Is Aloe Vera Juice Harmful For Breastfeeding Women
घृतकुमारी (Aloe vera) का जूस स्तनपान कराने वाली माँ के लिए हानिकारक है या नही?
क्या स्तनपान के दौरान एलोवेरा जूस पीना सुरक्षित है (Is Aloe Vera Juice Harmful For Breastfeeding Women)?
Is Aloe Vera Juice Harmful For Breastfeeding Women: बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पांडुरंग सावंत का कहना है, एक स्तनपान कराने वाली माँ के लिए ऐलोवेरा के जूस का सेवन करना सुरक्षित है। डॉ. पांडुरंग यह भी कहते है, कि स्तनपान कराने वाली माँ कुछ भी खा सकती है, मगर अत्यधिक मसालेदार और अत्यधिक मीठे खाद्य पदार्थों को छोड़कर।
आप ठीक से संतुलित मात्रा में की किसी भी आहार को ग्रहण कर सकते है। स्तनपान कराने वाली माँ को एक सामान्य दिन की तुलना में 550 किलो कैलोरी अधिक लेनी चाहिए। स्तनपान कराने वाली माँ को सभी प्रकार के मौसमी फल, सभी प्रकार के हरी सब्जियां और खाद्य पदार्थ का भी सेवन करना चाहिए। आपको पेय पदार्थ का भी सेवन करना चाहिए, जैसे कि खूब पानी पीये, फलों का जूस जिसमें आप ऐलो वेरा जूस भी एक सामान मात्रा मे सेवन कर सकते है।
क्या एक स्तनपान कराने वाली माँ सुबह खाली पेट में पतंजलि एलोवेरा जूस पी सकती है?
- ऐलोवेरा जूस एक गुणकारी स्वास्थ्यवर्धक जूस है जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते है। खास कर जब आप ऐलोवेरा को जब आंवला, तुलसी और गिलोय का रस के रस के साथ पीया जाये।
- विशेषज्ञ डॉ. नेहा सूर्यवंशी (डायटिशियन / न्यूट्रिशनिस्ट) के अनुसार स्तनपान कराने वाली माँ को नवजात शिशु को जन्म देने के तुरंत बाद थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। बिना डॉक्टर के दिए डायट चार्ट के आपको शुरूआती दिनों में कुछ भी खाने से परहेज करनी चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली माँ को बिना किसी जानकारी के कुछ भी खाने पीने के पेय को नही ग्रहण करना चाहिए, चाहे वो ऐलोवेरा जूस क्यो ना हो। डॉ. सुश्री अंजलि कनफड़े कहती है कि यदि आप कुछ प्राकृतिक लेना ही चाहते है तो आप किसी डायटिशियन / न्यूट्रिशनिस्ट से विचार विमर्श जरूर करे।
- डायटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट विशेषज्ञ सुश्री गीतांजलि कहती है, स्तनपान कराने वाली माँ को किसी भी पैकेज्ड / कैन्ड / प्रोसेस्ड फूड का सेवन ना करने की सलाह देती है। ऐलोवेरा जूस जैसे उत्पादों को भी परिरक्षकों के बिना नहीं बनाया जा सकता है। तथा बाजार से कोई भी खरीदा हुआ ऐलोवेरा जूस पैकेज्ड / कैन्ड / प्रोसेस्ड फूड के उत्पाद है।