है, जिससे त्वचा मॉइश्चराइज रहती है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ यह हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) प्रोडक्ट होता है।
✔ इस लोशन को संवेदनशील और नाजुक त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है। यह प्रोडक्ट माइक्रोबायोलॉजिकली तथा स्किन रोग विशेषज्ञो द्वारा टेस्टेड है।
✔ यह लोशन त्वचा के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती है।
✔ इसमें एसपीएफ 50 + के गुण मौजूद है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
16. California Baby SPF 30+:
कैलिफोर्निया बेबी एसपीएफ 30+ फ्रेग्रेन्स फ्री सनस्क्रीन भी एक अच्छा प्रोडक्ट है। इस बेबी सनस्क्रीन लोशन को विशेष करके बेबी की मुलायम स्किन के लिए बनाया गया है। यह लोशन यूवीए और यूवीबी से सुरक्षा के साथ मार्केट में उपलब्ध है। यह लोशन बिना किसी कृत्रिम सुगंध के है और इसे एलर्जी टेस्टेड प्रोडक्ट भी माना जाता है, इसका प्रभाव त्वचा पर इस तरह पड़ता है कि इसे त्वचा सुरक्षा कवच के रूप में जाना जाता है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इस लोशन में मिनिरल्स होते है और इससे कपड़ो पर दाग लगने की कोई सम्भावना नहीं होती है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
17. Biotique Aloe Vera Baby Sun Block SPF 20 UVA UVB Sunscreen:
अपने हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध बायोटिक एक फेमस ब्रांड है। इसी ब्रांड ने जो सनस्क्रीन लोशन बच्चो के लिए तैयार किया है। यह विकल्प के रूप में एक विश्वसनीय लोशन साबित हो सकता है। धुप के दुष्प्रभाव से बेबी की त्वचा सुरक्षित रहे। इसके लिए इसे एसपीएफ 20 से युक्त रखा गया है।
कंपनी ने इस लोशन को खास तौर पर बेबी की सेंसटिव स्किन ध्यान में रखकर बनाया है। इस लोशन में प्राकृतिक सामग्रियों जैसे एलोवेरा और सूरजमुखी भी शामिल किया गया है। जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
PROS (इसके कुछ खास गुण निम्न है )
✔ इसे 6 महीने से या उससे बड़े बच्चों की त्वचा पर लगाने से अधिक फायदा होगा।
✔ इस लोशन से त्वचा को मॉइश्चराइजेशन मिलता है और बच्चो की स्किन हाइड्रेट भी रहती है।
✔ इसको लगाने से बेबी को किसी तरह की एलर्जी का कोई खतरा नहीं रहता।
✔ यह एक किफायती तथा बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड प्रोडक्ट है। जो मार्केट में या ऑनलाइन बड़ी आसानी से मिल जाता है।
CONS (इसके कुछ खास अवगुण निम्न है)
बेबी सनस्क्रीन लोशन खरीदने से पहले आपको हम एक जरूरी टिप्स देना चाहेंगे :
बेबी की स्किन पर कोई भी लोशन या क्रीम लगानी है, तो लगाने से पूर्व पैच टेस्ट करना जरुरी होता है। बाहर जाने से 30 मिनट पहले ही बच्चे को सनस्क्रीन लगा दे। जिससे क्रीम या लोशन अच्छी तरह से त्वचा पर अपना असर छोड़ दे।
अब बारी है यह जानने की कि:
बेबी सनस्क्रीन लोशन खरीदते समय क्या और किन बातो पर ध्यान देना चाहिए :
- प्रोडक्ट लेते समय यह ध्यान रखे की लोशन एसपीएफ युक्त Best Sunscreen Lotion ही हो। अगर आपकी सनस्क्रीन लोशन में एसपीएफ 30 या उससे अधिक है, तो बढ़िया होगा, क्योंकि यह सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की सुरक्षा करने में असरदार होगा।
- ऐसा प्रोडक्ट लेना चाहिए, जो यूवीए और यूवीबी दोनों से स्किन को बचा सके तथा जिसमे वाटर रेसिस्टेंट के गुण मौजूद हो।
- पाबा (PABA), पैराबेन और दुसरे खतरनाक केमिकल से युक्त सनस्क्रीन लोशन को चुनना स्किन के लिए अच्छा साबित नहीं होगा। ये रासायनिक एलर्जी की वजह हो सकते हैं।
- संवेदनशील स्किन वाले बेबी के लिए टाइटेनियम डाइऑक्साइड (Titanium Dioxide – एक प्रकार का केमिकल फॉर्मूला) से युक्त सनस्क्रीन लोशन ही लेने का प्रयास करे।
- Best Sunscreen Lotion लेते समय बेबी की उम्र का ध्यान रखना आवश्यक होता है।
- बच्चे के लिए Best Sunscreen Lotion लेते समय उसकी एक्सपायरी डेट को चेक करना आवश्यक होता है।
निष्कर्ष (Best Sunscreen Lotion For Babies In India):
- Novalou Infants and Baby Mineral Based Sun Screen
- SebaMed Baby SPF 50
- Neutrogena Ultrasheer Sunscreen
(FAQ’S) बच्चों के लिए सनस्क्रीन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
क्या मै अपने शिशु के सिर पर भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हूँ ?
मै कैसे अपने शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ सनस्क्रीन का चुनाव करुँ ?
- उत्पाद लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि लोशन एसपीएफ वाला सनस्क्रीन हो। अगर आपके सनस्क्रीन लोशन का एसपीएफ 30 या उससे अधिक है, तो यह बहुत अच्छा होगा, क्योंकि यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में कारगर होगा।
- ऐसा उत्पाद लेना चाहिए जो त्वचा को यूवीए और यूवीबी दोनों से बचा सके और जिसमें पानी प्रतिरोधी के गुण हों।
- PABA, parabens और अन्य खतरनाक केमिकल युक्त सनस्क्रीन लोशन चुनना त्वचा के लिए अच्छा साबित नहीं होगा। ये रसायन एलर्जी का कारण हो सकते हैं।
- संवेदनशील त्वचा वाले बच्चों के लिए, टाइटेनियम डाइऑक्साइड युक्त सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करने का प्रयास करें – एक प्रकार का रासायनिक सूत्र।
- सनस्क्रीन लोशन लेते समय बच्चे की उम्र का ध्यान रखना जरूरी है।
- बच्चे के लिए सनस्क्रीन लोशन लेते समय एक्सपायरी डेट की जांच करना जरूरी है।
- तेज सुगंध वाले लोशन या क्रीम न खरीदें। यह विशेष रूप से संवेदनशील त्वचा या एक्जिमा वाले बच्चों पर लागू होता है।
शिशु के लिए सनस्क्रीन खरीदते समय किन सामग्रियों से बचना चाहिए?
क्या मैं सनस्क्रीन का उपयोग करने से पहले अपने बच्चे की त्वचा को साफ कर सकती हूँ?
क्या मैं अपने बच्चे को रोज़ाना सनस्क्रीन लगा सकती हूँ?
क्या एसपीएफ 30 वाले बच्चे के लिए सनस्क्रीन पर्याप्त है?